संदेश

NCERT ने जारी की चेतावनी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पायरेटेड NCERT पुस्तकों से रहें सावधान , NCERT ने जारी की चेतावनी

चित्र
  NCERT की पायरेटेड पुस्तकों के बारे में यहाँ दे सूचना  स्कूल खुले लेकिन NCERT की किताबें है गायब राष्ट्रीय   शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT ) ने अभी हाल ही में अपनी स्कूली पाठ्यपुस्तकों और अन्य शैक्षिणिक संसाधनों के कॉपीराइट के उल्लघन को लेकर एक चेतावनी जारी की है कि कुछ प्रकाशक उसकी अनुमति के बिना अपने नाम से NCERT की पुस्तकें प्रकाशित कर रहे है जो गैरकानूनी है और ऐसे प्रकाशकों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही राष्ट्रीय  शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद  (NCERT) ने छात्रों से ऐसे प्रकाशकों से दूर रहने को भी कहा है क्योंकि इनमे प्रकाशित सामग्री तथ्यात्मक रूप से गलत और अप्रासंगिक हो सकती है |  राष्ट्रीय  शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद  (NCERT) ने कहा कि ये कॉपी राइट कानून का उल्लंघन भी है  अगर किसी को ऐसे प्रकाशकों के बारे में या ऐसी पुस्तकों के बारे में कोई जानकारी है तो आप तुरंत  राष्ट्रीय  शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद  (NCERT) को इस मेल आई डी pd.ncert@nic.in के माध्यम से सूचना द...