संदेश

अगस्त 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

जानें एथेनॉल से गाड़ी चलाने के फायदे

चित्र
कैसे बनेगा एथेनॉल पैट्रोल का विकल्प एथेनॉल से गाड़ी चलाने के फायदे  केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी 29 अगस्त 2023 को भारत में पूरी तरह से एथेनॉल से चलने वाली कार को लांच करने जा रहे है , यदि सब कुछ ठीक रहा तो एथेनॉल से चलने वाली ये कार बहुत जल्द पेट्रोल से चलने वाली कारों को बाजार से बाहर कर देगी , एथेनॉल की कीमत जहाँ 65 रुपये प्रति लीटर है तो पैट्रोल की कीमत 98 रूपये प्रति लीटर के आस पास है यानि एथेनॉल पैट्रोल से कहीं अधिक सस्ता है |  एथेनॉल से चलने वाली कार का इंजिन पेट्रोल से चलने वाली कार के इंजिन की तुलना में काफी देर से हीट पैदा करता है जिससे इंजिन की उम्र भी बढ़ती है और कार का एवरेज भी बढ़ता है क्योंकि एथेनॉल में अल्कोहल होता है जो हवा के संपर्क में आते ही तुरंत उड़ जाता है , एथेनॉल बेसिक रूप से गन्ने का उत्पाद है जो स्टार्च व शुगर के फर्मेंटेशन से बनता है इसे एक प्रकार से अल्कोहल जैसा भी कहा जा सकता है , इस एथेनॉल को पेट्रोल के साथ मिलाकर इकोफ्रेंडली ईंधन की तरह से उपयोग किया जाता है , गन्ने के अतिरिक्त एथेनॉल सड़े गले आलू ,मक्का और सड़ी हुई सब्जियों से भी तैयार किया जा सकता है

अटल उत्कृष्ट विद्यालय - अधूरी सुविधाएँ कैसे कराएं परीक्षाएं

चित्र
अटल उत्कृष्ट में है सुविधाओं का अभाव- अटल उत्कृष्ट विद्यालय अभी हाल ही में पौड़ी उत्तराखण्ड के दो  अटल उत्कृष्ट विद्यालय को सीबीएसई की और से 50000 रूपये का जुर्माना देना लगाया गया है , आपको सीबीएसई का ये नियम पता होना चाहिए कि सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा केंद्र में विद्यालय के चारों तरफ बॉउंड्री वॉल बना होना अनिवार्य है , पौड़ी के इन दोनों विद्यालय को बॉउंड्री वॉल नहीं होने के कारण सीबीएसई की और से पैनल्टी लगायी गयी है , उत्तराखण्ड में ऐसे अनेक  अटल उत्कृष्ट विद्यालय और भी होंगे जहाँ पर बॉउंड्री वॉल टूटी फूटी है या बॉउंड्री वॉल है ही नहीं , अगर कभी सीबीएसई की टीम सर्वे या जाँच करने के लिए आ जाती है और पेनल्टी देनी पड़ती है तो किसको उत्तरदायी बनाया जायेगा |  उत्तराखण्ड सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट अटल उत्कृष्ट विद्यालय को आरम्भ हुए लगभग तीन वर्ष हो  गए है अभी तक सीबीएसई  बोर्ड परीक्षाओं के केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएँ जैसे एक अपडेटेड कंप्यूटर, फोटोकॉपी मशीन , क्लोज सर्किट कैमरे और इन्वर्टर जैसी सुविधाओं का भी अभाव है ,  अभी तक तो बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र बैंक के माध्यम से आते थे, जिसमे भी पर्व

JNVST 2024- नवोदय विद्यालय में प्रवेश का आखिरी मौका

चित्र
25 अगस्त 2023 आखिरी तारीख  JNVST 2024           जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 के लिए इच्छुक छात्रों को प्रवेश के लिए  जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा एक अतिरिक्त मौका दिया गया है , समिति के अनुसार अब 25 अगस्त 2023 की मध्य रात्रि तक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते है |         JNVST कक्षा 6 के आवेदन के लिए अपने सिस्टम पर नवोदय की आधिकारिक वेबसाइट  navodaya.gov.in को ओपन करें , और मांगी गयी सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर भरकर सबमिट करें , NVS ने संशोधन विंडो का समय भी बढ़ाया है, यदि आपने अपने फॉर्म में कुछ सूचनाएं गलत कर दी है या आप अपने आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहते है तो इस करेक्शन विंडो के माध्यम से आप लिंग ,क्षेत्र ,श्रेणी और विकलांगता जैसी सूचनाओं में परिवर्तन भी कर सकते है और अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें  |   NVS  में प्रवेश के लिए  निम्न प्रमाण पत्र आवश्यक है - JNVST 2024 के लिए आवेदन पत्र भरते समय आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी - आवेदन कर्ता की निर्धारित फॉर्मेट और साइज में पासपोर्ट फोटोग्राफ  आवेदन कर्ता के हस्ताक्षर

बोर्ड परीक्षाएं अब वर्ष में दो बार होंगी

चित्र
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  BOARD EXAM केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज स्कूली शिक्षा को लेकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एक नया आदेश जारी किया है जिसका सीधा सम्बन्ध छात्रों की बोर्ड परीक्षा से है ,अब तक वर्ष में एक बार ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं होती थी जिसमे छात्रों को मानक के अनुसार अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होना आवश्यक होता था |   केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज इसमें एक बड़ा परिवर्तन करते हुए कहा कि अब वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाएं होंगी और छात्र  को ये छूट दी गयी है कि जिस बोर्ड परीक्षा में वह अधिक अंक प्राप्त करता है उसी परीक्षा को उस छात्र की फाइनल परीक्षा माना जायेगा यानि दूसरे शब्दों में कहे तो बेस्ट ऑफ़ टू का नियम लगाया जायेगा, शिक्षा मंत्रालय इस नए एग्जाम पैटर्न पर बोर्ड परीक्षा कराकर छात्रों की विषय के प्रति समझ और प्रतियोगिता उपलब्धियों का प्रत्येक वर्ष मूल्यांकन करेगा और भविष्य में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किये जायेंगे |  कक्षा 11-12 के लिए स्ट्रीम चुनने की बाध्यता खत्म- श्री के.कस्तूरीरंगन के नेतृत्व में एक बनी एक पाठ्यक्रम समिति

चन्द्रयान 3 - आज 40 बिलियन डॉलर के बाजार में प्रवेश करेगा भारत

चित्र
और खौफ के वो 18 मिनट  चन्द्रयान 3 आज शाम जब भारत में सूर्य अस्त होने की तैयारी कर रहा होगा तब पृथ्वी से लगभग तीन लाख चौरासी हजार किलोमीटर दूर चन्द्रमा पर  28 दिनों के बाद  (पृथ्वी के दिनों के अनुसार) सूर्य उदय हो रहा होगा, और लगभग शाम के छः बजे चन्द्रयान -3 अपनी ऑर्बिट से 90 डिग्री घूमकर अपने चारों थ्रस्टर को स्टार्ट कर चन्द्रमा के दक्षिणी छोर पर उतरेगा ,100 गुना 25 की ऑर्बिट से चाँद की सतह पर आने में लगभग 18 मिनट का समय लगेगा , इस बीच  चन्द्रयान -3 की गति को धीरे धीरे कम किया जायेगा जिससे की सेंसर को उपयुक्त लैंडिंग सरफेस को स्कैन करने के लिए पर्याप्त समय मिल सकें और सॉफ्ट लैंडिंग के लिए थ्रस्टर की संख्या को सेंसर परिस्तिथियों के अनुरूप बंद कर सके, लैंडिंग की पूरी प्रक्रिया ऑटोमॅटिक होगी इसमें लैंडर को सही समय और ऊंचाई पर अपने इंजिन को चालू करना होगा ,  चन्द्रयान -3 पिछले कई दिनों से चन्द्रमा पर सूर्य उदय का इंतज़ार कर रहा था क्योंकि लैंडिंग के दौरान उसे अधिक ऊर्जा की आवश्यकता पड़ सकती है जो  चन्द्रयान -3 के ऊपर लगे सोलर पैनल उसे सूर्य उदय होने पर ही दे सकते है, लैंडिंग के ये आखिरी 18

क्यों हो रही है इतनी बारिश इस साल

चित्र
बारिश के बदलते पैटर्न को समझें MANSOON IN INDIA इस वर्ष भारी बारिश के कारण बिहार में 520  और हिमाचल प्रदेश में 330 से भी अधिक लोगों की मृत्यू  हुई है , उत्तराखण्ड ,हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित लगभग सभी पर्वर्तीय राज्यों में इस वर्ष मानसून ने  कहर बरपा रखा है , हिमाचल प्रदेश में तो भूस्खलन ने जनधन की भारी हानि पहुंचाई ही है , उत्तराखंड में भी हरिद्वार देहरादून से लेकर चमोली तक बारिश से हालात असामान्य हो चुके है ,सड़के पानी में बह गयी और कॉलोनियों में ड्रेनेज सिस्टम जाम हो गया है जिससे नाली का पानी सड़क पर बह रहा है |  भारत में मानसून आमतौर पर 01 जून को केरल में पहुँचता है लेकिन समुद्री चक्रवातीय तूफ़ान बिपरजॉय के कारण मानसून शुरुवाती 15 दिन तक अपनी प्राकृतिक गति नहीं पकड़ पाया और आरम्भ में बारिश कमजोर रही, जून भर भी मानसून कमजोर ही रहा और 10 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई लेकिन जुलाई में मानसून ने अपनी गति पकड़ी ,भारतीय मौसम विभाग के डेटाबेस के अनुसार भारत में 01 जून से 01 अगस्त तक 319 .1 मिलीमीटर बारिश हुई है , पिछले साल से अलग इस वर्ष बारिश का पैटर्न कुछ इसतरह से रहा है उत्तर पश्चिम  भारत

महान हिमालय या उच्च हिमालय

चित्र
जानियें- महान हिमालय के बारे में  महान हिमालय उच्च हिमालय, एशिया महाद्वीप में स्थित एक पर्वतमाला है जो दुनिया की सबसे ऊँची पर्वतमाला है। यह क्षेत्र नेपाल, भारत, भूटान, चीन, और पाकिस्तान के भूभागों में फैला हुआ है। यहाँ कुछ उच्च हिमालय की विशेषताएँ हैं: माउंट एवरेस्ट: यह उच्च हिमालय की सबसे ऊँची चोटी है और विश्व की सबसे ऊँची चोटी भी है। इसकी ऊँचाई लगभग 8,848 मीटर (29,029 फीट) है। यह नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित है। शिवालिक पर्वतमाला: यह हिमालय की पूर्वी किनारे पर स्थित है और इसकी ऊँचाई कम होती है। यह बहुतायत में वनस्पति और वन्यजीवों का आवास होता है। कुलु घाटी: यह एक प्रमुख घाटी है जो हिमालय की पश्चिमी किनारे पर स्थित है। यह एक प्राचीन सभ्यता का केंद्र रहा है और कई प्राचीन शहरों की स्थली यहाँ पर पाई जाती है। घनत्वपूर्ण वनस्पति और वन्यजीवों का आवास: उच्च हिमालय क्षेत्र में वनस्पति और वन्यजीवों की बहुतायत होती है। यहाँ पर बर्फीले जंगल, घास के मैदान, बर्फ के पहाड़, ग्लेशियर, और बहुत सारे प्रजातियों के पौधे-पौधों का आवास होता है। जलवायु और पारिस्थितिकीय प्रभाव: उच्च हिमालय क्षेत्र का