संदेश

अक्तूबर 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

उत्तराखंड में खाली पड़ें इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य पदों के लिए जल्दी शुरू प्रक्रिया

चित्र
जल्दी भरे जायेंगे प्रधानाचार्य के खाली पद  प्रधानाचार्य पदों के लिए जल्दी शुरू प्रक्रिया    उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत ने घोषणा की है कि राज्य के इण्टरमीडिएट कॉलेज के खाली पड़े सभी पड़े सभी पदों पर जल्दी ही सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी इसके साथ साथ खाली पड़े प्रधानाचार्य के पदों को भी 50 प्रतिशत सीधी भर्ती और 50 प्रतिशत विभागीय प्रक्रिया द्वारा भरा जायेगा इससे वर्षो से खाली पड़े प्रधानाचार्य के पदों के लिए जल्दी ही भरने की उम्मीद जगी है | इस सम्बन्ध में विभाग ने शासन को और शासन ने राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड को अपना प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है |  सनद रहे कि उत्तराखंड के इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य के 1000 के अधिक पद रिक्त चल रहे है जिससे प्रशासनिक स्तर और शैक्षिक स्तर दोनों पर कार्य में बाधाएं उत्पन्न हो रही है इसी क्रम में शासन ने  प्रधानाचार्य के पदों को भरने के लिए 50 प्रतिशत सीधी भर्ती पदों के लिए यानि 692 पदों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड को प्रस्ताव दिया है जबकि शेष 50 प्रतिशत पदों को शिक्षा विभाग विभागीय पदोनन्ति के माध्यम से भरेगा |  ये होंगी स

भारत की प्रमुख झीलें

चित्र
  भारत की प्रमुख झीलें  भारत की प्रमुख झीलें       भारत की प्रमुख झीलों का मानचित्रय विवरण इस प्रकार से है इनमे कुछ झीलें नाव्य दृष्टि से महत्वपूर्ण है जबकि कुछ झीलें जल कृषि की दृष्टि से भी उपयोगी है साथ साथ लैगून झीले भी है   YOU MAY ALSO LIKE IT - NCERT की पुस्तकों में छात्र अब इंडिया की जगह पढ़ेंगे भारत  उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए परिषद ने किये नए सिलेबस पर आधारित मॉडल पेपर्स   नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9 और 11 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू  बोर्ड परीक्षाएं अब वर्ष में दो बार होंगी  एक देश एक चुनाव- क्या है चुनौतियां 

केजी से लेकर पीजी तक फ्री शिक्षा की घोषणा की इस राज्य में -चुनावी घोषणापत्र

चित्र
चुनाव जीतने पर कांग्रेस पार्टी देगी इस राज्य में फ्री एजुकेशन   फ्री शिक्षा       इस राज्य का क्षेत्रफल 135000 वर्ग किलोमीटर और 2021 की जनगणना के अनुसार इसकी जनसंख्या 2.55  करोड़ है इसकी स्थापना 01 नवंबर 2000 को हुई पहले ये प्रदेश मध्यप्रदेश का हिस्सा था ,इस राज्य में 7 नवंबर और 17 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव होने है जिनका चुनाव परिणाम 3 दिसंबर 2023 को घोषित किया जायेगा इस बीच कांग्रेस पार्टी की एक चुनावी घोषणा ने सबका ध्यान खींचा है इस घोषणा के अनुसार छतीसगढ़ राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक फ्री होगी ,पार्टी की इस घोषणा के अनुसार  छतीसगढ़ राज्य देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहाँ मेडिकल की पढाई भी फ्री होगी और इसके साथ साथ इंजीनियरिंग और ITI जैसे तकनीकी कोर्स भी मुफ्त पढ़ाएं जायेंगे घोषणा पत्र से अनुसार ये कांग्रेस की जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है |  छतीसगढ़ राज्य में मौजूदा सरकार ने भी शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है प्रदेश में 730 से अधिक स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बच्चो के लिए मुफ्त अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध कराई गयी है , मौजूदा चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार प

उत्तराखंड सरकार देगी सब्सिडी , अपने घर में लगवाए सोलर वाटर हीटर

चित्र
30 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी और बिजली बिल में भी छूट  अपने घर में लगवाए सोलर वाटर हीटर       उत्तराखंड में सोलर एनर्जी के रूप ग्रीन एनर्जी को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड सरकार फिर से सोलर वाटर हीटर प्लांट योजना शुरू करने जा रही है इसके अंतर्गत कुल लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में वापस मिलेगा , सोमवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया |  उत्तराखंड में  सोलर वाटर हीटर प्लांट योजना पूर्व में भी चल रही थी लेकिन 2014 में इस योजना को बंद कर दिया गया था अब पुनः इसे चलाया जायेगा ,जिसमे कमर्शियल और नॉन कमर्शियल दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं को अलग अलग दर से सब्सिडी मिलेगी ,  नॉन कमर्शियल  में  यदि कोई व्यक्ति 200 लीटर का प्लांट अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए लगाता है तो उसे 17000 रूपये के अनुदान के साथ साथ बिजली के बिल में भी हर महीने अनुमानित 300 रूपये महीने की छूट मिलेगी , उत्तराखंड सरकार ने  सोलर वाटर हीटर प्लांट योजना के अंतर्गत सोलर हीटर की कीमत भी तय कर दी है जैसे 100 लीटर  सोलर वाटर हीटर प्लांट के लिए लगभग 22000 रूपये का व्यय होगा , 2 00 लीटर वाले  सोलर वाटर हीटर प्लांट के लिए लग

उत्तराखंड सरकार ने 01 अक्टूबर 2005 से पहले विज्ञापित पदों के लिए OPS का विकल्प दिया

चित्र
6000 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा लाभ  उत्तराखंड सरकार ने  OPS का विकल्प दिया  केंद्र की मोदी सरकार ने मार्च महीने में कट ऑफ डेट तक भर्तियों के विज्ञापन से चयनित सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने का विकल्प दिया है अब केन्द्र सरकार के इसी आदेश के आलोक में उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी अपने राज्य कर्मचारियों के हित में सही फैसला लेते हुए निर्णय लिया है कि  01 अक्टूबर 2005 से पहले विज्ञापित सभी पदों के लिए OPS का विकल्प दिया जायेगा |  सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड सरकार ने ये फैसला लिया कि राज्य में एक अक्टूबर 2005 से पहले जिन पदों के लिए भर्ती विज्ञापन और अधिसूचना जारी हो चुकी है उन सभी पदों के पदधारियों को नयी पेंशन योजना से पुरानी पेंशन योजना में आने का एक अंतिम विकल्प दिया जायेगा , इस निर्णय से 6000 से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे , ज्ञात रहे कि 01 अक्टूबर 2005 को नयी पेंशन योजना लागू की गयी थी | राज्य में पुरानी पेंशन देने के फैसले का राज्य संगठनों ने स्वागत किया है साथ ही राज्य सरकार का आभार जताते हुए लम्बे समय से OPS की लड़ाई लड़ रहे संगठनों ने राज्यो

हैकर बन जाओं,सैलरी लाखों मे

चित्र
हैकर बन जाओं,सैलरी लाखों में ,रुतबा और रुतबा अलग से  हैकर बनने के लिए करें ये कोर्स क्या है "इथिकल हैकिंग" "इथिकल हैकिंग" एक प्रकार का हैकिंग होती है जो किसी सिस्टम, नेटवर्क या कंप्यूटर सिस्टम में बग या सुरक्षा गड़बड़ी को ढूंढने और सुधारने का प्रयास करती है, लेकिन यह सभी कार्रवाईयों को कानूनी और नैतिक मानदंडों के अनुरूप रूप से करती है। इसमें सुरक्षा परीक्षण, सुरक्षा में गड़बड़ी को ढूंढना और उसे सुधारने के लिए विभिन्न तकनीकी कौशल शामिल होते हैं। इथिकल हैकिंग करने वाले व्यक्ति "हैकर" कहलाते हैं और वे सुरक्षा संदेश जो प्रणाली में कमियों को देखने के लिए प्रोफेशनली अनुभव रखते हैं। ये हैकर्स सुरक्षा लाभान्वित करने के लिए सिस्टम को धोखा देने की जगह, उनके बग को पहचानने और सुधारने में मदद करते हैं। इथिकल हैकिंग का उद्देश्य सुरक्षित रूप से सिस्टम की मदद करना होता है, ताकि किसी भी सुरक्षा गड़बड़ी को ठीक किया जा सके और आगे की खतरों से बचा जा सके। पाइथन और इथिकल हैकिंग स्किल - दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे और भी कई संस्थानों से 15000 से 30000 रूपये की फीस में प्रवेश लेकर

उल्का पिंड और ब्लैक होल में क्या अंतर है

चित्र
"Celestial Bodies" या "Astronomical Objects" और ब्लैक होल "Celestial Bodies" या "Astronomical Objects "खगोलीय पिंड" या "उल्का पिंड" को अंग्रेजी में "Celestial Bodies" या "Astronomical Objects" कहा जाता है। इसमें सम्मिलित हो सकते हैं सूरज, चंद्रमा, तारे, ग्रह, कोमेट, अस्तेरॉइड्स, गैलेक्सीज़, नेबुला, ब्लैक होल्स, ड्वार्फ तारे, न्यूट्रॉन स्टार्स आदि। इनमें सूरज सबसे बड़ा खगोलीय पिंड है जो हमारे सौरमंडल में है और अन्य ग्रहों, उसके चारों ओर घूमते हैं। सूरज का विस्तार सौरमंडल में सबसे बड़ा है। चंद्रमा, जो हमारे पृथ्वी का सैटेलाइट है, सूरज के बाद सबसे बड़ा है। खगोलीय पिंडों की बड़ाई विभिन्न होती है और यह सूरज जैसे बहुत बड़े हो सकते हैं, जो हमारे सौरमंडल का केंद्र है, और वे छोटे उल्का पिंड जैसे अस्तेरॉइड्स हो सकते हैं, जो बहुत छोटे होते हैं। ब्लैक होल किसे कहते है ये कैसे बनते है सबसे बड़ा ज्ञात ब्लैक होल जिसका पता चला है, वह है "सुपरमासिव ब्लैक होल" । इसे Sagittarius A* (सैजिटेरीयस एस्ट्रिक) नाम से भी जाना ज