संदेश

जून 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

सहायक अध्यापक एलटी शिक्षकों के मंडल/संवर्ग परिवर्तन प्रक्रिया SOP

चित्र
सहायक अध्यापक एलटी शिक्षकों के मंडल/संवर्ग परिवर्तन हेतु अपनाई प्रक्रिया के संबंध में निर्देश  पेज 01  पेज 02  पेज 03                                                                                                           पेज 04                                                                                                                 पेज 05  YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद 

आप परीक्षा की तैयारी करते रहे और उन्होंने पूरा रिजल्ट ही बदल दिया

चित्र
अब सीबीआई जाँच की मांग, सुप्रीम कोर्ट में भी होगी NTA के विरुद्ध अपील  नीट परीक्षा के परिणाम पर आक्रोश जारी  नेशनल   टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट UG) का परिणाम जारी कर दिया है ऐसे सभी अभ्यर्थी जो नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट UG) की परीक्षा में शामिल हुए है वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  परिणाम जाँच  सकते है NTA की आधिकारिक वेब साइट exam.nta.ac.in/NEET/ है |  NTA द्वारा 04 जून को नीट का परीक्षा परिणाम जारी किया तो इस रिजल्ट ने नीट का इतिहास ही बदल दिया , 67 अभ्यर्थियों ने 720 में से 720 अंक हासिल किये निश्चित रूप से ये परिणाम अभूतपूर्व थे करीब तेरह लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की |  पहले ये परिणाम 14 जून को आने थे लेकिन NTA ने जल्दबाज़ी दिखाते हुए 04 जून को ही परिणाम जारी कर दिए , इन परिणामों पर आपत्ति जताते हुए जयपुर रेसिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इन परिणामों की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की है , मामले पर सफाई देते हुए NTA ने कहा कि जब परीक्षा हाल में किसी कारण से छात्रों की परीक्षा समय से शुरू नहीं पाती है जबकि इसमें छात्रों के

स्थानांतरण/पदस्थापना/पदोन्नति पर व्यवधान अवकाश के सम्बन्ध में शासनादेश

चित्र
स्थानांतरण/पदस्थापना/पदोन्नति पर व्यवधान अवकाश के सम्बन्ध में  हिममेधा ऑनलाइन  YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद 

उत्तराखण्ड में शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति कोषागार से लिंक करने के संबंध में

चित्र
शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति कोषागार से लिंक करने के संबंध में  हिममेधा ऑनलाइन  YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद   

समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण की तिथि के विस्तारण के सम्बन्ध में

चित्र
समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण की तिथि के विस्तारण के सम्बन्ध में  हिममेधा ऑनलाइन  YOU MAY ALSO LIKE IT- उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित की परीक्षा परिणाम की तिथि  छात्रों के शैक्षिक स्तर के कम होने पर खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ मुक्तेश्वर नैनीताल ने की कार्यवाही  इस प्रदेश में स्कालरशिप के लिए सामान्य ,OBC के आवेदन करने की समय सीमा SC , ST से अलग क्यों  ? छात्रों के शैक्षिक स्तर के कम होने पर खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ मुक्तेश्वर नैनीताल ने की कार्यवाही  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि बिना टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षकों  का न किया जाये प्रमोशन 

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों के पोर्टल डाटा अपडेट के सम्बन्ध में

चित्र
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों के पोर्टल डाटा अपडेट के सम्बन्ध में  डाटा पोर्टल अपडेट के सम्बन्ध में  उत्तराखंड  विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर उत्तराखण्ड के सचिव श्री वीपी सेमल्टी ने कहा है कि अगर विद्यालय स्तर से उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 के संस्थागत छात्रों का ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया गया तो तो वह छात्र 2025-2026 की बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे ऐसी स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्कूल के प्रधानचार्य का होगा ,उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण को लेकर उत्तराखंड राज्य के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारीयों को भी निर्देश जारी किये है |  श्री सेमल्टी ने कहा कि 2023-2024 में कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों का विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है जिसमे अनेक छात्रों की प्रविष्ठियां की जब जाँच की गयी तो कुछ स्थानों पर छात्र और छात्राओं के नाम, माता के नाम ,पिता के नाम , जन्मतिथि , विषय , जाति, दिव्यांगता और परीक्षा के माध्यम में गलत जानकारी प्रतीत हो रही है जो एक बड़ी गलती है इस ऑनलाइन पंजीकृत डाटा का उपयोग कक्षा 10 और 12 की 2025 बोर्ड परीक्षाओं में किया ज

क्या विदेशी ताकतों ने चुनाव में मोदी को रोकने की कोशिश की- ट्विटर पर छिड़ी बहस

चित्र
डिसइन्फो लैब की रिपोर्ट के थ्रेड्स ने मचाई खलबली  डिसइंफ़ो रिपोर्ट  मोदी की चुनावी जीत से पहले एग्जिट पोल के बाद यूरोपीय देश खासकर पश्चिमी मीडिया काफी नेगेटिव बाते प्रकाशित कर रहे थे ऐसे आधार बनाने के प्रयास हो रहे थे जिनसे सरकार के विरुद्ध वातावरण बन सकें , इंटरनेट पर ऐसे नरेटिव की बाढ़ आ गई थी , अब चुनाव नतीजों के बाद कुछ ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि इस चुनाव को विदेशी ताकतों ने प्रभावित करने की कोशिश की है क्योंकि वे नहीं चाहते है कि भारत में एक मजबूत प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार नरेंद्र मोदी सत्ता में आये |  X  प्लेटफॉर्म पर एक यूजर अभिजीत मजूमदार के एक पोस्ट के बाद हंगामा मचा हुआ है इस पोस्ट में मजूमदार ने लिखा कि इस लोकसभा चुनाव में सोशल मिडिया , हेनरी लुइस फाउंडेशन , सोरोस  , यूएस डीप डिपार्टमेंट,  क्रिस्टोफ जैफरलॉट, एंड्रू त्रुस्की और ग्लोबल फंडिंग जैसी ताकतों ने मोदी की जीत को रोकने की कोशिश की है अपने इस दावे के साथ मजूमदार ने डिसइंफ़ो लैब के ट्विटर हैंडल से किये गए कई पोस्ट के थ्रेड्स भी शेयर किये है | डिसइंफ़ो लैब ने एक पूरी रिपोर्ट बनाई है इस पर जिसका शीर्षक है एक्सोजड़-मिलि

स्थानांतरण/पदोन्नति हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र से सम्बंधित आदेश

चित्र
स्थानांतरण/पदोन्नति हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र से सम्बंधित आदेश  हिममेधा ऑनलाइन  YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद   

प्रभारी प्रधानाचार्यों को आहरण वितरण अधिकारी बनाये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
राजकीय शिक्षक संघ की कोशिशें रंग लायी  हिममेधा ऑनलाइन  YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद   

उत्तराखंड सहकारी बैंक रिक्रूटमेंट 2024 की परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित

चित्र
उत्तराखंड सहकारी बैंकों के 164 पदों के लिए परीक्षा परिणाम घोषित  उत्तराखंड सहकारी बैंक रिक्रूटमेंट 2024 उत्तराखण्ड    सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड (UCIS) ने उत्तराखंड के सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर कुल 233 पदों पर नियमानुसार योग्यता धारक न्यूतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थियों से 30 अप्रैल 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये थे  |  उत्तराखण्ड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड (UCIS) ने उत्तराखंड के सहकारी बैंकों के इन पदों पर क्लर्क कम कैशियर ,जूनियर ब्रांच मैनेजर , सीनियर ब्रांच मैनेजर , अस्सिस्टेंट ब्रांच मैनेजर और मैनेजर के पदों के लिए विज्ञापन ज्ञापित किया है | नियमानुसार योग्यता रखने वाले पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों से 01 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 के मध्य आवेदन आमंत्रित किये थे  इन परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र उत्तराखंड में देहरादून ,हल्द्वानी और रूड़की के अतिरिक्त उत्तराखंड से बाहर नई दिल्ली ,लखनऊ और मेरठ में भी बनाया गए थे | इन सभी पदों के लिए 21 जून से 23 जून के बीच परीक्षा हुई थी ,  इन 233 पदों के लिए परीक्षा की जिम्मेदारी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) को दी

अब कर सकते है एक से अधिक बार स्नातक वो भी रेगुलर मोड में

चित्र
चौ0 चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने दी आदेश को हरी झण्डी  चौ० चरण सिंह विवि आज तक ये नियम था कि कोई छात्र एक बार स्नातक डिग्री रेगुलर मोड में करने के बाद दोबारा रेगुलर मोड से स्नातक नहीं कर सकता था यानि यदि किसी छात्र ने रेगुलर मोड से B.A. किया है तो वह  अर्ह होते हुए भी  रेगुलर मोड से दोबारा B.Sc. या B.Com. नहीं कर सकता था हालाँकि प्राइवेट छात्र के रूप में आप ये डिग्री दोबारा भी ले सकते थे लेकिन रेगुलर मोड में प्रतिबन्ध था | हाल ही में हुई अकेडमिक काउंसिलिंग की बैठक में चरण सिंह विवि ने इस बाध्यता को समाप्त कर दिया है अब कोई छात्र दोबारा भी  चरण सिंह विवि से  रेगुलर मोड स्नातक की डिग्री ले सकता है |  एकेडमिक काउंसिलिंग की मीटिंग में चरण सिंह विवि ने कहा कि नया कोर्स शुरू करने या डिजाइन करने का अधिकार उसके पास है क्योंकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने उसे ऑटोनोमी दी है ऐसे में जो भी प्राइवेट डिग्री कराई जा रही है वो विवि के अधिकार क्षेत्र में है और न्यायसंगत है |  YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्क

NTA ने जारी किया नीट-यूजी 2024 का परीक्षा परिणाम

चित्र
नीट यूजी का परीक्षा परिणाम घोषित  नीट परीक्षा के परिणाम जारी  नेशनल   टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट UG) का परिणाम जारी कर दिया है ऐसे सभी अभ्यर्थी जो नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट UG) की परीक्षा में शामिल हुए है वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  परिणाम जाँच  सकते है NTA की आधिकारिक वेब साइट exam.nta.ac.in/NEET/ है |  इस लिंक पर जाकर देखें नीट यूजी का परीक्षा परिणाम  जून महीने के आरम्भ में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट UG) की परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है  |  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट UG) की परीक्षा 05 मई को दोपहर 2 बजे से 5.20 तक आयोजित की गई थी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट UG) की इस परीक्षा में देश भर के 24 लाख से भी अधिक अभ्यर्थीयों ने प्रतिभाग किया है इस परीक्षा का आयोजन भारत के 557 शहरों में किया गया था |  YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सर

यूजीसी- नेट की परीक्षा होगी 18 जून 2024 को

चित्र
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) करवाता है इस परीक्षा का आयोजन  यूजीसी- नेट की परीक्षा  डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए निर्धारित अनिवार्य योग्यताओं में से एक UGC-NET , JRF की परीक्षा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से सम्बंधित है इस परीक्षा को नेशनल परीक्षण एजेंसी (NTA) करवाती है | ये परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है एक बार दिसंबर में और दुसरी बार जून के महीने में , इसी क्रम में जून माह की UGC -NET , JRF परीक्षा की तिथि 18 जून को आयोजित की  जाएगी | ये  UGC -NET , JRF परीक्षा  दो पालियों में आयोजित की जाएगी , ओएमआर आधारित ये परीक्षा कुल 83 विषय के लिए आयोजित की जाएगी इसमें पहली पाली में 42 विषयों के लिए होने वाली परीक्षा का समय 9.30 सुबह से 12.30 दोपहर तक तथा दूसरी पाली के लिए 41 विषय की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे तक रहेगा |  इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन पेन पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा इसके लिए नेशनल परीक्षण एजेंसी द्वारा इसी महीने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी की जाएगी जिससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी हासिल कर सक

क्या एक सरकारी कर्मचारी प्रमोशन के अधिकार की मांग कर सकता है- सुप्रीम कोर्ट का फैसला

चित्र
सरकारी नौकरी में प्रमोशन के अधिकार पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला   कर्मचारियों की पदोन्नति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला   भारत के सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी में पदोन्नति के अधिकार के सम्बन्ध में हाल ही में एक बड़ा फैसला दिया है जिसका व्यापक प्रभाव सभी सरकारी कर्मचारियों पर पड सकता है | भारत के मुख्य न्यायधीश माननीय डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में तीन जजों की पीठ ने सरकारी नौकरी में प्रमोशन से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया कि सरकारी नौकरी में पदोन्नति कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है ऐसे में कोई सरकारी कर्मचारी ये अधिकार नहीं जता सकता है कि उसे प्रमोशन दिया जाना चाहिए क्योंकि संविधान में इसके लिए कोई किसी भी प्रकार के क्रीटेरिया का उल्लेख नहीं किया गया है |  सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि केंद्र के मामले में संसद और राज्यों के मामलों में विधानसभा अपने अपने नियम बनाकर उन्हें लागू कर सकते है | मुख्य न्यायधीश ने कहा कि सरकारी कर्मचारी को किस आधार पर प्रमोशन दिया जाये इस संदर्भ में हमारा संविधान बिलकुल साइलेंट है लेकिन फिर भी कार्यपालिका को ये अधिकार है कि ये प्रमोशन

सरकार ने की घोषणा - कर्मचारियों की ग्रेचुटी सीमा हुई अधिकतम 25 लाख

चित्र
कर्मचारियों की ग्रेचुटी सीमा को मिली नई ऊंचाई   कर्मचारियों की ग्रेचुटी सीमा हुई परिवर्तित  केंद्र सरकार ने 30 मई 2024 को एक मेमोरंडम जारी किया है इसके अनुसार सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के केंद्र सरकार के निर्णय के साथ ही ग्रेचुटी की सीमा भी बढ़ गई है सेंट्रल सिविल सर्विसेज पेंशन रूल्स 2021 और सेंट्रल सिविल सर्विसेज रूल्स 2021 में अब सेवानिवृत्ति ग्रेचुटी और डेथ ग्रेचुटी की सीमा बाद गई है |  साधारण शब्दों में कहा जाएँ तो सातवे वेतन आयोग की सिफारिशो के अनुसार जब महंगाई भत्ता 50% के स्तर को छू लेता है तब इसके साथ ही अनेक सारे भत्तों को भी संशोधित कर दिया जाता है इस नियम के तहत महंगाई भत्ते के 50% होते ही सेवानिवृत्ति ग्रेचुटी और डेथ ग्रेचुटी की दर भी संशोधित हो जाती है विदित हो कि केंद्र सरकार ने पिछली बार मार्च 2024 में महंगाई भत्ते में वृद्धि की थी इसी प्रकार से सेवानिवृत्ति ग्रेचुटी और डेथ ग्रेचुटी की सीमा को 25 प्रतिशत बढ़ाकर 20 लाख रूपये से 25 लाख रूपये कर दिया गया है |  क्या होती है ग्रेचुटी  ग्रेचुटी भुगतान अधिनियम 1972 के अनुसार अगर कोई कर्मचारी किसी संघठन में पांच व

प्रिंसिपल ने विभागीय जाँच से परेशान होकर राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

चित्र
मैं मरना चाहता हूँ , अब जीने की इच्छा नहीं - राष्ट्रपति को लिखा पत्र  प्रधानाचार्य और शिक्षिका में विवाद  प्रिंसिपल और शिक्षकों के बीच विवाद होना कोई नयी बात नहीं है अलग अलग हितों को लेकर दोनों के मध्य टकराव होता रहता है जिसमे कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि दोनों शिक्षित वर्ग से विद्वानों की श्रेणी में आते है दोनों समाज को एक नयी दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध भी होते है लेकिन कभी कभी ये विवाद जब हद से बढ़ जाता है तो स्थिति बदतर हो जाती है ऐसी ही एक स्थिति राजस्थान के झुंझुनू जनपद के इस्लामपुर गॉव के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिका के बीच विवाद के बाद बनती दिखाई दे रही है जहाँ पर प्रिंसिपल ने विभागीय जाँच से तंग आकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग तक कर डाली है |  प्रधानाचार्य  प्रधानाचार्य श्री रामकृष्ण महरिया ने बताया कि उसका स्कूल में एक महिला शिक्षिका के साथ छुट्टियों को लेकर विवाद चल रहा है इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमे शिक्षा विभागीय अधिकारीयों को भी आरोपी बना गया है दोनो प्रकरणों की जाँच बीकानेर शिक्षा निदेशालय पिछले दो वर्षो से कर रहा है तथ