इस प्रदेश की दिव्यांग लड़की की पढ़ाई का सभी खर्च उठाएंगे अरबपति गौतम अडाणी

लवली आर्थिक रूप से है असक्षम 

पढ़ाई का सभी खर्च उठाएंगे अरबपति गौतम अडाणी 

आप कितने बड़े आदमी है ये तब भी प्रमाणित होता है जब आप किसी जरूरतमंद की सहायता करते है , किसी की सहायता करना न केवल मानवीय है बल्कि अच्छे कर्म को भी प्रदर्शित करता है | 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की दिव्यांग लड़की की सहायता करने के लिए अडाणी ग्रुप सामने आया है इस लड़की का गांव उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के पास है इसकी माँ की मृत्यु के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली और अलग रहने लगें , इस लड़की का बायां पैर और बायां हाथ बचपन से टेड़ा है परिवार भी बहुत गरीब है इसलिए लवली का इलाज कराने में भी सक्षम नहीं है इसी दृष्टि से अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी ने X प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अडानी ग्रुप इस लड़की इलाज से लेकर पढाई तक में हर प्रकार से हर संभव सहायता करेगा , इस लड़की की कहानी को एक पत्रकार ने पिछले 13 मई को X पर शेयर किया था , इस पोस्ट पर गौतम अडानी ने संज्ञान लिया और एक पोस्ट की जिसमे उन्होंने लिखा कि एक बेटी का बचपन यूँ छिन जाना , और फिर आगे लवली और उसके दादा दादी का उसके लिए संघर्ष बताता है कि आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता है, अडानी ग्रुप उसकी हर संभव सहायता करेगा | 

अडानी इस बालिका के लिए चैरिटी के रूप में सहायता राशि उपलब्ध कराएँगे , जब इस घोषणा से लवली के दादा और दादी को अवगत कराया गया तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था दोनों ने अपनी पोती के लिए मिलने वाली इस चैरिटी के लिए अडानी ग्रुप का आभार जताया है | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में