भारत की सबसे कठिन लेकिन आकर्षक परीक्षाओं में से एक परीक्षा है ये

UPPSC PCS परीक्षा परिणाम हुए जारी उत्तीर्ण प्रतिशत मात्र 0.07 % UPPSC PCS परीक्षा किसी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए कठिन परिश्रम , ज्ञान , पढ़ाई लिखाई और किस्मत सब का साथ होना चाहिये लेकिन ये अवसर सबको नहीं मिल पाता है | UPPSC PCS परीक्षा को भारत की सबसे कठिन लेकिन सबसे आकर्षक परीक्षाओं में से एक माना जाता है इसे सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक क्यों कहा जाता है देखिये पिछले वर्ष जब UPPSC PCS परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे तो इसमें 5 लाख 66 हजार से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन UPPSC PCS परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में केवल साढ़े तीन लाख से थोड़े कम परीक्षार्थी शामिल हुए , प्रारम्भिक परीक्षा के परीक्षा परिणाम आने के बाद प्री में उत्तीर्ण 4047 परीक्षार्थियों में से केवल 3658 परीक्षार्थी ही PCS की इस परीक्षा के मुख्य परीक्षा के चरण में बैठे जिनमे से मुख्य परीक्षा के बाद 451 उत्तीर्ण घोषित हुए और इनमे से भी 448 परीक्षार्थी ही साक्षात्कार के लिए पहुंचे | 448 परीक्षार्थी के साक्षात्कार के बाद जो अंतिम परिणाम में...