संदेश

सितंबर 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

दो हजार रूपये दो , परीक्षा पास की जिम्म्मेदारी मेरी- प्रोफेसर साहब

चित्र
अकादमिक परीक्षा पास कराने का सटीक फार्मूला  EXAM HAL शिक्षा प्रदान करना एक पवित्र कार्य है इसकी अपनी एक अलग गरिमा और प्रतिष्ठा है इसीलिए शिक्षक को भी ईश्वर तुल्य माना गया है लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साहब जो संविदा पर रखे गए है अपने छात्रों से कह रहे है कि कोई बात नहीं अगर कॉपी चली भी गयी है तो भी काम हो जायेगा लेकिन दो हजार रूपये का खर्च आएगा, उनकी छात्र के साथ ये बातचीत किसी दूसरे छात्र ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली और इंटरनेट पर वायरल कर दी है जिसके तुरंत बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए सम्बंधित प्रोफेसर को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए नोटिस जारी कर  दिया है  |  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) एक प्रमुख विश्वविद्यालय है जो उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित है जिसे VBS Purvanchal University के नाम से भी जाना जाता है ,इसका मुख्य कैम्पस जनपद जौनपुर में स्थित है । यहाँ पर कई स्नातक, स्नातकोत्तर, और पीएचडी पाठ्यक्रम प्रदान किए जाते हैं, जिनमें कई विभिन्न क्षे

कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

चित्र
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए भूगोल के प्रश्नोतर  भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर कक्षा 10 के सीबीएसई बोर्ड भूगोल पाठ्यक्रम के लिए 50 अत्यंत महत्वपूर्ण छोटे प्रश्न और उनके उत्तर निम्नलिखित हैं: भूगोल क्या है? उत्तर: भूगोल विज्ञान वह विज्ञान है जो पृथ्वी की स्थिति, संरचना, जलवायु, जीव-जंतु, और मानव गतिविधियों का अध्ययन करता है. पृथ्वी का उपाग उत्तर: पृथ्वी का उपाग उसका बाह्य भाग है जिसमें महासागर, महाद्वीप, और महाद्वीपीय मानचित्र होते हैं. भूमि के कितने प्रमुख गोलार्ध होते हैं? उत्तर: भूमि के दो प्रमुख गोलार्ध होते हैं - उत्तर गोलार्ध और दक्षिण गोलार्ध. समय के कितने अंशिक बेल्ट होते हैं? उत्तर: समय के चार अंशिक बेल्ट होते हैं - पूर्वी समय, पश्चिमी समय, मध्य समय, और अंटार्कटिक समय. जलवायु के कितने प्रकार होते हैं? उत्तर: जलवायु के चार प्रमुख प्रकार होते हैं - उष्णकटिबंधीय, शीतकटिबंधीय, मृदुवायु, और मृदुशीतलवायु. समुंद्री प्रवाह क्या होता है? उत्तर: समुंद्री प्रवाह जलमार्ग का एक अंश होता है, जिसमें जल एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रवृत्त होता है. वायुमंडल क्या होता है? उत्तर: वायुमंड

उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षार्थी खुद कर सकेंगें अपना परीक्षा पंजीकरण

चित्र
कक्षा 9 और 11 के परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा  उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षार्थी खुद करें परीक्षा पंजीकरण  हाल ही में उत्तराखण्ड बोर्ड ने कक्षा 9 और 11 के परीक्षार्थियों के लिए आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हेतु विंडो खोली है जिसके माध्यम से आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरम्भ की जा चुकी है ,इसके लिए रामनगर बोर्ड की और से विस्तृत आदेश भी जारी  किये गए है और सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारीयों को भी आदेश से अवगत भी करा दिया गया है |  इस बार होने वाला बोर्ड परीक्षा का पंजीकरण पिछली बार से इस मायने में अलग है कि इस बार सभी परीक्षार्थी अपने आप भी अपना बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण स्वंय कर सकते है इसके लिए उन्हें मात्र 10 रूपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा और अपने फॉर्म में सभी औपचारिकतायें पूरी करनी होगी यद्यपि ये व्यवस्था केवल संस्थागत छात्रों के लिए ही होगी ,इस व्यवस्था में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का पंजीकरण नहीं किया जायेगा, विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक छात्र द्वारा 10 रूपये का शुल्क अगले महीने 10 अक्टूबर 2023 तक बैंक के माध्यम से राजकोष

NPS को अधिक आकर्षक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने गठित की समिति

चित्र
NPS को आकर्षक बनाने का सरकार पर है दबाव   केंद्र सरकार ने गठित की समिति  भारत में कुछ राज्यों ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है और कुछ राज्यों ने इसे लागू करने की घोषणा कर दी है , NPS में आये सभी कर्मचारी NPS योजना का विरोध कर रहे है इसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखाई दे सकता है इस कारण भारत सरकार पर भी दबाव बना हुआ है कि वो NPS को हटाकर पुरानी पेंशन योजना को लागु करें या फिर NPS को अधिक आकर्षक बनाने के लिए सार्थक कदम उठाये जैसे गारन्टीड पेंशन की व्यवस्था जिसमे अंतिम वेतन पर आधारित न्यूनतम पेंशन की व्यवस्था हो |  भारत सरकार ने इस कमी को पूरा करने के लिए एक समिति का गठन किया है जो नेशनल पेंशन योजना के लाभ को बढ़ाने के तरीके सुझाएगी ,साथ साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS के अंतर्गत बिना सरकार पर वित्त भार डाले गारंटीड पेंशन की सम्भावनाएं को तलाशेगी , अभी हाल ही में सरकारी कर्मचारी संघो के समूहों ने समिति से सीधे बात की है उन्होंने कहा कि NPS में पेंशन का कोई न्यूनतम लेवल नहीं है क्योंकि ये शेयर बाजार आधारित है इसके अतिरिक्त NPS में कुछ लोगों को बहुत कम पेंशन प्राप्त हुई है , समिति