उत्तराखंड में मजार के नाम पर अवैध कब्ज़ा

उत्तराखंड में मजार के नाम पर सरकारी जमीन पर कब्जे अब चलेगा बुलडोज़र उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर गैर क़ानूनी ढंग से मजार बनाकर कब्जे किये जा रहे है ये खेल अब पहले से अधिक बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है उत्तराखंड के कालाढूंगी के जंगलों के पास सड़क के दोनों और किनारों पर आपको बड़ी संख्या में अवैध मजार देखने को मिल जाएँगी जिनके अंदर कोई मानव अवशेष भी नहीं होते है ,जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क में कई जगह ऐसी है जहा पर मानवीय आवाजाही नियंत्रित है वहां पर भी ऐसी मजार बनाकर उनके पास छोटे छोटे घर बना दिए गए है तथा भीड़ इकट्ठी करने का भी प्रयास किया जा रहा है ,सरकार ने अब तक ऐसी 102 मजार को तोडा है , प्रदेश के मुख्यमंत्री के आज स्पष्ट निर्देश दिए है ऐसे अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाया जाये साथ साथ ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही भी की जाये , देहरादून जनपद में भी ऐसी अवैध मजार बनाकर सरकारी जमीनों पर कब्जे के प्रयास किये जा रहे है , अब जंगल विभाग उपग्रह की मदद से ऐसी अवैध मजारों को चिन्हित कर रहा है | YOU MAY ALSO LIKE IT - 11 ...