NCERT- कक्षा 6 से 12 तक नया परिवर्तित पाठ्यक्रम अगले सत्र से

प्रोफेसर मिचेल डेनिनो की अध्यक्षता में समिति गठित पाठ्यक्रम में होगा बड़ा बदलाव NCERT अपने पाठ्यक्रम को अधिक प्रभावी और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए अनेक स्तरों पर काम कर रही है इससे पहले भी 1975 ,1988 ,2000 और वर्ष 2005 में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने अपने पाठ्यक्रम में बड़े परिवर्तन कर अपने पाठ्यक्रम को अधिक व्यवस्थित , रोजगारपरक ,भविष्यदृष्टा और प्रासंगिक बनाने की कोशिश की है | अब पुनः NCERT ने अपने सिलेबस को बदला है यहाँ तक की पहले से बनी पाठ्यक्रम सामग्री को भी जो पूर्व NCF के अनुरूप है उसको भी अंतिम रूप दिया जा रहा है | NEP 2020 के लागू होने के बाद NCERT की किताबों और पाठ्यक्रम में व्यापक परिवर्तन देखा जा रहा है NCERT अब NEP 2020 के अनुरूप अपने पाठ्यक्रम में भी बदलाव कर रही है इसी क्रम में अब राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (NCERT) कक्षा 6 से 12 तक के सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम में बड़ा परिवर्तन करने जा रही है | NSTC में विभिन्न विषयों के लिए 11 से अधिक पाठ्यचर्या क्षेत्र समूह बनाये गए है |...