संदेश

उत्तराखंड में बैग फ्री डे के बाद अब बैग का वजन घटाने पर सरकार ने लिया फैसला लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तराखंड में बैग फ्री डे के बाद अब बैग का वजन घटाने पर सरकार ने लिया फैसला

चित्र
सत्र 2024-25 से लागू होगा नियम अब बैग का वजन घटाने पर सरकार ने लिया फैसला  उत्तराखंड शिक्षा विभाग विद्यालयी शिक्षा में नित नए नए प्रयोग कर रहा है अपने पिछले निर्णय में विभाग ने नियम जारी किया था कि नए शैक्षिक सत्र से राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक शैक्षिणिक सत्र में दस दिन बैग फ्री डे मनाएंगे यानि हर महीने के आखिरी शनिवार को बैग फ्री दिवस मनाया जायेगा इस दिन छात्रों को बिना बैग के स्कूल आना है उस दिन स्कूल उनके लिए किसी विशिष्ट व्यक्ति से वार्ता या प्रयोगात्मक स्तर पर चीजों को छात्रों को सीखाने का प्रयास करेगा इस दिन छात्रों को कुछ घंटे खेल के लिए भी दिए जा सकते है इसके साथ ही स्कूल छात्रों को सामाजिक गतिविधियों में शामिल करना और स्कूल के या क्षेत्र के आसपास के स्वरोजगार में लगें लोगों से भी मिलवाकर छात्रों को स्वरोजगार में कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहन दे सकता है | नई शिक्षा नीति 2020 में छात्रों के सर्वांगीण विकास और रोजगार परक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सबसे अधिक बल दिया गया है इस दिशा निर्देश के कारण अब शिक्षा विभाग इस संदर्भ में कदम उठा रहा है | NEP के ...