संदेश

जनवरी 15, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रभावशाली शैक्षणिक प्रोजेक्ट कैसे बनायें | (PROJECT WORK)

चित्र
प्रोजेक्ट कार्य   (कक्षा 6 से 12 के लिए) उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने  शैक्षणिक सत्र 2022 -2023 के लिए सभी  परिषदीय  परीक्षाओं के विषयों में प्रोजेक्ट अनिवार्य कर दिया है इसलिए छात्रों के लिए ये सबसे आवश्यक बिंदु है कि कैसे एक अच्छा प्रोजेक्ट बनाया जाये उसके लिए किस उपविषय या टॉपिक का निर्धारण किया जाये कि वह प्रभावशाली बन सके और अध्यापक छात्र को अच्छे अंक दे सके क्योकि इस प्रोजेक्ट के लिए अधिकतम 20 अंक निर्धारित होते है किसी किसी विषय में ये  प्रोजेक्ट अंक 20  से कम भी हो सकते है ये अंक एक छात्र को परीक्षा में अच्छी  डिवीज़न बनाने में सहायता करते है |  यह लेख हमारे छात्रों के अनुरोध पर तैयार किया गया है यदि आपकी  और से कोई टिप्पणी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी बात को लिख सकते है |  प्रोजेक्ट का उद्देश्य निर्धारित करें और अपने अध्यापक से  सहायता और निर्देश लें |    छात्रों को विषय के पाठ के अंदर से कोई उपविषय जिसमे उनकी रूचि हो उसके बारे में अपने शिक्षक से बातकर प्रोजेक्ट के विषय का चयन करना चाहिए...