संदेश

kachra mukt kerala project लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कचरा फेकनें वालों की वीडियो दिखाओं 2500 रूपये ले जाओ

चित्र
सड़क पर कचरा फेंका तो सरकार करेगी कार्यवाही  कचरा मुक्त प्रदेश  सामाजिक दायित्व की भावना लोगों में  कैसे  जाग्रत की जाये ? , कैसे उनमे सफाई की आदत विकसित की जाये ? , ये बड़ी टेडी खीर है , स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो स्वच्छता की लों जलाई है उसे अब धीरे धीरे राज्य सरकारें भी अपना रही है और जनता भी , इसी कड़ी में एक राज्य जो नवाचार अपनाने में भारत का सबसे अग्रणी राज्य बनता जा रहा है पूर्व में साक्षरता दर में प्रथम राज्य की उपाधि , उसके बाद के-फोन प्रोजेक्ट के माध्यम से इस राज्य ने अपना सुपर किफायती स्वदेशी इंटरनेट भी कुछ दिन पहले ही लांच किया है , ये राज्य अब स्वच्छ भारत अभियान को भी नयी ऊंचाई देने का प्रयास कर रहा है  , केरल राज्य सरकार ने पूरे राज्य में एक योजना चलाई है जिसका नाम 'मालिन्य मुक्तम नवा केरला ' है ये केरला राज्य को कचरा मुक्त बनाने का कार्यक्रम है |  स्थानीय स्वशासन विभाग केरल ने एक आदेश में लिखा है कि सभी नागरिकों को कूड़ेदान के स्थान पर सार्वजनिक  स्थानों , निजी सम्पत्ति और जल निकायों में ठो...