पुणे पोर्शे कार दुर्घटना- और मिल गया बलि बकरा , कानून और व्यवस्था का बना मजाक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
पोर्शे कार दुर्घटना- सबको लेना चाहिए सबक
एक धनी और प्रभावशाली पिता का नाबालिग और नशेड़ी पुत्र , अपने पिता की बिना नंबर प्लेट वाली बिना लाइसेंस वाली पोर्शे कार से दो लोगो सरे राह कुचलने की घटना के बाद जो कुछ भी हमें देखने को मिला वह कानून व्यवस्था का उपहास उड़ाने के लिए काफी था एक प्रभावशाली आदमी किस प्रकार से अपने रसूख और पैसे के दम पर कानून से भी खेल सकता है यह इस केस में देखने को मिला इस किशोर को इस दुर्घटना के कुछ घंटे के बाद जिस प्रकार से आसान सी शर्तों के आधार पर जमानत दे दी गयी है दो लोगो जो दोनों इंजीनियर थे , को कुचलकर मारने के बाद जमानत की शर्ते भी तो देखिये जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने उसे 300 शब्दों का निबंध लिखने और 15 दिन तक यातायात पुलिस की सहायता और पुलिस बोर्ड पेंट करने की शर्त्त पर रविवार के छुट्टी के दिन जमानत स्वीकार कर दी इस घटना के अनेक वीडियो X प्लेटफॉर्म पर देखें जा सकते है , वो जब लोगों ने आपत्ति जताई और देश भर में इसका विरोध हुआ तो जज साहब को अहसास हुआ कि मामला गंभीर है तब उस कथित नशेड़ी रईसजादे को बाल सुधार गृह भेजा गया | आश्चर्यजनक ये भी है कि सड़क पर कितनी बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था है तेज रफ़्तार को रोकने के लिए कोई प्रबंध नहीं है |
इसी बीच अब एक ड्राइवर की एंट्री हो गयी है जो ये कह रहा है कि गाडी वो चला रहा था साफ़ दिख रहा है कि ड्राइवर केवल बलि का बकरा है क्योंकि मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार उस समय गाडी की सीट पर नशे में धुत केवल वही लड़का था फिर लोगों ने उसकी पिटाई भी की है और उसका वीडियो भी बना लिया था , ये सब घटनाये जहाँ एक और कानून व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े करती है वही दूसरी और एक सीख भी देती है कि बिना लाइसेंस के गाडी ना चलाये वही ड्रिंक एंड ड्राइव को एक साथ मिक्स ना करें और किसी भी नाबालिग को गाडी न दें |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश
- उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे
- भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़
- प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000 किलोग्राम चावल
- उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.