संदेश

जुलाई 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

स्थानांतरण 2024 -काउंसिलिंग हेतु विद्यालय में कार्यरत होने का प्रमाण पत्र

चित्र
काउंसिलिंग हेतु विद्यालय में कार्यरत होने का प्रमाण पत्र  प्रमाण पत्र  स्थानांतरण 2024 का आयोजन इसी माह में किया जाना है जिसके लिए कल विभाग ने शेडूल भी अखबार के माध्यम से प्रकाशित करा दिया है शेडूअल   इसी बीच अब विभाग की और से एक और प्रपत्र जारी किया गया है जिसे स्थानांतरण में शामिल होने वाले सभी शिक्षकों को अपने प्रधानाचार्य से प्रमाणित करवा कर अपने साथ ले जाना है इसे काउंसिलिंग हेतु विद्यालय में कार्यरत रहने का प्रमाण पत्र/ स्थानान्तरण हेतु विकल्प पत्र का नाम दिया गया है इसमें शिक्षक की सामान्य सूचनाएं और कार्मिक की ID व नवीन पात्रता सूची क्रमांक मुख्य है इसमें शिक्षक से उसका व्हाटस एप फ़ोन नंबर भी माँगा गया है इसे महत्वपूर्ण और आवश्यक प्रमाण के रूप में साथ लेकर जाना होगा  |    YOU MAY ALSO LIKE IT-  उत्तराखंड के 28 शिक्षा अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगाई रोक ,एक गलती पड़ी भारी NCERT की पाठ्यपुस्तकों में शामिल हो सकते है महाकाव्य  GATE EXAM 2024- आवेदन पत्र में सुधार हेतु इस तारीख से खुलेगी करेक्शन विंडो  AISSEE 2024- सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा का नोटिस हुआ जारी  SOS-जान बचाने मे

जल्दी ही NPS कर्मचारियों को सरकार दे सकती है OPS जैसी गारण्टी

चित्र
  सरकारी कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन के आधार पर मिल सकती है गारंटी  NPS OR OPS  भारत में सरकारी कर्मचारियों की एक मुख्य मांग पुरानी पेंशन योजना पर अभी तक सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई है जिसका खामियाजा उसे बीते लोकसभा चुनाव में आशानुरूप प्रदर्शन न कर पाने के रूप में भी देखना पड़ा क्योंकि सभी सरकारी कर्मचारी OPS के पक्ष में है और अभी तक सरकार न तो OPS को लागू कर पायी और न ही NPS को OPS जितना आकर्षक बना पायी , लेकिन अब एक बार फिर सरकार NPS कर्मचारीयों की चिंताओं को दूर करने के बारे में  गंभीरता से विचार कर रही है और राष्ट्रिय पेंशन प्रणाली का हिस्सा बने सरकारी कर्मचारियों के पेंशन के रूप में उनके अंतिम वेतन का 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत  के बीच पेंशन देने की सुगबुगाहट सुनी जा रही है ,  केंद्र सरकार के लिए अपने केंद्रीय कर्मचारियों को अंतिम वेतन के आधार पर 40 से 45 प्रतिशत तक पेंशन गारंटी देना संभव है इसलिए अब सरकार के अंदर ही 50 प्रतिशत की गारंटी देने मांग पर मौखिक स्वीकृति बढ़ रही है  |  वित्त मंत्री के आदेश पर सोमनाथ समिति के अध्यक्ष टी वी सोमनाथ की अध्यक्षता में समिति की रिपोर्ट के

शिक्षक ने छह घण्टे की ड्यूटी के दौरान तीन घण्टे फ़ोन पर बिताएं, जिलाधिकारी ने किया सस्पेंड

चित्र
उच्च प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान डीएम ने चेक किये मोबाइल फ़ोन  स्मार्टफोन एक लत  वर्तमान   समय में स्मार्ट वर्क के लिए स्मार्ट फ़ोन भी आवश्यक वस्तु में आता है लेकिन आप कितने घंटे अपने फ़ोन पर बिताते है या आप कितने समय से और किस किस समय अपना स्मार्ट फ़ोन उपयोग कर रहे है ये सभी डिटेल्स आपके स्मार्टफोन से थोड़ी सी मेहनत करके प्राप्त की जा सकती है और अगर आप कहीं अपने कार्यस्थल पर स्मार्टफोन का उपयोग अपने मुख्य कार्य से इतर कर रहे है तो ये आपके लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है , ऐसा ही एक वाक्या उच्च प्राथमिक विद्यालय शरीफपुर में तैनात शिक्षक प्रेम चंद गोयल के साथ हुआ ,बुधवार को जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिआ शरीफपुर की गौशाला में पशुओं की आकस्मिक मृत्यु की जाँच करके वापस लौट रहे थे दोपहर के समय मन में आया कि रास्ते में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय शरीफपुर का भी निरीक्षण कर लिया जाएँ , निरीक्षण के दौरान डीएम साहब ने बच्चों की कॉपियां देखी तो कार्य अपूर्ण देखकर अप्रसन्नता जाहिर की इसके बाद उन्होंने शिक्षक से उनका स्मार्टफोन माँगा तो शिक्षक ने तोड़ी सी ना नुकुर के बाद अपना फ़ोन फ़ोन डीएम साहब को

कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के लिए दिशा निर्देश एक नजर में

चित्र
सीबीएसई की कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष  सीबीएसई की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 15 जुलाई से    सीबीएसई की कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षार्थी जो कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने जा रहे है उनकी परीक्षा दूसरे केंद्र पर होगी जैसे टेहरी गढ़वाल जनपद के परीक्षार्थियों की परीक्षा सेंट एंथोनी पब्लिक टेहरी टेहरी गढ़वाल में होगी उन्हें कुछ महत्वपूर्ण बाते ध्यान रखनी चाहियें  अपने विद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें क्योंकि बिना प्रवेश पत्र आप परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे |  अपने प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त फोटोप्रति करा कर अपने पास रख लें कि कही एक प्रति गुम हो जाएं तो दूसरी प्रति काम में लायी जा सकें और अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकें |  अपने स्कूल के परीक्षा प्रभारी और प्रधानाचार्य का फ़ोन नंबर अवश्य सहेज कर रखें |  यदि संभव हो तो अपने स्कूल से सीबीएसई डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का फ़ोन नंबर भी लें लें |  परीक्षा केंद्र पर एक दिन पूर्व पहुंचे और आसपास ही रहने की व्यवस्था करें परीक्षा वाले दिन ही केंद्र पर पहुंचने की गलती न करें क्योंकि बरसात का मौसम है और मार्ग अवरुद्ध हो

विद्यालय विकास अनुदान मद 2024-2025 में स्वीकृत बजट हेतु दिशा निर्देश

चित्र
विद्यालय विकास अनुदान मद 2024-2025 में स्वीकृत बजट हेतु दिशा निर्देश  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT-  उत्तराखंड के 28 शिक्षा अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगाई रोक ,एक गलती पड़ी भारी NCERT की पाठ्यपुस्तकों में शामिल हो सकते है महाकाव्य  GATE EXAM 2024- आवेदन पत्र में सुधार हेतु इस तारीख से खुलेगी करेक्शन विंडो  AISSEE 2024- सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा का नोटिस हुआ जारी  SOS-जान बचाने में काम आती है आपके स्मार्टफोन की ये सेटिंग 

बजट 2024- टैक्स बेनिफिट के लिए इसमें मिल सकता है लाभ

चित्र
NPS के इस डिडक्शन में की जानी चाहिए वृद्धि  बजट 2024- टैक्स बेनिफिट लोकसभा चुनाव 2024 के बाद सबकी नजरे अब बजट पर जमी हुई है विशेष रूप से टैक्स पेयर्स की , टैक्स पेयर्स को उम्मीद है कि सरकार आम बजट में टैक्स में कुछ छूट अवश्य दे सकती है , इसमें भी NPS के टियर 1 अकाउंट में 50000 रूपये तक के निवेश पर सबकी नजरें टिकी है इसे स्टैंडर्ड डिडक्शन भी कहते है क्योंकि टैक्स की दृष्टि से इस विकल्प में कुछ वृद्धि की जा सकती है इसे बढ़ाकर 10,0000 किया जाना चाहिए ,  ये पूर्ण बजट 23 जुलाई 2024 को पेश किया जायेगा इसे वार्षिक बजट , केंद्रीय बजट या आम बजट भी कहते है  |  2015-16 में नेशनल पेंशन सिस्टम में सरकार ने एक अतिरिक्त डिडक्शन की अनुमति दी थी ये डिडक्शन सभी प्रकार के डिडक्शन से काफी अलग होता है क्योंकि सभी डिडक्शन का लाभ तो 80 सी के अंतर्गत आते है लेकिन इसका लाभ 80 सीसीडी (1B) के अंतर्गत मिलता है इसलिए सरकार से इसे बढ़ाने की अपेक्षा की जा सकती है इसका एक और लाभ ये होगा इससे NPS सेविंग्स अधिक आकर्षक बन सकती है , अभी लोक सेवक अपने मूलवेतन और DA मिलाकर 10 प्रतिशत तक के अंशदान पर टैक्स डिडक्शन क्लेम कर स

उत्तराखण्ड शासन ने सरकारी कार्मिकों के ट्रांसफर की तिथि को किया संशोधित

चित्र
 उत्तराखण्ड शासन ने सरकारी कार्मिकों के ट्रांसफर की तिथि को फिर किया संशोधित  हिममेधा ऑनलाइन   उत्तराखंड सरकार ने आज एक शासनादेश के माध्यम से उत्तराखंड  लोक सेवकों के ट्रांसफर की तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है इसका अर्थ ये है कि अब स्थानांतरण आदेश निर्गत किये जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 होगी |  YOU MAY ALSO LIKE IT-   उत्तराखंड के 28 शिक्षा अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगाई रोक ,एक गलती पड़ी भारी NCERT की पाठ्यपुस्तकों में शामिल हो सकते है महाकाव्य  GATE EXAM 2024- आवेदन पत्र में सुधार हेतु इस तारीख से खुलेगी करेक्शन विंडो  AISSEE 2024- सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा का नोटिस हुआ जारी  SOS-जान बचाने में काम आती है आपके स्मार्टफोन की ये सेटिंग 

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

चित्र
  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर  उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री उत्तराखंड विद्यालयी विभाग ने मानसून के सक्रिय होते ही स्कूली छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए बारिश के मौसम में होने वाली समस्याओं को देखते हुए एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की है जिसका उदेश्य बारिश के कारण स्कूली छात्रों को होने वाली समस्याओं का तुरंत निराकरण करना है इस कण्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जायेगा इसके लिए उत्तराखंड विद्यालयी विभाग ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है इस नंबर के माध्यम से छात्र और छात्राएं सहित उनके अभिभावक भी अपनी समस्या को दर्ज करवा सकते है |  मानसून को देखते हुए इस सुविधा की नितांत आवशयकता महसूस की जा रही थी जिससे की समस्या आने पर दूरदराज के भागों में स्थित स्कूल के छात्र भी अपनी बात तत्परता से उच्च स्तर तक पंहुचा सकें , उत्तराखंड विद्यालयी विभाग ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है इस टोल फ्री नंबर 18001804132 के माध्यम से आपकी बात को तुरंत रिस्पांस करने के लिए दस ऑपेरटर भी नियुक्त किये गए है जिनमे विभाग ने नोडल अधिकारी