संदेश

इस राज्य के बच्चे गणित में सबसे होशियार-NCERT सर्वे लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस राज्य के बच्चे गणित में सबसे होशियार-NCERT सर्वे

चित्र
गणित में राष्ट्रीय मानक से भी 6% आगे है   NCERT सर्वे  एक कहावत है कि एक बिहारी सौ पर भारी ,  NCERT ने राष्ट्रीय स्तर के अपने एक सर्वे नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2023 में ये निष्कर्ष निकाला है बिहार के छात्रों की भाषा और गणित पर समझ उत्तर प्रदेश , तमिलनाडु ,उत्तराखंड, मेघालय ,आसाम कर्णाटक और ओडिसा के छात्रों से अधिक बेहतर है , इसका अर्थ ये भी है कि सरकारी स्कूलों में शैक्षिक उन्नयन की दर बिहार के छात्रों में कहीं अधिक है ज्ञात रहे कि NCERT प्रत्येक दो वर्ष में भारत देश के सभी राज्यों के सरकारी स्कूलों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे आयोजित करवाता है औसत रूप से पुरे भारत में 2021 की तुलना में 2023 में सभी छात्रों ने भाषा और गणित पर अपनी पकड़ पहले से अच्छी बनाई है लेकिन बिहार के छात्रों ने गणित में राष्ट्रीय मानक जो 60 प्रतिशत माना गया है उससे कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन किया है इन्होने इस सर्वे में 66 प्रतिशत का मानक हासिल किया है यानी राष्ट्रीय मानक से भी 6 प्रतिशत अधिक , बिहार में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने इस सर्वे में गणित और भाषा में अपने पिछले प्रदर्शन से बेहतर करत...