विद्यालय समय सारिणी,अवकाशों में प्रस्तावित संशोधनों पर अध्यापकों के सुझाव आमंत्रित

चित्र
अभिभावकों , छात्रों और संस्थाध्यक्षों से भी मांगे गए सुझाव  सुझाव आमंत्रित  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

पुणे पोर्शे कार दुर्घटना- और मिल गया बलि बकरा , कानून और व्यवस्था का बना मजाक

पोर्शे कार दुर्घटना- सबको लेना चाहिए सबक

पुणे पोर्शे कार दुर्घटना 

एक धनी और प्रभावशाली पिता का नाबालिग और नशेड़ी पुत्र , अपने पिता की बिना नंबर प्लेट वाली बिना लाइसेंस वाली पोर्शे कार से दो लोगो सरे राह कुचलने की घटना के बाद जो कुछ भी हमें देखने को मिला वह कानून व्यवस्था का उपहास उड़ाने के लिए काफी था एक प्रभावशाली आदमी किस प्रकार से अपने रसूख और पैसे के दम पर कानून से भी खेल सकता है यह इस केस में देखने को मिला इस किशोर को इस दुर्घटना के कुछ घंटे के बाद जिस प्रकार से आसान सी शर्तों के आधार पर जमानत दे दी गयी है दो लोगो जो दोनों इंजीनियर थे , को कुचलकर मारने के बाद जमानत की शर्ते भी तो देखिये जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने उसे 300 शब्दों का निबंध लिखने और 15 दिन तक यातायात पुलिस की सहायता और पुलिस बोर्ड पेंट करने की शर्त्त पर रविवार के छुट्टी के दिन जमानत स्वीकार कर दी इस घटना के अनेक वीडियो X प्लेटफॉर्म पर देखें जा सकते है , वो जब लोगों ने आपत्ति जताई और देश भर में इसका विरोध हुआ तो जज साहब को अहसास हुआ कि मामला गंभीर है तब उस कथित नशेड़ी रईसजादे को बाल सुधार गृह भेजा गया | आश्चर्यजनक ये भी है कि सड़क पर कितनी बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था है तेज रफ़्तार को रोकने के लिए कोई प्रबंध नहीं है |  

इसी बीच अब एक ड्राइवर की एंट्री हो गयी है जो ये कह रहा है कि गाडी वो चला रहा था साफ़ दिख रहा है कि ड्राइवर केवल बलि का बकरा है क्योंकि मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार उस समय गाडी की सीट पर नशे में धुत केवल वही लड़का था फिर लोगों ने उसकी पिटाई भी की है और उसका वीडियो भी बना लिया था , ये सब घटनाये जहाँ एक और कानून व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े करती है वही दूसरी और एक सीख भी देती है कि बिना लाइसेंस के गाडी ना चलाये वही ड्रिंक एंड ड्राइव को एक साथ मिक्स ना करें और किसी भी नाबालिग को गाडी न दें | 



YOU MAY ALSO LIKE IT-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें