संदेश

फ़रवरी 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

सब देख रहा है परिवहन विभाग उत्तराखण्ड

चित्र
  सावधान  ( क्या ई -परिवहन उत्तराखण्ड की और से आपको भी आया है ये SMS) उत्तराखण्ड परिवहन विभाग भेज रहा है वाहन चालकों को SMS -             जब कभी आप दिन के समय भीड़ भाड़ वाली सड़क पर रात या तड़के सवेरे ड्राइविंग करते है तो मन में आता होगा  कि आज तो सड़क पर कोई भी नहीं है एक बार अपनी गाड़ी को इस सड़क पर भी 90 या 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाकर देखा जाये या फिर आज इस सड़क पर भी जल्दी से टाइम कवर कर लिया जाये या इस सड़क पर गाड़ी की गति बढ़ाकर आनंद लिया जाये आज तो ट्रैफिक पुलिस भी नहीं देख रही है कौन सा चालान कर लेगी लेकिन ये गति आपका जीवन दांव लगा सकती है ,सतर्क  रहे ,सावधान रहे  ,क्यूकि शहर में तीसरी आंख आपको लगातार देख रही है |  उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने देहरादून में सड़क स्पीड नापने वाले स्पाई कैम जगह जगह पर लगाए है जो आपकी रफ़्तार को लगातार देख व नोटिस कर पुलिस या परिवहन को अपडेट भेज रहे है , जहाँ से आपके गाडी के पंजीकृत नंबर से आपका फ़ोन नंबर निकाला जाता है फिर उस फ़ोन नंबर पर SMS अलर्ट भेजा जाता है  ,इसी संदर्भ में उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने आपका जीवन और पैसा दोनों बचाने के लिए एक SMS अलर

उत्तराखण्ड सरकार देगी

चित्र
 नए स्टार्टस-अप को मासिक भत्ता - उत्तराखण्ड सरकार देगी  स्टार्ट अप को मासिक भत्ता -                    उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक अहम् निर्णय लिया है जिसके तहत प्रदेश सरकार अगले पांच वर्षो में एक हजार नए स्टार्टस अप शुरू करने की दिशा में कदम उठाएगी और 200 करोड़ रूपये का एक अलग वेंचर फण्ड भी बनायेगी जिसके माध्यम से सरकार प्रदेश में स्वरोजगार के नए अवसर खोजेगी , पढ़े लिखे नौजवानों को अपना रोजगार स्थापित करने में सहायता मिलेगी |                      इसके लिए सरकार युवाओं को स्टार्ट अप की तरफ आकर्षित करने के लिए मान्यता प्राप्त स्टार्ट अप को एक मुश्त मासिक भत्ता भी प्रदान करगी जिसका प्रयोग वो अपनी इनपुट लागत को कम करने और अपने उत्पादन को बढ़ाने में कर सकते है इसके अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्टार्ट अप या किसी छात्र या व्यक्ति या समूह को ग्रामीण क्षेत्र में काम करने के लिए 20000 रूपये की धनराशि  तथा अन्य के लिए ये धनराशि 15000 रूपये होगी, इसके अतिरिक्त मान्यता प्राप्त स्टार्ट अप को 10 लाख रूपये की एकसाथ सीड फंडिं

अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में काउंसिलिंग और गाइडेंस कार्यशाला

चित्र
घोडाखुरी में   कैरियर काउंसिलिंग   और गाइडेंस कार्यशाला - समग्र शिक्षा अभियान   अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडखुरी                        अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में आज समग्र शिक्षा अभियान के आलोक में कॉन्सलिंग एंड गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे डॉक्टर दिनेश चंद्र एसोशिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय नैनबाग मुख्य कौंसिलर थे ,डॉक्टर दिनेश चंद्र जी अपने विषय के विद्वान और अनुभवी प्रोफेसर है, जिनके अनुभव से आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडखुरी के छात्र और छात्राएं प्रेरित हुए , प्रोफेसर चद्र जी ने अपने लगभग पैंतालीस मिनट के सेशन में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी के छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए अपने अंदर पढ़ाई की गहनता और लगन को लेकर बात की उन्होंने कहा कि चीन जैसे देशों में 12 वर्ष की आयु से ही बच्चे का भविष्य निर्धारित कर दिया जाता है वहां उसकी रूचि के अनुसार उसे आरम्भ से उसी क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया जाता है जिसमे उसकी रूचि होती है भारत में भी ऐसी ही प्रणाली अपनानी चाहिए , हमे अपने मानवीय संसाधनों को बेहतर बनाना चाहिए, उन

भारत ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बाद तीसरे स्थान पर

चित्र
 कश्मीर में  मिला 3,384 अरब का खजाना  कश्मीर में मिले लिथियम  के भंडार -             भारत में  पहली बार लिथियम के भण्डार मिले है ,कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है ये बात आज पुनः सच हो गयी जब खनन मंत्रालय को कश्मीर के रियासी जिले में सलाल हैमाना इलाके में लगभग 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला ,जिसके साथ साथ सोने का भंडार भी मिला है ,सेंट्रल जिओलॉजिकल प्रोग्रामिंग बॉर्ड की रिपोर्ट के अनुसार लिथियम के अतिरिक्त 15 अन्य संसाधन के भंडार भी प्राप्त हुए है जो पोटाश,मॉलिब्लडेनम , बेस मेटल से जुड़े खनिज है |  बाजार में क्या है कीमत लिथियम की - लिथियम की कीमत बदलती रहती है जो शेयर बाजार के आधार पर प्रतिदिन तय होती है लिथियम की कीमत औसतन 58  लाख रूपये प्रति टन है इस हिसाब से देखें तो भारत में 59 लाख टन का भंडार मिला है जिसकी औसतन कीमत लगभग 3386 अरब रुपए होगी ,लिथियम का ये भण्डार भारत को ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बराबर ला खड़ा कर देगा क्यूकि अबतक भारत अपनी जरुरत के अनुसार लिथियम चीन या ऑस्ट्रेलिया से ही आयात करता था जिसके लिए उसे बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा देनी पड़ती थी ,सरकार का प्रयास है कि ज