संदेश

अप्रैल 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

सामाजिक विज्ञान भूगोल -भारत आकार और स्थिति

चित्र
पाठ 01 सामाजिक विज्ञान भूगोल -भारत आकार और स्थिति  भारत आकार और स्थिति   प्रश्न संख्या 01 -  हिन्द महासागर में भारत की केंद्रीय स्तिथि से उसे कैसे लाभ हुआ है ? उत्तर - हिंद महासागर, भारत की प्रमुख स्थिति से, राष्ट्र को विभिन्न तरह के लाभ प्रदान करता है। यह एक महत्वपूर्ण वाणिज्यिक और पर्यटन स्थल है जो आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करता है। समुद्री जीवन का संपदा एवं प्राकृतिक संसाधनों का खजाना है, जो आदिवासी समुदायों और समुद्र जीवों के लिए आवास और आजीविका का स्रोत है। साथ ही, इसका रखरखाव और समुद्री सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूत करता है। हिंद महासागर के तट प्रदेशों में प्रदूषण और अपर्याप्त जल संसाधनों का प्रबंधन भी महत्वपूर्ण चुनौती है। प्रश्न संख्या -02 -सूर्योदय अरुणचल प्रदेश के पूर्वी भाग में गुजरात के पश्चिमी भाग की अपेक्षा 02 घंटे पहले क्यों होता है जबकि दोनों राज्य की घड़ियाँ एक समय दिखाती है ? उत्तर - भारतीय मानक समय (IST) द्वारा समय का आधार नहीं लिया जाता है। अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग में सूर्योदय गुजरात के पश्चिमी भाग की अपेक्षा दो घंटे पहले होता है क्योंकि अरुणाचल प्रदे

अटल उकृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में मनाया गया बैग फ्री डे

चित्र
अटल उकृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज में मनाया गया बैग फ्री डे  बैग फ्री डे  विभागीय आदेशों के अनुपालन में आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में बैग फ्री डे का आयोजन किया गया जिसमे पाठ्यक्रम से इतर अनेक गतिविधियों में छात्र और छात्राओं ने पूरे मन से प्रतिभाग किया , एक दिन पूर्व ही छात्रों को इस आदेश से अवगत करा दिया गया था कि प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को बैग फ्री डे मनाया जायेगा , अतः सभी छात्र और छात्राएं कल स्कूल अवश्य आएंगे , प्रधानाचार्य श्री प्रशांत  बिष्ट जी के निर्देशन में प्रार्थना सभा के बाद सभी छात्र विद्यालय के प्रांगण में एकत्र हुए और उन्हें श्री लोकेन्द्र सिंह रावत प्रवक्ता अंग्रेजी के द्वारा पूरे दिन में होने वाले क्रियाकलापों के बारे में निर्देशित किया गया।   सभी छात्रों ने अध्यापकों की देखरेख में पुरे विद्यालय प्रांगण की सफाई की इसके बाद विद्यालय के ही एक पूर्व छात्र मोहित सिंह कंडारी के निर्देशन में सभी छात्रों ने अनेक प्रकार के योग का अभ्यास किया श्री मोहित सिंह कंडारी ने छात्रों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि भारत योग की जननी है निरन्तर और नियमित योग करने

स्थानान्तरण- अनुरोध के आधार पर आवेदन पत्र

चित्र
स्थानान्तरण- अनुरोध के आधार पर आवेदन पत्र  YOU MAY ALSO LIKE IT- अटल स्कूलों में सुगम में तैनात शिक्षकों के लिए शिक्षा निदेशालय ने शासन को नया प्रस्ताव भेजा  केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया 30 दिन का समय हेल्थ कार्ड को आभा आईडी से करें  लिंक  सीबीएसई ने रद्द की देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता , उत्तराखंड का भी एक स्कूल शामिल  2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पदोन्नति के लिए हाई कोर्ट से मिली राहत  उत्तराखंड के पुरोला के बाद अब धारचूला में उपजा तनाव 

पापा पुलिस में है गोली मार देंगे- ये क्या सीखा रहें है हम अपने बच्चों को

चित्र
एक छोटे से बच्चे ने टीचर की डांट के बाद दी अनोखी धमकी  ये क्या सीखा रहें है हम अपने बच्चों को  मातापिता अपने बच्चों को कैसी परवरिश देते है या कोई बच्चा अपने परिवार में क्या सीखता है इसके पीछे एक सामान्य सी बात है कि जो कुछ भी बच्चा परिवार में होते हुए देखता है या माता पिता अपने बच्चे के सामने कहते है या करते है बच्चा उसी बात को सही मानकर सीख लेता है फिर चाहे वो बात गलत ही क्यों न हो , इसलिए कहा भी जाता है बच्चो के सामने उचित और सूझबूझ वाला व्यवहार करना चाहिए क्योंकि परिवार उसकी प्रथम पाठशाला होती है उस बालक को पहली सीख अपने  मिलती है |  सोशल मीडिया पर आजकल एक छोटे से बच्चे जिसकी उम्र लगभग 6-7 वर्ष होगी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक अध्यापिका बड़े प्यार से बच्चे को पढ़ाते हुए किसी बात पर डांट देती है तो बच्चा रोना शुरू कर देता है जो अमूमन किसी बच्चे की प्राकृतिक प्रतिक्रिया भी है लेकिन इसके बाद उस बच्चे के वो शब्द प्रत्येक व्यक्ति को सोचने को मजबूर कर सकते है कि ये बात इस छोटे बच्चे मन में कैसे आई होगी जबकि उसे शायद ये भी मालूम नहीं है कि उसके इन शब्दों का कितना गहरा अर्थ

उत्तराखंड- इस बार पूरे वर्ष पीछा करेगी चुनावी आचार संहिता

चित्र
उत्तराखंड में ये पूरा साल गुजरेगा चुनाव में  हिममेधा ऑनलाइन  उत्तराखंड में वर्ष 2024 की शुरुवात लोकसभा सामान्य निर्वाचन से हुई जिसके कारण 16 मार्च से 6 जून 2024 तक चुनावी आचार संहिता लगी रहेगी क्योंकि 4 जून को अंतिम चरण के चुनाव होंगे , इसके बाद अभी उत्तराखंड में जून महीने में निकाय चुनाव संपन्न होने की कवायद शुरू कर दी गयी है यानि जून में भी  चुनावी आचार संहिता लागू रह सकती है जबकि इसके बाद सितम्बर तक उत्तराखंड में दो विधानसभा क्षेत्रों में मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा के लिए उपचुनाव होने है यानि फिर से  चुनावी आचार संहिता लागू , इसके बाद नवंबर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी होने है यानी फिर से  चुनावी आचार संहिता लागू | इस प्रकार से ये पूरा वर्ष उत्तराखंड में चुनावी प्रक्रिया जारी रहने के कारण  चुनावी आचार संहिता लगी रह सकती है |  YOU MAY ALSO LIKE IT- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024  -पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारियों के बदले सुर  केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय एक तुलनात्मक अध्ययन  उत्तराखंड सरकार ने 19 अप्रैल मतदान का दिन किया सवेतन अवकाश घोषित   केंद्रीय विद्यालयों में कल स

अब अमेरिका में अध्यापकों को भी बन्दूक रखने की अनुमति देगी सरकार

चित्र
अब अमेरिका में अध्यापकों को भी बन्दूक रखने की अनुमति देगी सरकार  हिममेधा ऑनलाइन  अमेरिका में छात्रों के द्वारा कॉलेज परिसर में गोलीबारी के अनेक घटनाएं  देखी गयी है कई बार तो इन गोलीबारी की वजह से जान माल की हानि भी होती है , इन्ही बढ़ती हुई हिंसक घटनाओं के कारण अध्यापक और शेक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की थी कि अपनी सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें भी स्कूल और कार्यालय में बंदूक साथ रखकर चलने की अनुमति प्रदान की जाएँ , काफी विचार विमर्श के बाद हाल ही में एक अमेरिकी राज्य टेनेसी ने एक विधेयक पारित किया है जो कर्मचारी और शिक्षक को सुरक्षा की दृष्टि से बन्दूक साथ रखकर चलने की अनुमति देता है लेकिन इन्हे इसे छिपाकर रखना होगा और केवल आत्मरक्षा के लिए उपयोग की अनुमति होगी |   YOU MAY ALSO LIKE IT- CUET-UG परीक्षा में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन करने जा रहा है बड़ा बदलाव  कक्षा 6 से 8 के छात्र अगले सत्र से पढेंगे AI ,कोडिंग और डिजिटल लिट्रेसी  12 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रा को मिली 3 करोड़ की छात्रवृत्ति , जानिए कौन कर सकता है आवेदन  उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का मामला फिर पहुंचा

18 अप्रैल को मतदान पार्टियों के प्रस्थान वाले दिन EVM और VVPAT को लिंक करके मॉकपोल करने पर है आपत्ति

चित्र
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ARO से मांगी रिपोर्ट   हिममेधा ऑनलाइन  YOU MAY ALSO LIKE IT- गणित में है तेज , तो देश का टॉप संस्थान देगा सब कुछ फ्री में  सीबीएसई 01 जनवरी 2024 से सभी परीक्षार्थियों को देगा  सुविधा  UGC ने बंद कर दी है अब ये डिग्री , इस कोर्स में न लें प्रवेश  UGC ने बंद कर दी है अब ये डिग्री , इस कोर्स में न लें प्रवेश  अगले सत्र में कक्षा 6 से चन्द्रयान-3,इलेक्शन लिटरेसी,जी-20 जैसे मॉड्यूल पढ़ेंगे छात्र 

उत्तराखंड के 6000 से अधिक कर्मचारियों को जल्दी ही मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ

चित्र
सरकार ने कार्मिकों को दिया था विकल्प चुनने के लिए 15 फरवरी तक का समय  जल्दी ही मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ  उत्तराखंड राज्य में 6100 से भी अधिक सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलने का रास्ता अब साफ़ होता नजर आ रहा है | उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों को नई पेंशन योजना और पुरानी पेंशन योजना में से कोई एक विकल्प चुनने के लिए 15 फरवरी 2024 तक का समय दिया था इसके लिए वित्त अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने अधिसूचना भी जारी की थी , सनद रहे कि उत्तराखंड सरकार ने केंद्र की भांति अपने कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है , उत्तराखंड सरकार ने एक अक्टूबर 2005 से पहले विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने और एक अक्टूबर 2005 को या इसके बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन में आने का विकल्प दिया था , उत्तराखंड में भी नई पेंशन योजना 01 अक्टूबर 2005 से लागू की गई है केंद्र सरकार ने तीन मार्च 2023 को आदेश जारी कर कार्मिक को जो इस दायरे में आ रहे थे और नई पेंशन योजना से आच्छादित थे उन्हें विकल्प के आधार पर पुरानी पेंशन योजना में वापस आने के लिए एक अंतिम अवसर द