संदेश

अप्रैल 9, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

UKPSC Admit Card download 2023

चित्र
उत्तराखण्ड सिविल जज परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी  UKPSC      उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आज यू के पी एस सी  सिविल जज एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिए है उम्मीदवार इन्हे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट psc,uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी, यू के पी एस सी 30 अप्रैल को सिविल जज भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है जो राज्य की 13 जनपदों में आयोजित होगी ,परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एक वैध फोटो पहचान पत्र के साथ अपना प्रवेश पत्र भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा, उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए covid 19 के निर्देशों का भी पालन करना होगा |  YOU MAY ALSO LIKE IT - जौनसार बावर उत्तराखण्ड   उत्तराखंड में पोड टैक्सी  अपने ओपीडी मेडिकल बिल IFMS में कैसे सबमिट करें।  -   स्टेट हेल्थ एजेंसी उत्तराखण्ड प्रभावशाली शैक्षणिक प्रोजेक्ट कैसे बनायें | (PROJECT WORK)   केरल के स्कूलों में एक नयी शुरूवात 

जौनसार की इस धार्मिक परंपरा को जानें

चित्र
 जौनसार बावर में बिस्सू पर्व  धूम                           बिस्सू पर्व  धूम          देहरादून के चकराता ब्लॉक में बिस्सू मेला एक विशाल मेला है जो जौनसारी जाति द्वारा मनाया जाता है बैशाख की सक्रांति के दिन इस पर्व को  मनाया जाता है, इस दिन चार माह के प्रवास के बाद पशुपालक अपने गॉव पहुंचते है इस अवसर पर वे अपने देवी देवताओं को पुष्प अर्पित कर पूजा करते है यह मेला आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता है ,बिस्सू मेले महिला और पुरुष अपनी पारम्परिक वेशभूषा पहनते है और लोकनृत्य करते है इस जनजाति द्वारा युद्ध कला का धनुष बाण जिसे टोहड़ा कहते है का भी प्रदर्शन किया जाता है, प्रत्येक परिवार में बिस्सू पर्व के अवसर पर चावल के आटे के बने पापड़, गुड़ से बनी रोटियों का सभी ग्रामीण प्रसाद के रूप में आनंद लेते है ,इस मेले का आयोजन लोहरी गांव में किया जाता है |  you may also like it- उत्तराखंड में पोड टैक्सी  आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी AI    समग्र शिक्षा अभियान 26 जनवरी को प्रधानमत्री जी क्यों नहीं फहराते तिरंगा  अपणु स्कूल अपणु प्रमाण 

उत्तराखंड में पोड टैक्सी

चित्र
2025 से  हरिद्वार में चलेंगी पॉड टैक्सी  POD TAXI उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कारपोरेशन की और से तैयार की योजना के अनुसार हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों को  जोड़ने के  लिए 22 किलोमीटर लम्बे ट्रेक पर चार कॉरिडोर और 21 पॉड स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है जिसका अधिकतम किराया 90 रुपए प्रति व्यक्ति होगा पहले कॉरिडोर में सीतापुर से भारत माता मंदिर जिसमे 14 स्टेशन प्रस्तावित है 14.5 किलोमीटर मार्ग निर्धारित है दूसरा कॉरिडोर सिटी अस्पताल से दक्ष मंदिर तक 3.10 किलोमीटर का है तीसरा कॉरिडोर बाल्मीकि चौक से लालतरों पुल  तक है जो मात्र 0.69 किलोमीटर का है और इसमें केवल एक  स्टेशन होगा  अंतिम कॉरिडोर गणेशपुरम से DAV स्कूल तक 2.4  किलोमीटर का है एक पोड टैक्सी  में एक बार में छः लोग बैठ सकते है इस पर कुल 1650 करोड़ रुपए की लागत आएगी  |  YOU MAY ALSO LIKE IT - आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी AI    उत्तराखण्ड  में फिर ट्रांसफर  CRC व BRC भर्ती  उत्तराखंड चार धाम यात्रा   E-परिवहन उत्तराखण्ड 

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी AI आपके लिए बहुत कुछ कर सकती हैं

चित्र
मुफ्त सीखें AI की तकनीकी   AI आजकल, एक बड़ी संख्या में ऑनलाइन AI सीखने के मुफ्त टूल्स उपलब्ध हैं। कुछ मुख्य मुफ्त टूल निम्नलिखित हैं: TensorFlow: यह Google द्वारा बनाई गई AI और डीप लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है। यह मुफ्त में उपलब्ध है और बहुत सारे नमूने और विशेषताओं के साथ आता है। Keras: यह एक ओपन सोर्स लाइब्रेरी है जो Python में लिखी गई है। यह TensorFlow के साथ बहुत अच्छी तरह संगत है और सुविधाजनक डीप लर्निंग मॉडल्स बनाने में मदद करता है। PyTorch: यह भी एक ओपन सोर्स डीप लर्निंग लाइब्रेरी है जो Python में लिखी गई है। यह एक अधिक प्रोग्रामर फ्रेंडली लाइब्रेरी है और अधिक संशोधन और अनुकूलन के लिए शक्तिशाली है। scikit-learn: यह एक Python लाइब्रेरी है जो मशीन लर्निंग और डेटा विज़ुअलाइजेशन के लिए उपयोग की जाती है। यह सुविधाजनक मशीन लर्निंग एल्गोरिथम जैसे कि समर्थन वेक्टर मशीन, रेग्रेशन आदि प्रदान करता है। Theano: यह एक ओपन-सोर्स एआई लाइब्रेरी है जो ग्राफिकल नेटवर्क मॉडल बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह पावरफुल एआई एवं डीप लर्निंग एल्गोरिथम का समर्थन करता है OpenCV: यह एक अन्य पायथन लाइब्रेरी है

उत्तराखण्ड में फिर ट्रांसफर

चित्र
सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर आया नया अपडेट   तबादले        उत्तराखण्ड में पिछले साल की तरह इस साल भी रिक्त पदों के सापेक्ष तबादलों पर अपडेट आया है कि उत्तराखंड में इस साल भी 15 प्रतिशत तबादले ही किये जायेंगे लेकिन यदि किसी विभाग को इससे अधिक तबादलों की आवश्यकता महसूस हो तो वे तबादला एक्ट के तहत मुख्य सचिव समिति से धारा 27 से अनुमति ले सकते है, शिक्षा विभाग को स्कूल में छात्र संख्या के आधार पर ही तबादले करने का निर्देश दिया गया है मैदानी क्षेत्रों में छात्र संख्या कम होने  बावजूद शिक्षक अधिक  होते है जबकि पर्वतीय स्कूल में इसका उल्टा है ,मुख्य सचिव ने कहा कि छात्र हित में जरुरत के अनुसार तबादलों की संख्या को बढ़ाया सकता है उनके अनुसार ये प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जाएगी |  धारा 27 के सभी पुराने प्रस्ताव बैठक में ख़ारिज - तबादला एक्ट के तहत मुख्य सचिव समिति के लिए तैयार किये गए विभिन्न विभागों के तबादले के मामले धारा 27  को फिलहाल ख़ारिज कर दिया गया है इन सभी प्रस्तावों  विधिवत रूप से नयी प्रक्रिया  शामिल किया जायेगा  |  YOU MAY ALSO LIKE IT - प्रवेशोत्सव   CRC व BRC भर्ती  प्राइवेट स्क

सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह

चित्र
राजकीय इण्टर कॉलेज श्रीकोट ने  दी  श्री अमर सिंह गौतम जी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई  सेवानिवृत्ति  पर विदाई  समारोह         राजकीय इण्टर कॉलेज श्रीकोट में कार्यरत श्री अमर सिंह गौतम जी को समस्त कॉलेज स्टाफ  की और से उनकी सेवानिवृति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी , श्री अमर सिंह गौतम अपने कार्य और कुशल व्यवहार के लिए पुरे ब्लॉक में जाने जाते है  इस बात का प्रमाण उनके विदाई समारोह में उपस्थित उनके शिष्यों की भीगी आंखे बता रही थी  कि एक शिक्षक की असली कमाई  उसका वेतन नहीं होता बल्कि उसके कर्म और साधना होती है जो वह अपने शिष्यों को प्रदान करता है , उसकी ईमानदारी होती है जो वह अपने छात्रों को कुशल नागरिक बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता है , अपने कार्यकाल के 32 वर्ष दुर्गम में सेवारत रहते हुए भी शिक्षा विभाग उन्हें उचित सुगम कार्यस्थल नहीं दे पाया ये बात अलग है कि उन्हें फिर भी किसी से कोई शिकायत नहीं है , ये उनकी सादगी और समर्पण को दर्शाता है |  YOU MAY ASLO LIKE  IT -  प्रवेशोत्सव  कोडिंग इन कम्प्यूटर  CRC व BRC भर्ती  क्या टोल टैक्स प्लाजा होंगे बंद  मैन्ग्रोव रोकेगें समुद्री

प्रवेशोत्सव

चित्र
अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोड़ाखुरी में मनाया गया प्रवेशोत्सव  प्रवेशोत्सव                     अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज में आज धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमे सम्पूर्ण कार्यकारिणी के साथ साथ नवीन प्रवेशी छात्रों के अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम का उदेश्य विद्यालय में नवीन प्रवेशी छात्रों की संख्या को बढ़ाना है ,साथ साथ छात्रों को सरकारी स्कूल में चलने वाली सभी योजनाओं के बारे में संक्षेप में जानकारी प्रदान कर उन्हें भविष्य के लिए जागरूक भी करना था, इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री प्रशांत बिष्ट ने छात्रों को ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने का मंत्र दिया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय किसी से किसी भी स्तर पर कम नहीं है हमारे शिक्षक उच्च शैक्षिक योग्यताओं के मानक को पूर्ण करते है इसलिए छात्रों को किसी भी प्रकार की शैक्षिक समस्या होने पर अपने अध्यापक के संपर्क में रहकर मार्गदर्शन प्राप्त करते रहना चाहिए , इस अवसर पर नवीन प्रवेशी छात्रों और पुराने छात्रों ने कार्यकारणी, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बैठकर सामूहिक भोजन भी

कोडिंग इन कम्प्यूटर

चित्र
 कम्प्यूटर कोडिंग है भविष्य कोडिंग  कम्प्यूटर में कोडिंग सीखने से निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं: भविष्य के लिए अवसर: आजकल तकनीकी योग्यता रखना आवश्यक है और नौकरी के लिए अधिकतर कंपनियों को तकनीकी ज्ञान और कोडिंग के बेहतरीन समझ की आवश्यकता होती है। यदि आप कोडिंग सीखते हैं तो आपके पास तकनीकी ज्ञान होगा जो आपको भविष्य में कुछ नए और रोचक करियर अवसरों के लिए तैयार कर सकता है। समस्याओं को हल करने की क्षमता: कोडिंग सीखने से आप समस्याओं को हल करने की क्षमता प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको समस्याओं को अधिक संरचित तरीके से देखने में मदद करता है और आपको समस्याओं को लोजिकल तरीके से हल करने के लिए समर्थ बनाता है। नए और रोचक विषयों की जानकारी: कोडिंग सीखने से आप नए और रोचक तकनीकी विषयों के बारे में भी सीख सकते हैं जैसे कि वेब डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग, एंड्रॉइड एप्लिकेशन विकास आदि। फ्री सीखें कंप्यूटर कोडिंग - कम्प्यूटर कोडिंग सीखने की शुरुवात आप निम्नलिखित संसाधनों का उपयोग करके कर सकते हैं: ऑनलाइन मुफ्त विभिन्न साइटों का उपयोग करें: आप ऑनलाइन साइटों जैसे Codecademy, freeCodeCamp, W3Schools, Khan Academy आदि

CRC व BRC भर्ती

चित्र
शिक्षा विभाग में CRC , BRC  और चतुर्थ श्रेणी भर्ती जल्द शासनादेश जारी होगा  CRC व BRC और चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती          उत्तराखंड शिक्षा विभाग जल्दी ही 4000 से अधिक CRC व BRC और चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती करने जा रहा  है वित्त विभाग  से मंजूरी मिल गयी है , इन सभी पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भरा जायेगा  राज्य में 8000  से अधिक चतुर्थ श्रेणी के पद स्वीकृत है ,सरकार ने इन पदों पर लम्बे समय से  स्थाई भर्ती नहीं की है इन पदों  पर भर्ती से विभिन्न स्कूलों में प्रबंधन से जुड़े कार्य बेहतर तरीके से सम्पादित हो सकेंगे |  शिक्षा महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी जी ने बताया कि लम्बे समय से CRC व BRC और चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती की जरुरत महसूस की जा रही थी इसके लिए वित्त विभाग से मंजूरी  मिल गयी है , बहुत जल्दी ही इस सम्बन्ध में शासनादेश  जारी कर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जा सकेगा |  YOU MAY ALSO LIKE IT -  11 अप्रैल को सभी राजकीय विद्यालयों में मनाया जायेगा प्रवेशोत्सव  उत्तराखंड में मजार के नाम पर अवैध कब्ज़ा   कम्यूटर फ्री टेक-1 प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों की फिर  बढ़ाई मुश्किलें मै