शिक्षक धर्मेंद्र की पत्नी को असाधारण पेंशन की मंजूरी
|
मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश |
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्र पर जमा करने आये वाराणसी निवासी शिक्षक धर्मेंद्र की उन्ही के दस्ते के साथ चल रहे एक कांस्टेबल ने कार्बाइन से गोली मारकर हत्या कर दी थी, नशे में धुत सिपाही ने तम्बाकू ना देने के कारण इस शिक्षक को एसएसपी के ऑफिस के सामने ही गोली मार दी थी | इस अप्रिय घटना के बाद शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश के सभी शिक्षकों ने प्रदेश में अपना आक्रोश व्यक्त किया था और अभुतपूर्व एकता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ के नेतृत्व में पुरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया था|
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ ने कहा था कि जब तक राज्य सरकार उनकी मांगो को पूरा नहीं करती है तब तक वो कार्य बहिष्कार करते रहेंगे , मुज़्ज़फरनगर में शिक्षकों की मांग थी कि हत्यारोपित पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाएँ और मृतक की पत्नी को 60 वर्ष की आयु तक उसके पति का वेतन , उसके परिवार के एक सदस्य को PCS रैंक की नौकरी , पीड़ित परिवार को 01 करोड़ रूपये का मुवावजा और मृतक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाए इसके साथ साथ शिक्षक संघ ने ये भी मांग की है कि भविष्य में किसी भी शिक्षक को ट्रक या कंटेनर में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाना चाहिए , जब तक राज्य सरकार इन मांगो पर लिखित आश्वासन नहीं दे देती है तब तक उनका धरना प्रदर्शन चलता रहेगा और सभी शिक्षक उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य का भी बहिष्कार करेंगे |
इस मामले में शासन ने मृतक शिक्षक धर्मेंद्र की पत्नी को उनके पति के पूरे कार्यकाल तक असाधारण पेंशन स्वीकृत करते हुए आदेश जारी कर दिया है
अब उनकी पत्नी को शिक्षक के मूल वेतन के बराबर पेंशन कार्यकाल पूरा होने तक दी जाएगी , कार्यकाल की समाप्ति पर उन्हें सामान्य पेंशन मिलेगी , साथ ही शासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 25 लाख रूपये का मुआवजा भी स्वीकृत किया है माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अलोक कुमार ने शिक्षक की पत्नी को असाधारण पेंशन स्वीकृत किये जाने की स्वीकृति दे दी है | YOU MAY ALSO LIKE IT-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.