गोपनीय आख्या में अच्छा या संतोषजनक लिखने पर मिलते है शून्य अंक

संतोषजनक सी आर के लिए अधिकारीयों ने रोका चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ गोपनीय आख्या कार्मिक विभाग उत्तराखंड के नियम के अनुसार यदि किसी कार्मिक की गोपनीय आख्या में अच्छा या संतोषजनक शब्द टिप्पणी के रूप में लिखा गया है तो उसके लिए उस कर्मचारी को शून्य अंक दिए जायेंगे और इसके आधार पर उस कर्मचारी को चयन और प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा सकता है | इसका शिक्षक संघ ने विरोध किया है संघ का कहना है कि अगर पदोन्नति श्रेष्ठता के आधार पर होती है तभी ये नियम लागू किया जा सकता है लेकिन प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कार्मिकों को दस साल की सेवा पर चयन और 12 साल की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान मिलता है इसलिए ये नियम यहाँ पर लागु नहीं होना चाहिए | अब इस पर माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड के अपर निदेशक श्री महावीर सिंह बिष्ट ने नयी गाइड लाइन जारी की है और कहा है कि किसी कर्मचारी की वर्षिक गोपनीय आख्या पर अच्छा या संतोषजनक लिखे होने के कारण उस शिक्षक का चयन या प्रोन्नत वेतनमान नहीं रोका जा सकता है | इसके साथ ही वर्षिक गोपनीय आख्या से अच्छा या संतोषजनक शब्द हटाकर उस...