संदेश

नवंबर 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

सीबीएसई न्यूज़-मार्किंग सिस्टम में मेरिट लिस्ट के बाद एक और परिवर्तन

चित्र
न डिवीजन न डिस्टिंशन मिलेगी  मेरिट लिस्ट के बाद एक और परिवर्तन  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए परीक्षा उपनियमों के अध्याय -7 के सबसेक्शन 40.1(3) के हवाले से लिखा है कि बोर्ड परीक्षा 2024 से कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम में  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) द्वारा कोई समग्र डिवीजन या डिस्टिंशन या मार्क्स ऑफ़ एग्रीगेट नहीं दिया जाएगा |  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने नोटिफिकेशन में लिखा कि उसके पास बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के अंकों के गणना के मापदण्डों को लेकर अनेक अनुरोध प्राप्त हुए है |  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं 15  फरवरी से होनी संभावित है जो अप्रैल में समाप्त होंगी हालाँकि अभी तक  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा कार्यक्रम को घोषित नहीं किया है लेकिन उससे पहले ही बोर्ड परीक्षा के मार्किंग सिस्टम में ये परिवर्तन कर दिया गया है | इससे पहले भी  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मेरिट लिस्ट जारी करने  परम्परा को बदला था अब

CBSE EXAM 2024 -सीबीएसई ने कोरोना काल से चल रहे इस परीक्षा नियम को बदला

चित्र
कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में अब इतने नंबर लाना होगा अनिवार्य  CBSE EXAM 2024 सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए जारी नए आदेश में स्पष्ट किया है आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा सम्बन्धी एक नियम जो कोरोना काल में छात्रों को छूट देते हुए बदल दिया था अब पुनः 2024 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इस नियम को इसके पुराने रूप में परिवर्तित कर दिया गया है | अब सीबीएसई ने 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं में आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा में अलग अलग पास करना अनिवार्य कर दिया है , नए नियम में अब छात्र को आंतरिक परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंकों की जरुरत होगी इसके साथ साथ प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए भी उत्तीर्ण प्रतिशत 33 प्रतिशत कर दिया गया है सीबीएसई बोर्ड ने इस नियम को कोविड के समय 2020 से 2023 तक परिवर्तित कर छात्रों को छूट दे दी थी लेकिन अब पुनः 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए पुराने नियम को लागु कर दिया है |  सीबीएसई में आंतरिक मूल्यांकन स्कूली स्तर पर छात्रों द्वारा पुरे वर्ष के दैनिक कार्य , गृह कार्य उपस्थिति,अनुशासन और कक्षोत्तर गतिविधियों के आधार पर किया जाता है स्क

यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में चुना गया विश्व का आठवां अजूबा

चित्र
दुनिया का 8 वा अजूबा बना विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर  विश्व का आठवां अजूबा  अभी हाल ही में यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में विश्व का आठवां अजूबा चुना गया है जिसमे इटली के पोम्पेई को पछाड़ते हुए 800 वर्ष पुराने विश्व के सबसे बड़े हिन्दू मंदिरों में से एक अंग्कोरवाट के मंदिर को चुना गया है इस मंदिर का निर्माण राजा सूर्यवर्मन द्वितीय ने अपने कार्यकाल में करवाया था आरम्भ में ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित था लेकिन समय के साथ ये बदल कर एक बौद्ध मंदिर बन गया है | यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट एक ऐसी सूची है जिसमे विश्व भर के उन स्थलों को शामिल किया जाता है जिन्हे विशेष महत्त्व और सांस्कृतिक मूल्यों के कारण संरक्षित किया जाता है यह सूची यूनेस्को यानि संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन द्वारा बनायी जाती है |  500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला ये अंकोरवाट का मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है जो 12 सदी के राजा सूर्यवर्मन द्वितीय के काल में बनवाया गया था मूल रूप से ये भगवान विष्णु को समर्पित था इसके बोध धर्म में परिवर्तित होने के साक्ष्य इसकी दीवारों पर उकेरे गयी जटिल

सिलक्यांरा सुरंग में फंसे मजदूरों की जान बची रैट होल माइनिंग तकनीक से

चित्र
क्या है रैट होल माइनिंग तकनीक रैट होल माइनिंग तकनीक 12 नवंबर 2023 की रात उत्तराखण्ड के उन मजदूरों के लिए जीवन की सबसे काली की रात थी जब वो सुरंग खोदते समय मलबा गिर जाने से अंदर ही फंसे रह गए थे , करीब 60 मीटर की दूरी पर सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए उत्तराखंड और केन्द्र सरकार ने जान लगा दी थी, जब भारतीय ड्रिलिंग मशीनो से बात नहीं बनी तो अमेरिका से स्पेशल ड्रिलिंग मशीन आगर ड्रिल मंगाई गयी ,सुरंग बचाव विशेषज्ञ ऑस्ट्रेलिया से हायर किये गए और पांच से भी अधिक तरीकों से सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचने का प्रयास किया गया |  तब काम आयी भारत की वो तकनीक जिसे 2014 में पर्यावरण के लिए खतरा बताते हुए NGT ने भारत में प्रतिबंधित कर दिया था रैट होल माइनिंग टेक्निक , 60 मीटर की सुरंग में से आगर ड्रिल ने 48 मीटर तक खोद दिया था लेकिन उसके बाद आ रही खुदाई की समस्या को निपटाया  रैट होल माइनिंग टेक्निक ने , इस तकनीक ने 12 मीटर को खोदने में कुछ ही घंटों का समय लिया और जिंदगी की जीत हुई |  वीडियो देखने के लिए क्लिक करें - रैट होल माइनिंग टेक्निक से उत्तरकाशी सुरंग से बाहर मजदूरों को निकालते रैट हो

बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों पर दिसंबर में आउटसोर्स से नियुक्ति

चित्र
आउटसोर्स एजेंसी के चयन के लिए टेंडर हुए जारी  आउटसोर्स से नियुक्ति  उत्तराखंड राज्य में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन  बीआरपी  और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन  सीआरपी के 955 पर पदों पर चयन प्रक्रिया अगले माह दिसंबर में आरम्भ हो जाएगी इसके लिए आउटसोर्स एजेंसी के  चयन के  लिए टेंडर जारी कर दिए गए है   ज्ञात रहे की इन पदों पर नियुक्तियां आउटसोर्स के माध्यम से होनी है , प्रदेश में ये व्यवस्था पहली बार होने जा रही है ,  इससे पहले प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को इन पदों पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया जाता था लेकिन शिक्षकों के बीआरपी-सीआरपी दायित्व से  प्राथमिक स्तर पर  पठन पाठन बाधित हो रहा था जिससे शासन ने आउटसोर्स के माध्यम से चयन करने का निश्चय किया है |  बीआरपी-सीआरपी विद्यालयों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बीच अनेक प्रकार से महत्वपूर्ण कड़ी होते है आउटसोर्स से भर्ती बीआरपी-सीआरपी भर्ती के लिए मानक और वेतन भी जल्दी ही निर्धारित किये जा सकते है | सरकार इन बीआरपी-सीआरपी के पदों भर्ती के लिए 90 प्रतिशत पदों पर नए युवाओं को और 10 प्रतिशत पदों पर शिक्षा विभाग के सेवानिवृत शिक्षकों को भर्ती के माध्यम

उत्तराखंड स्थानीय निकाय चुनाव ड्यूटी को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ और राज्य प्रशासन आमने सामने

चित्र
राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को चुनाव कार्य में लगाने का किया विरोध  उत्तराखंड स्थानीय निकाय चुनाव  स्थानीय निकाय चुनाव में मतदाता सूची तैयार करने के लिए नगर निगम के 60 से अधिक वार्डों में विभिन विभागों के कर्मचारियों , अधिकारियों और शिक्षकों की ड्यूटी संगणक के लिए लगायी गयी है इसमें हल्द्वानी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूलों में तैनात 130 से अधिक शिक्षक भी इस कार्य दायित्व सूची में शामिल किये गए है अब राज्य के प्राथमिक शिक्षक संघ ने इन ड्यूटी में शिक्षकों को लगाए जाने का पुरजोर विरोध किया है |   राज्य के प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे अपने एक ज्ञापन में लिखा कि शिक्षा के अधिकार एक्ट 2009 के अंतर्गत आर्टिकल 27 लिखा है कि शिक्षकों को आपदा राहत कार्य ,जनगणना ,स्थानीय निकाय चुनाव , विधानसभा चुनाव ,लोकसभा चुनाव और मतदान प्रक्रिया के अतिरिक्त किसी भी अन्य कार्य में ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती है तो फिर कैसे स्थानीय प्रशासन ने नगर निगम  के निकाय चुनाव में मतदाता सूची पुनरीक्षण कर कार्य हेतु संगणक के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगायी है और उच्च विभाग ने क्यों उन्हें ये अनुमति प