संदेश

नवंबर 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

NCERT- कक्षा 6 से 12 तक नया परिवर्तित पाठ्यक्रम अगले सत्र से

चित्र
प्रोफेसर मिचेल डेनिनो की अध्यक्षता में समिति गठित  पाठ्यक्रम में होगा बड़ा बदलाव  NCERT  अपने पाठ्यक्रम को  अधिक  प्रभावी और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए अनेक स्तरों पर काम कर रही है इससे पहले भी 1975 ,1988 ,2000 और वर्ष 2005 में  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने अपने पाठ्यक्रम में बड़े परिवर्तन कर अपने पाठ्यक्रम को अधिक व्यवस्थित , रोजगारपरक ,भविष्यदृष्टा और प्रासंगिक बनाने की कोशिश की है | अब पुनः NCERT ने अपने सिलेबस को बदला है  यहाँ तक की पहले से बनी पाठ्यक्रम सामग्री को भी जो पूर्व NCF के अनुरूप है उसको भी अंतिम रूप दिया जा रहा है |  NEP 2020 के लागू होने के बाद NCERT की किताबों और पाठ्यक्रम में व्यापक परिवर्तन देखा जा रहा है NCERT अब NEP 2020 के अनुरूप अपने पाठ्यक्रम में भी बदलाव कर रही है इसी क्रम में अब राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (NCERT) कक्षा 6 से 12 तक के सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम में बड़ा परिवर्तन करने जा रही है | NSTC में विभिन्न विषयों के लिए 11 से अधिक  पाठ्यचर्या क्षेत्र समूह बनाये गए है |   जुलाई 2023 में 19 सदस्यी NSTC को कक्षा 6 से

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा और परीक्षा परिणाम पर आया नया अपडेट

चित्र
30 अप्रैल 2024 को आएगा उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम  उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा पर आया नया अपडेट    उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड बोर्ड की  कक्षा 10 और 12 की  परीक्षा और परीक्षा परिणाम पर आज एक नया अपडेट दिया है यदि आप उत्तराखण्ड बोर्ड के छात्र या इनसे सम्बन्ध रखते है तो इसे जरूर पढ़े ,उत्तराखण्ड शासन ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को हर हालत में समय से परीक्षा शुरू कराने और 30 अप्रैल 2024 तक परीक्षा के परिणाम घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है इसी के आलोक में जल्दी ही उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल परीक्षा सम्बन्धी तैयारियों को शुरू करने जा रही है |  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद कक्षा 10 और 12 की उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू करा सकता है इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जल्दी ही घोषित किया जायेगा और इन   कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2024 तक घोषित कर दिया जायेगा क्योंकि इन परीक्षाओं के देरी से संपन्न होने के कारण माध्यमिक शिक्षा का नया सत्र भी देर से शुरू होता ह

सीबीएसई परीक्षा कक्षा 10 के लिए अंग्रेजी विषय की मार्किंग स्कीम को समझे

चित्र
अंग्रेजी विषय की मार्किंग स्कीम को समझे और अच्छे अंक पायें  कक्षा 10 के लिए अंग्रेजी विषय की मार्किंग स्कीम  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी विषयों के लिए अभ्यास हेतु प्रश्न पत्रों को जारी कर दिया है इन सभी की मार्किंग स्कीम को समझना सबसे जरुरी हो जाता है क्योंकि मार्किंग पैटर्न को समझकर आप परीक्षा में अच्छे पर्पट कर सकते है,  इन बदले पेपर पैटर्न के सैंपल पेपर प्राप्त करने के लिए वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर होमपेज पर Question Bank  विकल्प पर क्लिक करें और यहाँ से Additional practice Questions पर जाएँ यहाँ आपको   Additional practice Questions पेपर दिखाई दे जायेंगे ,आप  इन्हे अपने विषयों के आधार पर पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है और अभ्यास कर सकते है , और अधिक  जानकारी छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट से भी ले सकते है |  कक्षा 10 के अंग्रेजी विषय में तीन सेक्शन के लिए मिलेंगे तीन घण्टे- यदि आप  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अंग्रेजी के सैंपल पेपर को देखें तो ये तीन घंटे का  पेपर  होगा, इसमें पूर्णांक 80 अंक का होगा और इसके सभी प्रश्नो को तीन सेक्शन

कुत्ते के काटने पर अब आपको सरकार देगी प्रति दांत के हिसाब से मुवावजा

चित्र
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया अहम् निर्णय सरकार देगी प्रति दांत के हिसाब से मुवावजा  पिछले दिनों वाघ बकरी चाय कंपनी के सीईओ अपने आवास के बाहर निकले तो गली में बैठे आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया था जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी, उन्ही दिनों पार्क में खेलते एक बच्चें को कुत्ते ने नौच खाया था जिसमे उसकी भी मृत्यु हो गयी थी ,कुछ वर्षो में ऐसी काफी बढ़ी है जिनमे आवारा कुत्तों ने लोगों पर हमला कर उन्हें हानि पहुंचाई है | अब इन्ही सब घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की मानते हुए माननीय हाई कोर्ट पंजाब हरियाणा ने इन घटनाओं में पीड़ित को हर्जाना देने का आदेश सरकार को दिया है |  माननीय हाई कोर्ट ने कहा कि आवारा पशुओं के हमले से जुड़ी घटनाओं में मुआवजें के लिए एक समिति बनायीं जाये जिस समिति में डिप्टी कमिश्नर, ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी और SDA रैंक के अधिकारीयों को शामिल किया जाये ,ये समिति तय करें की आवारा पशुओं के हमलों से पीड़ित मामलों में पीड़ित को कितना मुआवजा मिलना चाहिए | आवारा पशुओं मे गाय,सांड,नीलगाय,कुत्ते भैस, गधे और अन्य जानवर भी शामिल होंगे |    माननीय हाई कोर्ट प

भारत के मुख्य पर्वत शिखर और उच्चावच

चित्र
भारत के मुख्य पर्वत शिखर और उच्चावच की लोकेशन भारत के मुख्य पर्वत शिखर  इस मानचित्र में आप मुख्य पर्वत चोटियों के साथ साथ नदियों और खाड़ियों को भी दर्शाया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है आप आगामी परीक्षा के लिए एक मानचित्र बनाकर उसमे इन सभी बिंदुओं को अपने अपने मानचित्र में उतारकर अध्ययन करें  |  इस मानचित्र में आप मुख्य पर्वत चोटियों के साथ साथ पठार प्रदेश को भी दर्शाया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है अतः इनके पूर्ण अध्ययन से परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते है  |  YOU MAY ALSO LIKE IT- क्या है ग्रीन दीवाली ग्रीन पटाखे, कैसे अलग है ये आम पटाखों से  SEA  PORT -भारत के प्रमुख बंदरगाह   भारत की प्रमुख झीलें  उल्का पिंड और ब्लैक होल में क्या अंतर है  PROJECT WORK- विराट हिमालय पर्वत - भारत की दृष्टि से महत्त्व    

GATE EXAM 2024- आवेदन पत्र में सुधार हेतु इस तारीख से खुलेगी करेक्शन विंडो

चित्र
आवेदन पत्र में सुधार हेतु जारी हुई तिथि  ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग  GATE EXAM 2024 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के आवेदन पत्र भरे जा चुके है जिन अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार करना है उनके लिए भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरु ने सुधार करने के लिए संशोधित तिथियां जारी कर दी है इसके लिए आपको IISc गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाना होगा और उपलब्ध निर्देशों के अनुसार संशोधन किया जा सकेगा लेकिन इसके लिए आपको कुछ निर्धारित शुल्क भी देना होगा |  इस तारीख से खुलेगी करेक्शन विंडो  GATE EXAM 2024 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के आधिकारिक अकाउंट के अनुसार  GATE EXAM 2024 के आवेदन पत्र में संशोधन के लिए आवेदन पोर्टल 18 नवंबर से 24 नवंबर 2023 तक निर्धारित शुल्क के साथ अभ्यर्थियों के लिए संशोधन के लिए खुला रहेगा | अपने आवेदन में किसी भी परिवर्तन के लिए अभ्यर्थी को 500 का शुल्क का भुगतान करना होगा, ये परीक्षा 3,4,10,और 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जानी है जिसके लिए प्रवेश पत्र 3 जनवरी 2024 को जारी किये जायेंगे और आंसर शीट 2

क्या है ग्रीन दीवाली ग्रीन पटाखे, कैसे अलग है ये आम पटाखों से

चित्र
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर रहा है ग्रीन दीवाली की अपील  ग्रीन दीवाली ग्रीन पटाखे पिछले दिनों भारत की एक बड़ी यूनिवर्सिटी ने प्रदूषण के कारण कुछ दिनों के दिए अपने कैंपस बंद कर दिए है इसी प्रकार से दिल्ली में स्कूलों को भी  प्रदूषण के कारण कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ा और इसका प्रभाव ये हुआ की ये लोग अपने परिवारों के साथ गैस चैम्बर बन चुके इन शहरों से दूर पहाड़ों पर दीपावली का पर्व मनाने के दौड़ें जिसके कारण अब पहाड़ों पर भी  प्रदूषण के बढ़ने का डर  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तराखंड को सता रहा है इसलिए  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी ने लोगों से ग्रीन दीवाली मनाने की अपील की है जिससे पहाड़ों के पर्यावरण को सहेजा जा सकें बचाया जा सकें |  ग्रीन पटाखे से होगी ग्रीन दीवाली, ग्रीन पटाखों में स्पार्कल्स ,फ्लावर पॉट्स ,और पेंसिल्स जैसे छोटे पटाखों का उपयोग किया जाता है इनको बनाने में कम कच्चा माल लगता है इसलिए ये कम  प्रदूषण  भी करते है ग्रीन पटाखों को बनाने में पार्टिकुलेट मैटर यानि PM का विशेष ध्यान रखा जाता है ये पटाखें ज्यादा धुआँ और प्रदूषण भी नहीं करते है इनके धमाके का शोर भी साधारण पटाखों से