भारत पकिस्तान भिड़ेंगे आज एशिया क्रिकेट कप में

हाईवोल्टेज मुकाबला- क्या बारिश बनेगी विलेन आज एशिया क्रिकेट कप में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा दिलचस्प और रोमांचक होते हैं। इन मैचों में खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा, भावनाओं का उछाल, और दर्शकों का उत्साह हमेशा अपने चरम पर होता है, एक और जहाँ पकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी ,नसीम , हैरिस रोउफ जैसे खतरनाक गेंदबाज है जो अपनी गति से विकेट को दो टुकड़ों में तोड़ सकते है तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है जिन्होंने शोएब अख्तर जैसे तेज गेंदबाजों पर भी अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी है , एक तरफ बाबर आज़म जैसा बल्लेबाज है तो अपनी टीम में भी रविंद्र जडेजा जैसा आक्रामक आलराउंडर है जो आज मैच में कुलदीप यादव के साथ मिलकर बाबर आज़म को जल्दी निपटा सकते है ,आज के मैच में सूर्य कुमार यादव नहीं खेलेंगें उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है | आज का मैच श्रीलंका में कैंडी में खेला जायेगा ये मैच आज दोपहर 3 बजे से लाइव डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है एक और जहाँ पकिस्तान ने जहाँ हमेशा उच्च श्रेणी के गेंदबाज को जैसे इमरान खान ,वसीम अकरम , वकार यूनुस...