अटल उत्कृष्ट रा इ का घोडाखुरी में धूम धाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव

प्रधानाचार्य जी द्वारा छात्रों को प्रवेश लेने के लिए किया गया प्रेरित प्रवेशोत्सव गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी जौनपुर टिहरी गढ़वाल में नए सत्र की शानदार शुरुवात प्रवेशोत्सव मनाकर की गयी , इस भव्य समारोह में कक्षा 6 और कक्षा 9 के नए प्रवेशित छात्रों के साथ साथ उनके माता पिता और अभिभावक भी शामिल हुए | इस बार अटल उत्कृष्ट रा इ का घोडाखुरी में पन्तवाडी , नेग्याना , पवेत, घोडाखुरी और मौगी के अलग अलग स्कूलों से छात्रों ने कक्षाओं में प्रवेश लिया | प्रवेशोत्सव प्रधानाचार्य जी श्री प्रशांत बिष्ट समेत कार्यक्रम के संचालनकर्ता श्री लोकेन्द्र सिंह रावत ने छात्रों और उनके मातापिता को अटल उत्कृष्ट रा इ का घोडाखुरी की विशेषताओं के बारे में बताया जैसे कि विद्यालय में ICT लैब में छात्रों के लिए विभिन्न मुद्दों पर समय समय संगोष्ठी आयोजित की जाती है जिससे छात्र देश और दुनिया की आधुनिकताओं से रूबरू हो पाते है , साथ ही पढ़ाई का उच्च स्तर , सभी विषयों के अध्यापकों की सुलभता ,विकासखंड की सबसे अच्छी ईमारत में स्कूल का होना ,ब...