संदेश

अगस्त 27, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

भारत पकिस्तान भिड़ेंगे आज एशिया क्रिकेट कप में

चित्र
हाईवोल्टेज मुकाबला- क्या बारिश बनेगी विलेन  आज एशिया क्रिकेट कप में  भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा दिलचस्प और रोमांचक होते हैं। इन मैचों में खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा, भावनाओं का उछाल, और दर्शकों का उत्साह हमेशा अपने चरम पर होता है, एक और जहाँ पकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी ,नसीम , हैरिस रोउफ जैसे खतरनाक गेंदबाज है जो अपनी गति से विकेट को दो टुकड़ों में तोड़ सकते है तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है जिन्होंने शोएब अख्तर जैसे तेज गेंदबाजों पर भी अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी है , एक तरफ बाबर आज़म जैसा बल्लेबाज है तो अपनी टीम में भी रविंद्र जडेजा जैसा आक्रामक आलराउंडर है जो आज मैच में कुलदीप यादव के साथ मिलकर बाबर आज़म को जल्दी निपटा सकते है ,आज के मैच में सूर्य कुमार यादव नहीं खेलेंगें उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है | आज का मैच श्रीलंका में कैंडी में खेला जायेगा ये मैच आज दोपहर 3 बजे से लाइव डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है एक और जहाँ पकिस्तान ने जहाँ हमेशा उच्च श्रेणी के गेंदबाज को जैसे इमरान खान ,वसीम अकरम , वकार यूनुस ,शोएब अख

हरिद्वार में उत्तराखण्ड का पहला अनोखा पार्क व कोर्ट बनेगा

चित्र
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण करेगा तैयार  उत्तराखण्ड का पहला अनोखा पार्क व कोर्ट अगर आपने मुंबई की सैर की होगी तो आपने वहां बड़े बड़े फ्लाईओवर भी देंखे होंगे और उन फ्लाईओवर के नीचे बने बच्चों के  शानदार  खेलने के मैदान भी देंखे होंगे जहाँ शाम होते ही बच्चे खेलने आ जाते है , इसी प्रकार की संरचना असम राज्य में भी देखी जा सकती है जहाँ पर फ्लाईओवर या पुल के नीचे के स्थान पर बास्केटबॉल कोर्ट या बच्चो के लिए छोटे छोटे सुन्दर पार्क बनाये गए है |      अब इसी तर्ज पर हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण ने माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश पर एक कार्ययोजना तैयार की है इसमें फ्लाईओवर या पुल के नीचे के खाली भाग को उद्देश्यपूर्ण तरीकों से उपयोग किया जायेगा , हरिद्वार जनपद में आठ प्रकार की संरचना प्रस्तावित है इनमे फ्लाईओवर या पुल के नीचे बैडमिंटन कोर्ट ,बास्केटबाल मैदान , फुटबाल का मैदान , वाहन पार्किंग का स्थान और स्केटिंग रिंग बनायीं जाएगी , पार्किंग के लिए जगह में बायसायकिल और स्कूटर को पार्किंग दी जाएगी इसके लिए बाकायदा लोगों को जागरूक किया जाएगा , तथा इसकी देखरेख की जिम्मेदारी निगम की होगी |  उत्तराखण

आज रात दिखाई देगा ब्लू सुपरमून

चित्र
चाँद 7 प्रतिशत बड़ा और 16 प्रतिशत अधिक चमकीला ब्लू सुपरमून   आज रात 30 अगस्त को इस वर्ष का तीसरा और अगस्त महीने का दूसरा सबसे बड़ा ब्लू सुपरमून दिखाई देगा , आज चाँद अपने रोजाना के आकार से 7 प्रतिशत बड़ा और 16 प्रतिशत अधिक चमकीला दिखाई देगा , अमूमन ब्लू सुपरमून की घटना ढाई से तीन वर्ष में ही होती है ,आने वाले वर्षों में आज रात के बाद ये भौगोलिक घटना 2026 में ही दिखाई देगी, पिछली बार 2018 में चाँद पृथ्वी से 357530 किलोमीटर दूर था जबकि आज ये दूरी 357344 किलोमीटर दूर होगी | अगस्त के महीने में दो दो पूर्णिमा होने के कारण इस बार 01 अगस्त और 30 अगस्त को दो बार ब्लू सुपरमून दिखाई दिया , पूर्णिमा का मतलब होता है पूरा चाँद |   क्यों होता है ब्लू सुपरमून- चाँद पृथ्वी से 3.84 लाख किलोमीटर दूर है और पृथ्वी का एक उपग्रह भी है, चाँद औसतन 27 से 29.5 दिनों में पृथ्वी का एक चक्कर लगाता है , एक चंद्र दिवस 14 दिनों का होता है ,  पृथ्वी का आकार अंडाकार है फिर भी पृथ्वी कही कही अंदर दबी और कही बाहर उभरी हुई भी है इस लिए चाँद के एक चक्कर लगाने के समय में भी में अंतर आ जाता है, पृथ्वी पर 365 दिनों का एक वर्ष होत

शिक्षकों को स्कूल के 8 किलोमीटर के दायरे में रहना होगा अनिवार्य

चित्र
सचिव ने दिए आदेश जिला स्तर से होगी कार्यवाही  TEACHER AND STUDENTS उत्तराखण्ड भाषा विभाग के सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने पौड़ी के विकास भवन में विकास कार्यों की प्रगति ,क्रियान्वयन ,निर्माण कार्यों की प्रगति और फीडबैक को लेकर बैठक लेते हुए कहा कि अक्सर इस तरह की शिकायत मिलती रहती है कुछ शिक्षक विद्यालय से 8 किलोमीटर से अधिक दूरी पर निवास करते है और प्रतिदिन विद्यालय के लिए आवाजाही करते है यहाँ तक की कुछ शिक्षकों ने तो इसके लिए वाहन भी किराये पर लिए हुए है इसके कारण पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है , ये परिपाटी बिल्कुल भी उचित नहीं है, इस सम्बन्ध में उन्होंने जिला अधिकारी स्तर से कार्यवाही करने को लेकर आदेश दिए है  |  खण्ड शिक्षा अधिकारी जौनपुर ने जारी पूर्व में ही किया आदेश- कार्यालय:खण्ड शिक्षा अधिकारी जौनपुर ने 01 अगस्त 2023 को पत्रांक -1676 -79/विविध-बीडीसी/2023-24 दिनांक 01 अगस्त 2023 जारी एक आदेश में कहा कि  द्वारा प्रधान श्री अरविन्द सकलानी ग्राम पंचायत पुजारगांव एंव अन्य ग्राम प्रधानों दवरा क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में दिनांक 21-07 -2023 को इस प्रश्न को रखा था कि प्रतिदिन आव