यमुना बुझाएगी मसूरी की प्यास

30 सालों तक मसूरी में नहीं होगी पानी की कमी यमुना मसूरी पेयजल योजना उत्तराखंड की 18 किलोमीटर लम्बी और 1.2 किलोमीटर ऊँची यमुना मसूरी पेयजल योजना के लिए पानी के सैम्पल्स को आज जल संस्थान ने पास कर दिया है अब शनिवार से इस परियोजना से मसूरी को जलापूर्ति शुरू हो जाएगी, इससे मसूरी को प्रतिदिन 3 से 4 MLD (मिनिमल लिक्विड डिस्चार्ज) पानी मसूरी को मिल पायेगा , इंजीनियर्स की कड़ी मेहनत से यमुना नदी का पानी 1.2 किलोमीटर ऊंचाई तक मसूरी पहुँच पाया है, इस परियोजना में तीन हजार से अधिक जॉइंट है जिसके कारण पानी के लीकेज का भी सबसे अधिक भय था लेकिन अब तक के ट्रायल में लीकेज की कोई समस्या नहीं आयी है , दो दिन पहले भी इस पानी का सैंपल लिया गया था जो फ़ैल हो गया था कल फिर से सैंपल किया गया , सभी मानकों के पूरा होने के बाद शनिवार से आपूर्ति शुरू कर दी गयी | तीन साल की समयावधि की इस परियोजना के लिए सरकार ने 144 करोड़ रूपये खर्च किये , एक अनुमान के अनुसार इस परियोजना के बनने से मसूरी में अगले 30 वर्षों तक पानी की समस्या नहीं होगी , अभी इस परियोजना को पूरी तरह से चालू होने में चार महीना का ...