सीबीएसई ने रद्द की देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता , उत्तराखंड का भी एक स्कूल शामिल

उत्तराखंड के देहरादून का भी एक स्कूल शामिल सीबीएसई ने रद्द की देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देशभर के अलग अलग राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है सीबीएसई के सचिव के अनुसार इन स्कूलों में नियमविरुद्ध आचरण करने आरोप है सीबीएसई के अनुसार जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गयी है उनमे डमी छात्रों को प्रवेश देने और अयोग्य उम्मीदवारों को एडमिशन देने के पुख्ता प्रमाण प्राप्त हुए है सीबीएसई समय समय पर अपने अफीलिएटेड सभी स्कूलों में औचक निरिक्षण करता रहता है इस बार के औचक निरीक्षण में इन बीस स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गयी है जबकि दिल्ली , पंजाब और असम के तीन स्कूलो की मान्यता को डाउन ग्रेड किया गया है | क्या होता है डमी प्रवेश - डमी प्रवेश का अर्थ है बिना स्कूल को अटेंड किये परीक्षा में बैठना , डमी प्रवेश में छात्र स्कूलों में प्रवेश तो ले लेते है लेकिन इस अवधि में स्कूलों में जाने के बजाय ये छात्र बाहर जाकर किसी प्राइवेट कोचिंग सेंटर से तैयारी करना शुरू कर देते है इसके बदले में ये अभिभावक स्कूलों को अधिक फीस पे करते है जिससे कोचि...