संदेश

गूगल पे के स्थान पर रिंग पे लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में भी अब गूगल पे के स्थान पर रिंग पे

चित्र
अब अंगूठी से कीजिए पेमेन्ट  रिंग पे        कुछ समय पूर्व  यूनाइटेड किंगडम में मैकेलिएर ने एक स्मार्ट अंगूठी लांच की थी जिसे यूपीआई की तरह प्रयोग कर पेमेन्ट किया जा सकता है,ये अंगूठी एक मूल्यवान आभूषण की तरह दिखती है जिसे कस्टमाइज करके किसी भी साइज में परिवर्तित किया जा सकता है ये अंगूठी वास्तव में आपके स्मार्टफोन के पेमेन्ट ऍप से जुडी होती है और ये ऍप आपके बैंक अकाउंट या वीसा कार्ड से जुड़ा होता है ,रिंग पे करने के लिए आपको अपनी अंगूठी को पीओएस यूनिट या स्वाइप मशीन पर स्वाइप करना होता है और ये मशीन आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड के डाटा को मैप कर लेती है और पेमेन्ट सक्सेसफुल हो जाता है |  मैकेलिएर की ये रिंग RFID तकनीक पर काम करती है , कंपनी भारत में अपनी सहायक शाखा ट्रांसकॉर्प के साथ इसे पेश करने की कोशिश कर रही है , यदि कस्टमर से कही ये अंगूठी खो भी जाती है तो एक मिनट के अंदर इसे अपने स्मार्ट फ़ोन या जीमेल की सहायता से डिसएबल किया जा सकता है , इस स्मार्ट रिंग के आने से आपको हर जगह पेमेंट के लिए अपने साथ स्मार्टफोन ले जाने की जरुरत भी नहीं होगी ये एक खूबस...