संदेश

जुलाई 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

UGC नेट परीक्षा की परीक्षा की नयी डेट शीट जारी

चित्र
UGC नेट परीक्षा की परीक्षा की नयी डेट शीट जारी  यूजीसी- नेट की परीक्षा  डिग्री   कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए निर्धारित अनिवार्य योग्यताओं में से एक UGC-NET , JRF की परीक्षा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से सम्बंधित है इस परीक्षा को नेशनल परीक्षण एजेंसी (NTA) करवाती है | ये परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है एक बार दिसंबर में और दुसरी बार जून के महीने में , इसी क्रम में जून माह की UGC -NET , JRF परीक्षा की तिथि 18 जून को आयोजित की  जानी थी | ये  UGC -NET , JRF परीक्षा  दो पालियों में आयोजित की जानी थी  , ओएमआर आधारित ये परीक्षा कुल 83 विषय के लिए आयोजित कराने की योजना थी इसमें पहली पाली में 42 विषयों के लिए होने वाली परीक्षा का समय 9.30 सुबह से 12.30 दोपहर तक तथा दूसरी पाली के लिए 41 विषय की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे तक था लेकिन पेपर लीक की आशंका के बीच इस परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था |  इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन पेन पेपर मोड में आयोजित होना था |  लेकिन अब UGC ने इन परीक्षाओं की नयी तिथि की घोषणा कर दी है अब ये परीक्षाएं 21 अगस्त से शुरू होगी

कक्षा 12 का सीबीएसई का कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम घोषित

चित्र
  सीबीएसई का कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम घोषित  सीबीएसई का कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम इस डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते है आप अपना परीक्षा परिणाम- इस लिंक से भी देख सकते है परीक्षा परिणाम  https://cbseresults.nic.in/   पुरे  देश के हजारों विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 12 की बोर्ड  सप्लीमेंट्री  परीक्षाएं दी है वो सब सीबीएसई के सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे है उनका इंतज़ार ख़त्म हुआ  सीबीएसई ने कक्षा 12 के कम्पार्टमेंट परीक्षा के परीक्षा परिणाम 02 अगस्त 2024 को घोषित कर दिए है इसमें 15397 स्कूलों के 131396 छात्रों ने कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए  अपना आवेदन किया था इनमे से 37957 छात्रों को सफल घोषित किया गया है परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 29,78 रहा है , लड़कियों ने लड़कों की तुलना मे ५ प्रतिशत से भी अधिक बेहतर प्रदर्शन किया है इन नीचे दी गयी सीबीएसई वेबसाइट पर ही चेक करें  -  results.cbse.nic.in cbse.gov.in cbseresults.nic.in इस डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते है आप अपना परीक्षा परिणाम- इस लिंक से भी देख सकते है परीक्षा परिणाम  https://cbseresults.nic.in/ अपना कम्पार्टमेंट

सरप्लस और असंगत विषयों में शिक्षकों के सम्बन्ध में सूचना

चित्र
सरप्लस और असंगत विषयों में शिक्षकों के सम्बन्ध में सूचना   पेज 02  पेज 01                                                                   YOU MAY ALSO LIKE IT - प्रवेशोत्सव   CRC व BRC भर्ती  प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों की फिर  बढ़ाई मुश्किलें   उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा 2023 -24  सामाजिक विज्ञान उत्तराखण्ड की मातृ शक्ति को सम्मान   केदारनाथ त्रासदी के बाद -अब जोशीमठ हो रहा है तैया र 

स्टडी लीव- क्या पांच वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण किये बिना भी कर्मचारी स्टडी लीव ले सकते है ?

चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया एक अभूतपूर्व निर्णय  अभूतपूर्व निर्णय  सरकारी सेवा में रहते हुए यदि कोई कर्मचारी आगे भी पढाई करना चाहता है तो विभागीय अनुमति लेकर ऐसा किया जा सकता है ये स्टडी दो प्रकार से जारी रखी जा सकती है एक डिस्टेंस मोड में दूसरा रेगुलर मोड में | रेगुलर मोड में अध्ययन जारी रखने के लिए सरकारी कर्मचारी को स्टडी लीव की सुविधा दी जाती है लेकिन नियमतः वित्तीय पुस्तिका खंड 2 के नियम 146(ए) के प्रावधानों के अनुसार अध्ययन अवकाश केवल उन ही सरकारी कर्मचारी को दिया जा सकता है जिसकी सेवा कम से कम पांच साल पूरी हुई हो , फंडामेंटल नियम 84 में भी पांच वर्ष से कम सेवा अवधि वाले कर्मचारी को सामान्यतः अध्ययन अवकाश प्रदान नहीं किया जा सकता है |  इस पर इलाहबाद हाईकोर्ट ने निर्णय दिया है कि विशेष परिस्तिथियों में पांच वर्ष से कम सेवा अवधि वाले कर्मचारी को भी अध्ययन अवकाश दिया जा सकता है याची ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा कि सरकारी सेवा में आने से पूर्व उसकी पीएचडी के दो वर्ष हो चुके थे और तब वह सरकारी सेवा में आया अब उसे अपनी पीएचडी पूरा करने के लिए स्टडी लीव की आवश्यकता है लेकिन उसे सेवा

सामाजिक विज्ञान इतिहास पाठ 01 फ्रांसीसी क्रांति महत्वपूर्ण नोट्स

चित्र
  सामाजिक विज्ञान इतिहास पाठ 01 फ्रांसीसी क्रांति  सामाजिक विज्ञान इतिहास  प्रश्न-0 1 सामाजिक समझौता पुस्तक किसने लिखी   ? उत्तर -फ्रांसीसी दार्शनिक रूसो ने लिखी  |  प्रश्न-02 द पर्शियन लेटर किताब किसने लिखी  ?  उत्तर -  द पर्शियन लेटर किताब मॉन्टेस्क्यू ने लिखी  |  प्रश्न-0 3 द स्पिरिट ऑफ़ द लॉज़  किताब किसने लिखी   ?  उत्तर -  द स्पिरिट ऑफ़ द लॉज़  किताब मॉन्टेस्क्यू ने लिखी |    प्रश्न-0 4 लिव्रे क्या थी  ? उत्तर - लिव्रे फ्रांस की मुद्रा थी जिसको 1794 में रोक दिया गया था |  प्रश्न-05 ओलम्प द गूज कोन थी ?   उत्तर -ओलम्प द गूज एक फ्रांसीसी महिला थी जिसने फ्रांस में महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ते हुए अपना जीवन न्योछावर कर दिया था  |  प्रश्न-0 6 रोब्सपियर कोन था ?  उत्तर - रोबस्पीअर जैकोबिन दल के एक शक्तिशाली नेता था वह फौजदारी न्यायधीश के पद पर था शुरुवात में वह फांसी देने में संकोच करता था लेकिन बाद में वह  बहुत बड़ा रक्त पिपासु और क्रूर हत्यारा बन गया  था  28 जुलाई 1794 को रोब्सपेअर को उसके साथियों सहित बंदी बनाकर उसकी हत्या कर दी गयी   |  प्रश्न-07 जॉन  लॉक कोन था ?   उत्तर -जॉन लॉक एक

DA HIKE-अगस्त में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में फिर बड़ी वृद्धि संभव

चित्र
अगस्त में महंगाई भत्ते में वृद्धि की हो सकती है घोषणा  DA HIKE रक्षा बंधन के बाद केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा कर सकती है जिसका लाभ 01 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। श्रम मंत्रालय द्वारा जारी AICPI इंडेक्स के जनवरी से मई तक के आकड़ों के आधार पर अगस्त में  महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है हालाँकि AICPI इंडेक्स के जून माह के आंकड़े आना अभी शेष है जो 31 जुलाई के बाद कभी भी जारी किये जा सकते है |  AICPI इंडेक्स के अनुसार जनवरी में इंडेक्स 138.9 अंक रहा है फरवरी में 139.8 अंक मार्च में 138 .9 अंक अप्रैल में 138 .4 अंक और मई महीने में 139.9 अंक रहा है जिसके बाद महंगाई भत्ते का स्कोर 52.91 पहुँच चुका है इस प्रकार से महंगाई भत्ते में 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि तय मानी जा रही है इस प्रकार से अगर महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत हो जाता है तो 52 000 रूपये मूल वेतन वाले कर्मचारी को हर माह लगभग 1800 रूपये का लाभ होगा एक लाख वेतन वाले कर्मचारी को हर माह लगभग 3000 रूपये का लाभ होगा और अगर बेसिक वेतन 200000 रूपये है तो उन्ह

CCL LEAVE -महिला कर्मचारियों को शिशु देखभाल छुटियों में शिथिलता देने की शक्ति प्रदान करने सम्बन्धी अनुदेश

चित्र
महिला कर्मचारियों को शिशु देखभाल छुटियों में शिथिलता देने की शक्ति प्रदान करने सम्बन्धी अनुदेश  भारत सरकार का आदेश  YOU MAY ALSO LIKE IT- जब कहीं से ना मिले मदद , कोई ना सुने आपकी बात तो सीधे प्रधानमंत्री को ऑनलाइन लिखें शिकायत  उत्तराखंड में सभी हॉस्पिटल्स में मिलेगा गोल्डन कार्ड पर इलाज , कैशलेस पर भी बोले मंत्री जी  उत्तराखंड में इन कर्मचारियों को बिना गोल्डन कार्ड के भी हेल्थ योजना का लाभ  उत्तराखंड के छात्रों को तमिल भाषी प्रदेशों में भ्रमण का अवसर- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय  इस प्रदेश में स्कालरशिप के लिए सामान्य ,OBC के आवेदन करने की समय सीमा SC , ST से अलग क्यों  ?

केंद्रीय विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश सिफारिश पर सांसदों का कोटा विषयक

चित्र
केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश सिफारिश पर सांसदों का कोटा विषयक  केंद्रीय विद्यालय  वर्ष 2022 से पूर्व विशेष प्रावधानों के अंतर्गत सांसदों के पास केंद्रीय विद्यालयों में 10 बच्चों के प्रवेश की सिफारिश करने का विवेकाधीन अधिकार था यहाँ तक कि एक जिला मजिस्ट्रेट के पास भी केंद्रीय विद्यलयों में प्रायोजक प्राधिकरण कोटे के अंतर्गत 17 छात्रों की सिफारिश करने का अधिकार था और इस प्रकार से लोकसभा के 543 सदस्य और राज्यसभा के 245 सदस्य मिलकर यानि 788 सांसद मिलकर कोटे के तहत 7880 छात्रों के एडमिशन की सिफारिश केंद्रीय विद्यालयों के लिए कर सकते थे लेकिन इन सबके कारण छात्र शिक्षक अनुपात (PTR) बढ़ने से पढाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था इसलिए सरकार ने वर्ष 2022 में इसे बंद कर दिया था शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने राज्य सभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार की इस  प्रायोजक प्राधिकरण कोटे को  वापस शुरू करने की कोई योजना नहीं है |  उत्तराखंड   में 45 कुल केंद्रीय विद्यालय है जिनमे 45000 से भी अधिक छात्र और छात्राएं पढ़ाई करते है |   केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आदेश पर कक्षा एक प्रवेश के लि

WAR-इज़राइल ने कैसे मारा हमास प्रमुख इस्माइल हानीया को

चित्र
07 अक्टूबर की घटना के बाद इज़राइल ले रहा है प्रतिशोध  इज़राइल ग़ज़ा वार   07 अक्टूबर 2023 को जब फिलिस्तीन हमास के लोगो ने  इज़राइल सीमा  में घुसकर आतंक का तांडव मचाया था तब इस सबकी रुपरेखा बनाने वालों में  हमास प्रमुख इस्माइल हानीया का मुख्य रोल था और IDF उसके पीछे महीनों से पड़ी थी, मोसाद के जासूस भी  हमास प्रमुख इस्माइल हानीया के पीछे पड़े हुए थे हमास प्रमुख इस्माइल हानीया का राजनैतिक मुख्यालय क़तर के दोहा में है और वह हजारों करोड़ का मालिक था जिसके पास अपना विमान और बुलेटप्रूफ गाड़ियां ,प्राइवेट सुरक्षा कर्मी थे कुछ महीने पूर्व IDF ने उसके परिवार के कई लोगो को स्पॉट कर मारा था लेकिन हमास प्रमुख इस्माइल हानीया बच निकला था |  हमास प्रमुख इस्माइल हानीया का राजनैतिक मुख्यालय क़तर के दोहा में था और  इज़राइल के लिए उसे क़तर या टर्की में मारना सबसे आसान था लेकिन  इज़राइल ने उसे मारने के लिए ईरान को ही क्यों चुना ये एक बड़ी राजनैतिक चतुराई थी | क़तर के रिश्ते अमेरिका के साथ बहुत मधुर है इसलिए  इज़राइल  इस्माइल हानीया को क़तर में मारकर अमेरिका को नाराज नहीं करना चाहता था और तुर्की चूँकि नाटो ग्रुप का सदस्य है

Exam Update -12 वी की मार्कशीट में जुड़ेंगे कक्षा 9 और 10 के भी अंक- बन रहा है नया प्रस्ताव

चित्र
12 वी की मार्कशीट में जुड़ेंगे कक्षा 9 और 10 के भी अंक- बन रहा है नया प्रस्ताव   परीक्षा  शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिदिन नवाचार हो रहे है नए नए नियम और संशोधन किये जा रहे है जिनका उदेश्य शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन करते हुए वर्तमान शिक्षा प्रणाली बेहतर करना है इन्ही प्रयासों में भारत सरकार के अंतर्गत NCERT के यूनिट टेस्ट विभाग ने शिक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है परख ने शिक्षा मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमे वर्तमान शिक्षा में कई परिवर्तन करने के सुझाव दिए गए है इस रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक छात्र को कक्षा 12 में बोर्ड परीक्षा के अंको के साथ साथ कक्षा 9 , कक्षा 10 और कक्षा 11 के नंबर फोर्मटिव और सबमेटीव असेसमेंट के रूप में जोड़े जाने चाहिए , इसमें लिखित परीक्षा के साथ साथ प्रयोगात्मक परीक्षा और वाइबा के अंक भी शामिल होंगे | अभी ये प्रस्ताव केवल सुझाव के तौर पर है इसकी व्यवहारिकता पर विचार विमर्श करने के बाद ही कुछ ठोस निर्णय लिया जा सकता है |  यदि विभाग परख के सुझाव को मान लेता है तो निम्न परिवर्तन देखे जा सकते है - कक्षा                फोर्मटिव एसेसमेंट               सबमिट

भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए कल टिहरी गढ़वाल में स्कूल बंद

चित्र
भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए कल टिहरी गढ़वाल में स्कूल बंद   आदेश  YOU MAY ALSO LIKE IT- जब कहीं से ना मिले मदद , कोई ना सुने आपकी बात तो सीधे प्रधानमंत्री को ऑनलाइन लिखें शिकायत  उत्तराखंड में सभी हॉस्पिटल्स में मिलेगा गोल्डन कार्ड पर इलाज , कैशलेस पर भी बोले मंत्री जी  उत्तराखंड में इन कर्मचारियों को बिना गोल्डन कार्ड के भी हेल्थ योजना का लाभ  उत्तराखंड के छात्रों को तमिल भाषी प्रदेशों में भ्रमण का अवसर- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय  इस प्रदेश में स्कालरशिप के लिए सामान्य ,OBC के आवेदन करने की समय सीमा SC , ST से अलग क्यों  ?

SCHOOL-गद्दा बिछाकर कक्षा में ही सो गयी अध्यापिका बच्चे कर रहे थे पंखा , सस्पेंशन आदेश जारी

चित्र
उत्तर प्रदेश के एक प्राथमिक स्कूल का वीडियो हुआ वायरल  शिक्षक और छात्र  शिक्षकों को छात्रों की दृष्टि में सबसे अधिक प्रेरणा वाला माना जाता है शिक्षकों को देखकर ही छात्र भी अपने अध्यापक का अनुसरण करते है लेकिन अध्यापक ही अपने कर्तव्यों से विमुख हो जाए तो निसंदेह स्थिति में सुधार लाने के प्रयास करने चाहिए  , आज कल उत्तर प्रदेश के धनीपुर ब्लॉक के गोकुलपुर गांव में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे शिक्षिका गद्दा बिछाकर कक्षा कक्ष में ही विश्राम कर रही है और स्कूली छात्र उन्हें पंखे से हवा कर रहे है स्कूली छात्र प्रॉपर स्कूली वेशभूषा में है सबसे बड़ी बात ये है मामला उत्तर प्रदेश के राज्य शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के गृह जनपद से जुड़ा होने कारण और अधिक चर्चा में  है |  वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें  एक बड़े न्यूज़ चैनल से जुड़े दो पत्रकारों ने मामले पर पूरी रिपोर्ट तैयार की है वीडियो के वायरल होते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य पर अध्यापक नियमावली के उल्लंघन , बच्चों को शारीरिक दंड देने जैसे मामले में त

UPDATE -उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों की भर्ती का आधार बनेगा ये मेरिट लिस्ट वाला वर्ष

चित्र
  उत्तराखंड में 1000 अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी डी श्रेणी के स्कूलों में      अतिथि शिक्षकों की भर्ती  उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू होने वाली है इसके लिए एक नया अपडेट ये हैं कि 2020 में बनाई गयी मेरिट लिस्ट के आधार पर इन अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी ,सनद रहे कि 2020 की मेरिट लिस्ट में एक लाख से भी अधिक युवाओं ने इन  अतिथि शिक्षकों के  पदों के लिए आवेदन किया था इसमें जिलावार और विषयवार लिस्ट बनकर पहले से ही तैयार है  संयुक्त निदेशक माध्यमिक डॉ मुकुल सती ने सभी जिले के अधिकारीयों को निर्देश दिए है कि अतिथि शिक्षकों की भर्ती को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट जाएँ , उन्होंने कहा कि एलटी संवर्ग में अभी  अतिथि शिक्षकों भर्ती नहीं होगी क्योंकि एलटी के  लगभग  सभी पद भरें हुए है ये भर्ती केवल प्रवक्ता संवर्ग में होगी , प्रवक्ता कैडर में सभी जिलों में 751 पदों के लिए अंग्रेजी , भौतिकी ,गणित  रसायन और जीव विज्ञान विषयों में ये भर्ती की जाएगी |  विद्यालयी  शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत ने आज माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में स्कूलों में शिक्षकों की