जानें एथेनॉल से गाड़ी चलाने के फायदे

कैसे बनेगा एथेनॉल पैट्रोल का विकल्प एथेनॉल से गाड़ी चलाने के फायदे केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी 29 अगस्त 2023 को भारत में पूरी तरह से एथेनॉल से चलने वाली कार को लांच करने जा रहे है , यदि सब कुछ ठीक रहा तो एथेनॉल से चलने वाली ये कार बहुत जल्द पेट्रोल से चलने वाली कारों को बाजार से बाहर कर देगी , एथेनॉल की कीमत जहाँ 65 रुपये प्रति लीटर है तो पैट्रोल की कीमत 98 रूपये प्रति लीटर के आस पास है यानि एथेनॉल पैट्रोल से कहीं अधिक सस्ता है | एथेनॉल से चलने वाली कार का इंजिन पेट्रोल से चलने वाली कार के इंजिन की तुलना में काफी देर से हीट पैदा करता है जिससे इंजिन की उम्र भी बढ़ती है और कार का एवरेज भी बढ़ता है क्योंकि एथेनॉल में अल्कोहल होता है जो हवा के संपर्क में आते ही तुरंत उड़ जाता है , एथेनॉल बेसिक रूप से गन्ने का उत्पाद है जो स्टार्च व शुगर के फर्मेंटेशन से बनता है इसे एक प्रकार से अल्कोहल जैसा भी कहा जा सकता है , इस एथेनॉल को पेट्रोल के साथ मिलाकर इकोफ्रेंडली ईंधन की तरह से उपयोग किया जाता है , गन्ने के अतिरिक्त एथेनॉल सड़े गले आलू ,मक्का और सड़ी हुई सब्जियों से भी तैयार किया जा...