अध्यापकों के लिए नई गाइडलाइन जारी शिक्षकों के लिए गाइड लाइन जारी पिछले कुछ महीने पूर्व उत्तर प्रदेश से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक शिक्षिका एक छात्र को दूसरे छात्र से थप्पड़ लगवाते हुए वायरल हुई थी इसके बाद मामले ने मीडिया के माध्यम से तूल पकड़ा और बात उच्च अधिकारियों तक पहुंची , पुलिस तक भी मामला पहुंचा | उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ कैसा व्यवहार होना चाहिए इसके लिए अब विभाग की और से शिक्षकों के लिए एक गाइड लाइन जारी की गई है और छात्रों के साथ स्कूल में होने वाले हिंसात्मक व्यवहार को रोकने के लिए अध्यापकों को बच्चों के प्रति सुरक्षित व्यवहार के बारे में निर्देशित किया गया है | इस नई गाइड लाइन के बारे में बताया जा रहा है कि अब शिक्षकों को स्कूल में शारीरिक दंड देने की सख्त मनाही होगी , अध्यापक छात्र को किसी भी प्रकार से शारीरिक सजा के रूप में जैसे डंडे से मारना , गाल पर थप्पड़ मारना , छात्र को क्लास में अकेले बंद कर देना , उसे दंड स्वरुप कक्षा के बाहर हाथ ऊपर खड़े करके खड़ा कर देना , घुटनों पर खड़ा करना ,दंड स्वरूप छात्र को मैदान के चक्कर लगवा...