संदेश

अप्रैल 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

उत्तराखंड में मजार के नाम पर अवैध कब्ज़ा

चित्र
उत्तराखंड में मजार के नाम पर सरकारी जमीन पर कब्जे  अब चलेगा बुलडोज़र                  उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर गैर क़ानूनी ढंग से मजार बनाकर कब्जे किये जा रहे है ये खेल अब पहले से अधिक बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है उत्तराखंड के कालाढूंगी के जंगलों के पास सड़क के दोनों और किनारों पर आपको बड़ी संख्या में अवैध मजार देखने को मिल जाएँगी जिनके अंदर कोई मानव अवशेष भी नहीं होते है ,जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क में कई जगह ऐसी है जहा पर मानवीय आवाजाही नियंत्रित है वहां पर भी ऐसी मजार बनाकर उनके पास छोटे छोटे घर बना दिए गए है तथा भीड़ इकट्ठी करने का भी प्रयास किया जा रहा है ,सरकार ने अब तक ऐसी 102 मजार को तोडा है , प्रदेश के मुख्यमंत्री के आज स्पष्ट निर्देश दिए है ऐसे अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाया जाये साथ साथ ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही भी की जाये , देहरादून जनपद में भी ऐसी अवैध मजार बनाकर सरकारी जमीनों पर कब्जे के प्रयास किये जा रहे है , अब जंगल विभाग उपग्रह की मदद से ऐसी अवैध मजारों को चिन्हित कर रहा है | YOU MAY ALSO LIKE IT - 11 अप्रैल को सभी राजकीय विद्यालयों में मनाया जायेगा प्रवे

11 अप्रैल को सभी राजकीय विद्यालयों में मनाया जायेगा प्रवेशोत्सव

चित्र
  मुख्यमंत्री जी आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून से करेंगे आरम्भ                  शिक्षा मंत्री           प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयो में 11 अप्रैल को प्रवेशोत्सव मनाने के आदेश विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए है इसका उदेश्य प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में नवीन प्रवेशों की संख्या बढ़ाना और शालात्यागी  संख्या को शून्य पर लाना है इस अभियान की शुरुवात प्रदेश के मुख्यंत्री धामी जी देहरादून के आवासीय विद्यालय से करेंगे ,विभागीय मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेशभर के 30000 प्राथमिक शिक्षकों को टेबलेट भी वितरित किये जायेंगे प्रत्येक प्राथमिक शिक्षक को इसके लिए दस हज़ार रुपए दिए जायेंगे यह धनराशि ऑनलाइन माध्यम से उनके विद्यालय के खाते में ट्रांसफर की जाएगी जिससे शिक्षक अपने मन मुताबिक टेबलेट खरीद सकेंगे सरकार का उदेश्य प्राथमिक शिक्षा और शिक्षक दोनों को डिजिटल माध्यम से जोड़ना है |   YOU MAY ALSO LIKE IT- कंप्यूटर फ्री टेक -4  उत्तराखंड चार धाम यात्रा  अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2023   संयुक्त  राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) - कुछ नवीनताएँ और कृतित्व  अपणु स्कूल अपणु प्रमाण 

कंप्यूटर फ्री टेक -4

चित्र
 मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन से अपनी आँखों की सुरक्षा कैसे करें  Protect Your  Eye आजकल हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग लगभग हर समय करते हैं, जो हमारी आँखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। लेकिन आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग करके अपनी आँखों की रक्षा कर सकते हैं: नियमित आँख विश्राम करें: अपने लंबे समय तक मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठे रहने से आँखों में दर्द और थकान हो सकती है। इसलिए, नियमित अंतरालों में आँखों को विश्राम दें और कुछ वक्त आँखें बंद कर लें। ठोस सुरक्षा का उपयोग करें: आप अपनी आँखों की सुरक्षा के लिए ठोस सुरक्षा का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के स्क्रीन के लिए आँखों के लिए बने स्पेक्टेकल या शीशे का उपयोग कर सकते हैं। ठीक से रोशनी का उपयोग करें: एक अच्छी रोशनी वाले कमरे में बैठकर कंप्यूटर या मोबाइल फोन का उपयोग करना आपकी आँखों के लिए बेहतर होगा। इससे आपकी आँखों को तनाव से बचाया जा सकता है | अपनी स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करें या नाइट मोड का उपयोग करें। इससे आपके आँखों को कम तनाव होगा और इससे नींद भी अधिक बेहतर होगी। अपने आँखों के बीच और स्क्र

आप बोलते जाए कम्प्यूटर लिखता जाएगा

चित्र
कंप्यूटर में वॉइस टाइपिंग करना हुआ बेहद आसान  - वॉइस टाइपिंग  कंप्यूटर में वॉइस टाइपिंग करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा: सबसे पहले, आपको अपने कंप्यूटर में वॉइस रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा। इन सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने माइक्रोफोन के जरिए आवाज से टाइप कर सकते हैं। अब, सॉफ्टवेयर को खोलें और अपने माइक्रोफोन को एक्सेस करने की अनुमति दें। एक नया दस्तावेज खोलें और उसमें जानकारी टाइप करने की शुरुआत करें। आप अपने माइक्रोफोन के जरिए जो कुछ भी बोलेंगे, सॉफ्टवेयर द्वारा उसे टाइपिंग में बदल दिया जाएगा। अगर आपके वाक्य में कोई गलती होती है तो आप उसे स्पष्ट कर सकते हैं। जब आप गलती को संशोधित करेंगे तो सॉफ्टवेयर आपके द्वारा बोले गए शब्दों के आधार पर अपने डेटाबेस से अधिक जानकारी लेकर सुधार कर देगा। अपने डॉक्यूमेंट को सेव करें और अपनी वॉइस टाइपिंग सेशन को समाप्त करें। YOU MAY ALSO LIKE IT- कम्यूटर फ्री टेक-1 कंप्यूटर फ्री टेक -2 उत्तराखंड उद्योग महोत्सव 2023  Old Pension  Scheme प्रभावशाली शैक्षणिक प्रोजेक्ट कैसे बनायें | (PROJECT WORK)   संयुक्त  राष्ट्र सुरक्षा परिषद (U

कंप्यूटर में काम करते हुए स्क्रीन शॉट कैसे लें

चित्र
 कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें  - स्क्रीनशॉट  अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए, निम्न चरणों का पालन करें: जिस स्क्रीनशॉट को आप लेना चाहते हैं, उसे अपने कंप्यूटर पर दिखाएं। अब जिसका स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उसके अंदर जाएँ। आप "Print Screen" या "PrtScn" कुंजी को दबाएं। यदि आपके पास एक लैपटॉप है, तो शायद आपको "Fn" कुंजी के साथ दबाना होगा। यदि आप केवल वर्तमान विंडो का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, तो अपने कीबोर्ड से "Alt" + "Print Screen" दबाएँ। अब आप जहाँ भी चाहें स्क्रीनशॉट पेस्ट कर सकते हैं। आप फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे Microsoft Paint या Adobe Photoshop में इसे पेस्ट भी कर सकते हैं और वहाँ इसे संपादित भी कर सकते हैं। YOUMAY ALSO LIKE IT- कम्यूटर में फ्री टेक-1 अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2023   अपणु स्कूल अपणु प्रमाण  उत्तराखण्ड की मातृ शक्ति को सम्मान  इंतज़ार हुआ ख़त्म 

पीडीएफ(PDF) फाइल को इन फ्री टूल्स से करें एडिट

चित्र
कम्प्यूटर में PDF फाइल को कैसे एडिट करें  PDF EDIT  पीडीएफ फाइल एक प्रकार का फाइल फॉर्मेट होता है जो डॉक्युमेंटेशन को संचालित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह फाइल फॉर्मेट फाइल के संरचना और लेआउट को बरकरार रखता है जिससे उपयोगकर्ता न केवल फाइलों को देख सकते हैं बल्कि उन्हें प्रिंट भी कर सकते हैं। इसलिए, पीडीएफ फाइलों को संपादित करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि, कुछ मुफ्त टूल्स उपलब्ध हैं जो आपको पीडीएफ फाइलों को संपादित करने में मदद कर सकते हैं। यदि आप कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल को फ्री में एडिट करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित उपायों का उपयोग कर सकते हैं: SmallPDF: यह एक ऑनलाइन टूल है जो आपको पीडीएफ फाइलों को संपादित करने के लिए उपलब्ध है। आप इस वेबसाइट पर जाकर अपनी पीडीएफ फाइल अपलोड कर सकते हैं और उसे अलग-अलग तरीकों से संपादित कर सकते हैं। आप फ़ॉर्मेटिंग, पृष्ठ संख्या जोड़ना, टेक्स्ट एडिटिंग, संग्रहीत फ़ाइलों से पीडीएफ फाइल बनाना, फ़ाइल को एक्सपोर्ट करना और अन्य कार्य कर सकते हैं। PDFescape: यह एक दूसरा ऑनलाइन टूल है जो आपको पीडीएफ फाइलों को संपादित करने के लिए उपलब्

प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों की फिर बढ़ाई मुश्किलें

चित्र
शिकायत मिलने पर सरकार लेगी एक्शन            पढाई   के नाम पर उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों की जेब काटी जा रही है , एडमिशन फीस बढ़ाने के बाद अब निजी स्कूलों ने NCERT के अलग 6 गुना महँगी प्राइवेट प्रकाशन की किताबे मंगानी शुरू  कर दी है , ज्ञातव्य रहे कि 2017 में तत्कालीन त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने शासनादेश जारी कर राज्य में ICSE को छोड़कर अन्य सभी स्कूलों में NCERT की किताबे अनिवार्य कर दी थी इसके पीछे तर्क था कि निजी स्कूलों  में निजी प्रकाशनों की किताबे महँगी दाम पर बेचीं जाती है फिर 2018 में इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गयी  थी 2020 व 2021 में लम्बे समय तक स्कूल बंद रहे ऐसे में निजी प्रकाशन की किताबों का मामला दब गया था लेकिन अब फिर से निजी स्कूलों मनमानी सामने आने लगी है इस विषय में शिक्षा महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी  कहा कि इस तरह महँगी किताबे खरीदने को लेकर दबाव नहीं बनाया जा सकता है इस विषय को  गंभीरता से लिया जायेगा |  YOU MAY ALSO LIKE IT- उत्तराखंड चार धाम यात्रा  अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में काउंसिलिंग और गाइडेंस कार्यशाला  मैन्ग्रोव रोकेगें

श्री बाँके बिहारी मंदिर मथुरा वृंदावन

चित्र
  मथुरा वृंदावन बाँके बिहारी मंदिर  - श्री बांके बिहारी जी भगवान मथुरा वृंदावन बाँके बिहारी मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले में स्थित है। यह मंदिर मथुरा वृंदावन के सबसे प्रसिद्ध हिंदू धार्मिक स्थलों में से एक है जो भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। यह मंदिर बाँके बिहारी नामक भगवान कृष्ण की मूर्ति को स्थान देता है जो निखट्ट वैष्णव संप्रदाय के प्रतिनिधि हैं। बाँके बिहारी मंदिर की मूर्ति लोगों को अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है। इस मंदिर में स्थापित मूर्ति ने लोगों के दिलों में भक्ति और प्रेम के भावों को जगाया हुआ है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यह वैष्णव संप्रदाय के एक विशेष शाखा, निखट्ट संप्रदाय के महान आचार्य श्री बिहारीजी महाराज के आशीर्वाद से संचालित होता है। मथुरा वृन्दावन के बीच में स्थित बांके बिहारी मंदिर मथुरा जिले के सदर तहसील में स्थित है। यह मंदिर श्री कृष्ण के अवतार बालराम के संबंध में जाना जाता है। बांके बिहारी मंदिर का निर्माण 1864 में हुआ था। यह मंदिर प्रसिद्ध राजपूत देवांगनों जैसे रानी वेल्लो और रानी गुलाब कौर द्वारा बनवाया गया था। मंदिर में स्

देहरादून मसूरी हाईवे वे पर बस खाई में गिरी

चित्र
 देहरादून मसूरी हाईवे- रोडवेज की बस खाई में गिरी, दो की मौत  देहरादून मसूरी हाईवे वे     देहरादून मसूरी हाईवे वे पर आज दोपहर रविवार एक रोडवेज की बस मैसानिक लॉज से देहरादून के लिए चली थी ,बस में 40 लोग सवार थे , शेरगड़ी के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी जिसमे दो महिलाओं की मृत्यु हो गयी है 18 लोग गंभीर  रूप से घायल बताये गए है जिन्हे हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है इस खाई की गहराई 100 मीटर अधिक है हादसे बाद से हाइवे पर लम्बा जाम लगा हुआ है , ITBP ,SDRF और पुलिस  लोगो  सहायता से घायलों को बाहर निकाला है , पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है |   YOU MAY ALSO LIKE IT- उत्तराखंड चार धाम यात्रा   अपणु स्कूल अपणु प्रमाण  समग्र शिक्षा अभियान  प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल की तो  E-परिवहन उत्तराखण्ड