एक तीर से दो निशाने

एक अनोखा उपाय - सड़क के गड्ढे - सड़क के गड्ढों से यक़ीनन आप भी मेरी तरह ही परेशान होते होंगे , कई बार तो ये बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन जाते है ,चार पहिया वाले वाहनों की तुलना में ये गड्डे दो पहिया वाहनों व् वाहन चालकों के लिए ज्यादा बड़ी परेशानी का कारण बनते हैं ,भारत में तो 40 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं के पीछे सड़क पर बने गड्ढे ही होते है कभी कभी तो ये गड्ढे इतने गहरे हो जाते है कि स्कूटी जैसे छोटे पहियों वालो वाहनों का टायर यदि इन गड्ढो में गिर जाये तो फिर उसके चालक तो बस को भगवान ही बचा सकता है , बरसात के मौसम में जैसे ये गड्ढे बारूदी सुरंग के जैसे हो जाते है इनमे पानी भरने के कारण आप सड़क पर इनकी गहराई का अनुमान ही नहीं लगा सकते है | एक अनोखा उपाय - आज हम आपको...