उत्तराखंड के आग झुलसते जंगलों को बचाने के लिए काउंटर फायर तकनीक का लें सहारा

सब कुछ विभाग पर ना छोड़ें, गांव के लोग भी समझे अपनी जिम्मेदारी जंगलों को आग से बचाएं उत्तराखंड के जंगलों की आग अब भयानक रूप लेती जा रही है और हवा दम घोंटने लगी है, सरकार और वन विभाग अपनी पूरी कोशिशों में जुटे है लेकिन जितनी जल्दी गांववासी और समुदाय के लोग इस आग से निपटने के लिए आगे आएंगे उतना ही कम नुक्सान जंगलों को होगा , लोगों को ये समझना होगा कि जंगल के बिना पहाड़ का कोई महत्व नहीं है एक पेड़ जो आग में जल कर दो घंटे में खत्म हो जायेगा उसे बड़ा होने में कई वर्ष लगे है और इस पेड़ ने आपको ठंडी हवा के साथ साथ बारिश भी करवाने में सहायता की है ये पेड़ ही है जो आपको पुरे वर्ष पशुओं के लिए चारा पत्ती और स्वंय रोजगार उपलब्ध करवाते है , ये जंगल ही है जिनके कारण उत्तराखण्ड में टूरिज़्म फलफुलता है ये जंगल ही है जिनके कारण दूसरे प्रदेश के लोग उत्तराखंड आने पर ग्रीन टैक्स देंगे , इसलिए आम लोगों को भी इस जंगल की आग को बुझाने के लिए आगे आना चाहिए | वन विभाग की सहायता करें और इन पारम्परिक तरीकों से आप भी जंगल की आग को रोक सकते है इन तरीकों का उपयोग ना केवल भारत में वन विभाग करता है बल्कि विश्व क...