देश को मिली पहली ए आई टीचर, साड़ी पहनकर पढ़ाएगी छात्रों को

मेकरलैब्स एडुटेक कम्पनी ने बनाया पहली ए आई टीचर, साड़ी पहनकर पढ़ाएगी छात्रों को भारत सरकार ने पुरे भारत में अटल टिंकरिंग लैब परियोजना को चला रखा है इसी अटल टिंकरिंग लैब का हिस्सा है ये भारत की पहली एआई शिक्षिका जिसका नाम आइरिश रखा गया है इसका उदेश्य स्कूलों में छात्रों के बीच मनोरंजक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों को बढ़ाया जाना है | केरल के तिरूवन्तपुरम के एक स्कूल KTCT पब्लिक स्कूल में इस ए आई टीचर को पहली बार इंट्रोडस किया गया है | ये ए आई टीचर तीन भारतीय भाषा में बात कर सकती है और छात्रों के कठिन से कठिन प्रश्नों के उत्तर भी आसानी से दे सकती है ये ए आई टीचर गणित और विज्ञान के साथ साथ अन्यों विषयों के भी प्रश्नो के उत्तर भी आसानी से दे सकती है , इस ए आई टीचर को इंटेल के हाई क्वालिटी प्रोसेसर से लैस किया गया है इसके साथ ही इसमें एक अतिरिक्त को- प्रोसेसर भी लगाया गया है जिसका उदेश्य ये है कभी जब एक से अधिक कमांड या प्रश्न पूछे जाएँ तो तेजी के साथ प्रोसेस करते हुए तुरंत जवाब दे सकें | इस ए आई टीचर में चारो तरफ मूवमेंट करने के लिए पहियें लगाए गए है , ...