इस प्रदेश में फर्जी वोटिंग पर पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
एक ही वोटर ने किया आठ बार मतदान
फर्जी वोटिंग पर पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड |
उत्तर प्रदेश के एटा से वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग एक्शन मोड में है इस वीडियो में एक वोटर कई बार वोट देता दिखाई दे रहा है , इस वीडियो के वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया है इन सभी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गयी है वीडियो देखकर लगता है कि पोलिंग पार्टी इस काम में मतदान करने वाले का पूरा समर्थन कर रही है साथ ही साथ इस बूथ पर दोबारा मतदान कराने के आदेश भी जारी कर दिए है |
एक बड़े राजनैतिक दल ने X पर पोस्ट शेयर करते हुये लिखा कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि कहीं कुछ गलत हुआ है तो कार्यवाही जरूर करें , इस पोस्ट के बाद अनेक लोगों ने X पर अपनी बात रखीं | इस वायरल वीडियो में एक लगभग 18 साल का लड़का एक के बाद एक आठ बार मतदान करते हुए दिखाई दे रहा है साथ ही वह अपनी अपनी वीडियो भी जानबूझकर बना रहा है जिससे ये आभास हो रहा है कि वो ये सब कुछ एक नियोजित तरीके से कर रहा है , इस वीडियो को आप X प्लेटफार्म पर @ yadavakhilesh के X अकाउंट पर देख सकते है , वीडियो पर विवाद होने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो में दिख रहे लड़के पर मुकदमा दर्ज कराया गया है लड़के की पहचान कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है वह निकट के ही एक गांव का रहना वाला है | चुनाव आयोग ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते आवश्यक कार्यवाही करते हुए दिशा निर्देश जारी किये है और इस बूथ पर दोबारा मतदान कराने की बात भी कही गयी है लेकिन मतदान पार्टी के होते हुए किसी बूथ पर ऐसी घटना का होना ना केवल असंवैधानिक कृत्य है बल्कि पोलिंग पार्टी की मंशा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है क्योंकि चुनाव प्रक्रिया के शुरू होने से पूर्व के दिए गए प्रशिक्षण में सभी कार्मिकों सभी नियम और आचार संहिता के बारे में बता दिया जाता है इस सबके बाद भी इस घटना का होना ना केवल निंदनीय है बल्कि कर्तव्यों के प्रति लापरवाही भी है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश
- उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे
- भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़
- प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000 किलोग्राम चावल
- उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.