उत्तराखंड के इस विद्यालय में सीनियर के उत्पीड़न से परेशान छात्रों ने स्कूल छोड़ा

स्कूल छोड़ने वाले छात्रों में टॉपर भी शामिल 

सीनियर के उत्पीड़न से परेशान छात्रों ने स्कूल छोड़ा 

उत्तराखंड के राजीव नवोदय विद्यालय से एक विस्मयकारी सूचना मिल रही है कि यहाँ पर पढ़ने वाले तीन छात्र स्कूल छोड़कर चले गए है ये तीन छात्र निर्धन परिवारों से सम्बन्ध रखते है इन तीन छात्रों में एक छात्र भी शामिल है कहा जा रहा है कि स्कूल छोड़कर जाने वाले छात्रों में एक स्कूल का टॉपर छात्र भी है , इनका आरोप है कि राजीव नवोदय विद्यालय गंगोलीघाट में इनके साथ पढ़ाई करने वाले कक्षा 12 के एक सीनियर छात्र ने उनका उत्पीड़न किया है इसलिए ये तीनों छात्रों जो गणाईगंगोली में ही रहते है स्कूल छोड़कर घर बैठ गए है और अब वापस स्कूल आने के लिए भी तैयार नहीं है , इस बात के फैलते ही स्कूल प्रशासन ने अपने प्रयास तेज कर दिए थे लेकिन फिर भी छात्र स्कूल आने को ही तैयार नहीं है | 

गणाई गंगोली निवासी तीन छात्र जिनमे एक छात्र कक्षा 8 में पढ़ता है एक छात्रा कक्षा 9 में पढ़ती है और तीसरा छात्र कक्षा 10 में पढ़ता है इनका आरोप है कि कक्षा 12 का एक सीनियर छात्र रात में उनसे बाज़ार से बीड़ी और सिगरेट मंगवाता है ये तीन छात्र अत्यंत निर्धन परिवार से है , मामले के उजागर होते ही स्कूल प्रशासन ने उत्पीड़न करने वाले छात्र के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसके अभिभावक को तीन दिन में TC ले जाने का नोटिस दिया है अगर तीन दिनों में उसके अभिभावक नहीं आते है तो डाक के द्वारा उसकी TC उसके घर भिजवा दी जाएगी , इससे पूर्व भी इस छात्र को उसकी गलत हरकतों के चलते उसे अस्थाई रूप से स्कूल से निष्कासित किया जा चुका है लेकिन उसके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ |  


YOU MAY ALSO LIKE IT-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में