UGC नेट परीक्षा की परीक्षा की नयी डेट शीट जारी

UGC नेट परीक्षा की परीक्षा की नयी डेट शीट जारी यूजीसी- नेट की परीक्षा डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए निर्धारित अनिवार्य योग्यताओं में से एक UGC-NET , JRF की परीक्षा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से सम्बंधित है इस परीक्षा को नेशनल परीक्षण एजेंसी (NTA) करवाती है | ये परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है एक बार दिसंबर में और दुसरी बार जून के महीने में , इसी क्रम में जून माह की UGC -NET , JRF परीक्षा की तिथि 18 जून को आयोजित की जानी थी | ये UGC -NET , JRF परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जानी थी , ओएमआर आधारित ये परीक्षा कुल 83 विषय के लिए आयोजित कराने की योजना थी इसमें पहली पाली में 42 विषयों के लिए होने वाली परीक्षा का समय 9.30 सुबह से 12.30 दोपहर तक तथा दूसरी पाली के लिए 41 विषय की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे तक था लेकिन पेपर लीक की आशंका के बीच इस परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था | इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन पेन पेपर मोड में आयोजित होना था | लेकिन अब UGC ने इन परीक्षाओं की नयी तिथि की घोषणा कर ...