संदेश

जनवरी 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

गोपनीय आख्या में अच्छा या संतोषजनक लिखने पर मिलते है शून्य अंक

चित्र
संतोषजनक सी आर के लिए अधिकारीयों ने रोका चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ  गोपनीय आख्या   कार्मिक विभाग उत्तराखंड के नियम के अनुसार यदि किसी कार्मिक की गोपनीय आख्या में अच्छा या संतोषजनक शब्द टिप्पणी के रूप में लिखा गया है तो उसके लिए उस कर्मचारी को शून्य अंक दिए जायेंगे और इसके आधार पर उस कर्मचारी को चयन और प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा सकता है | इसका शिक्षक संघ ने विरोध किया है संघ का कहना है कि अगर पदोन्नति श्रेष्ठता के आधार पर होती है तभी ये नियम लागू किया जा सकता है लेकिन प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कार्मिकों को दस साल की सेवा पर चयन और 12 साल की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान मिलता है इसलिए ये नियम यहाँ पर लागु नहीं होना चाहिए |   अब इस पर माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड के अपर निदेशक श्री महावीर सिंह बिष्ट ने नयी गाइड लाइन जारी की है और कहा है कि किसी कर्मचारी की वर्षिक गोपनीय आख्या पर अच्छा या संतोषजनक लिखे होने के कारण उस शिक्षक का चयन या प्रोन्नत वेतनमान नहीं रोका जा सकता है |  इसके साथ ही  वर्षिक गोपनीय आख्या से अच्छा या संतोषजनक शब्द हटाकर उसके स्थान पर उत्तम ,अतिउत्तम औ

NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए आवेदन कब शुरू होंगे ?

चित्र
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करवाती है नीट की परीक्षा नीट परीक्षा के लिए आवेदन कब शुरू होंगे  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किये गए वार्षिक कैलेंडर 2024 के अनुसार इस वर्ष नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया जायेगा इस परीक्षा में मेरिट में आने वाले परीक्षार्थियों को MBBS और BDS कोर्सेस में प्रवेश दिया जाता है , इस परीक्षा को 13 भारतीय भाषाओ में जिनमे इंग्लिश और हिंदी भी शामिल है में आयोजित किया जायेगा , पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नीट अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रशन मार्च में शुरू हो सकते है वैसे अभी तक कोई डेट NTA की तरफ से जारी नहीं की गयी है इच्छुक आवेदकों को आधिकारिक वेब साइट neet.nta.nic.in पर प्रतिदिन देखते रहना चाहिए क्योंकि सम्बंधित रजिस्ट्रेशन और नोटिफिकेशन की जानकारी सबसे पहले उन्हें इसी वेब साइट से दी जाएगी , अब तक रजिस्ट्रेशन शुरू होने के सम्बन्ध में कोई आधिकारिक सूचना पोर्टल पर नहीं उपलब्ध कराई गयी है,  इस परीक्षा को मेडिकल प्रवेश परीक्षा भी कहते है   |  नीट  अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु कम से कम 17 वर

इंजीनियरिंग के दो छात्रों को चॉकलेट,चिप्स,पेन और ब्लू टूथ स्पीकर चुराने के लिए कोर्ट ने दी अनोखी सजा

चित्र
कॉलेज ने परीक्षा से रोका तो कोर्ट ने दी खट्टी मीठी राहत कोर्ट ने दी अनोखी सजा    इंजीनियरिंग के दो छात्रों को चॉकलेट,चिप्स,पेन ,मोबाइल फोन स्टैंड और ब्लू टूथ स्पीकर चुराने के कारण बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी गोवा ने इन छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा में बैठने से रोक दिया था जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा तो कोर्ट ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए सेमेस्टर परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है |  पूरा मामला इस प्रकार से है कि कॉलेज सम्मलेन के दौरान इन छात्रों ने दूसरे छात्रों के कुछ सामान जैसे  चॉकलेट,चिप्स,पेन और ब्लू टूथ स्पीकर  चुरा लिए थे , मामले के उज़ागर होने पर छात्रों ने लिखित रूप से माफ़ी मांगी लेकिन  बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी ने इन छात्रों को तीन सेमेस्टर में रजिस्टर करने से रोक दिया था साथ ही 50 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया दिया था |  अब कोर्ट ने परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है लेकिन  50 हजार रूपये का जुर्माना के साथ ही इन 18 वर्ष  के दोनों छात्रों को अगले दो महीने तक लगातार रोजाना दो घंटे  सामुदायिक  सेवा करने का

CBSE EXAM CLASS 10 MATHS- ऐसे करें गणित विषय की तैयारी

चित्र
पुनरावृत्ति और नियमित अभ्यास ही कराएगा गणित में उत्तीर्ण  ऐसे करें गणित विषय की तैयारी  सीबीएसई की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षायें 15 फरवरी 2024 से आरम्भ हो रही है यह समय बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए अपने प्रयासों को अनुकूलित कर अपनी परीक्षा की तैयारी को उसके चरम तक ले जाने का है , इस समय को अच्छी तरह से संरचित और रणनीतिक रूप से व्यवस्थित करके अध्ययन योजना तैयार करके उस पर कार्य करने का समय माना जाता है गणित विषय को लेकर छात्र अक्सर उलझन में रहते है इसलिए गणित विषय में उन्हें समस्या का सामना का भी करना पड़ता है क्योंकि उनके पास इकाई वार अंक विभाजन भी नहीं रहता है जिससे वो अपने मनपसंद टॉपिक को अच्छे से पढ़ सकें या जिस इकाई में अधिक अंक के प्रश्न आते है उस पर अधिक ध्यान दे सकें इसलिए पहले गणित के हाई स्कूल के छात्रों को इकाई वार अंक विभाजन पर ध्यान देना चाहिए जो इस प्रकार से होता है - इकाई           इकाई का नाम                               अंक  1                     संख्या प्रणाली                               06  2                     बीज गणित                                 

स्कूलों और सरकारी कामों में आधार कार्ड को जन्म तिथि का वैध प्रमाण नहीं माना जा सकता है

चित्र
UIDAI ने आधार को लेकर जारी किये नए निर्देश  आधार कार्ड जन्म तिथि का वैध प्रमाण नहीं  स्कूल या कॉलेज में किसी छात्र के प्रवेश के समय आवेदन पत्र पर छात्र की डिटेल्स भी भरी जाती है जिनमे से एक सबसे महत्वपूर्ण सूचना आवेदक छात्र की जन्म तिथि होती है सामान्य रूप से जन्म तिथि के प्रमाण पत्र के रूप में सभी स्कूल प्रधानाचार्य छात्र के आधार कार्ड को ही छात्र की जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार कर लेते है लेकिन अब  UIDAI के आदेश के बाद  ये वैध नहीं माना जा सकता है क्योंकि UIDAI ने अपने नए निर्देशों में कहा है कि आधार अधिनियम 2016 के अनुसार आधार कार्ड को जन्म तिथि का वैध प्रमाण नहीं माना जा सकता है अतः जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में आधार के उपयोग को स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची से हटा दिया गया है , लेकिन आधार कार्ड एक विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता रहेगा , सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में आधार पहले की तरह ही स्वीकार्य रहेगा |  किसी छात्र के लिए अब जन्म मृत्यु रजिस्ट्रार द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र , स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC), स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र , सरकार द्वा

सरकार ने भारत में सभी कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन

चित्र
छात्रों के हितों में उठाये गए कई कदम  कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन  आपने कई कोचिंग संस्थानों के बोर्ड में लिखा हुआ पढ़ा होगा कि हम आपके बच्चो को परीक्षा में अच्छे अंक लाने की गारंटी देते है या अच्छी रैंक लाने का गारंटी देते है तो तो ये पंक्ति अब आप कभी नहीं पढ़ पाएंगे | शिक्षा मंत्रालय ने अपने नए घोषित दिशा निर्देशों में स्पष्ट लिखा है कि आप अच्छे रैंक या अंको की गारंटी नहीं दे सकते है न ही भ्रामक वादे सकते है | अब कोई भी कॉचिंग संस्थान 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को अपने यहाँ नामांकित नहीं कर सकता है साथ ही कोई भी कोचिंग संस्थान छात्रों का नामांकन माध्यमिक परीक्षा से एकदम पहले नहीं किया जा सकता है आपके कोचिंग संस्थान में जो भी ट्यूटर रखा जायेगा उसकी कम से कम योग्यता स्नातक होनी चाहिए इसके अतिरिक्त वह ट्यूटर किसी अनैतिक कार्यो में दोषी नहीं ठहराया गया हो |  प्रत्येक कोचिंग संस्थान के पास अपने पाठ्यक्रमों को पूरा करने की अवधि और पाठ्क्रमों के नाम ,पाठ्यक्रमों की फीस , छात्रों के लिए छात्रावास सुविधा को दर्शाती हुई एक वेबसाइट भी अनिवार्य कर दी गयी है जो फीस छात्रों से ली जाती है उसकी र

UGC NET रिजल्ट 2023- आज जारी होंगे UGC नेट रिजल्ट

चित्र
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2023 का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित  आज जारी होंगे UGC नेट रिजल्ट  राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(NTA) द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2023 का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया जायेगा | सभी आवेदक जिन्होंने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया है वो अपना परीक्षा परीक्षा परिणाम  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर देख सकते  है |  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा 6 से 19 दिसंबर 2023 के बीच विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की गयी थी , आज घोषित परीक्षा परिणाम में परिणाम के साथ साथ स्कोर कार्ड भी घोषित किये जायेंगे अभ्यर्थी इन्हे डाउनलोड भी कर सकते है | नियमानुसार SC ,ST ,OBC ,दिव्यांग और थर्ड जेंडर श्रेणी के आवेदकों को  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की इस परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स में 5 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाती है ,UGC के नियमनुसार NET का एग्जाम पास करने के लिए दोनों पेपर को मिलाकर कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होते है ,परीक्षा परिणाम जानने के लिए आपको

क्या आठवां वेतन आयोग होगा लागू , 01 फरवरी क्या है सम्भावनाएँ

चित्र
50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों की निगाहें है 01 फरवरी पर  01 फरवरी क्या है सम्भावनाएँ  भारत सरकार की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2024 को इस कार्यकाल का अंतिम आम बजट प्रस्तुत करेगी इस आम बजट का देश के 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी इस दृष्टि से भी इन्तजार कर रहे है कि सरकार आठवें वेतन आयोग के बारे में कोई घोषणा करेगी क्योंकि कर्मचारियों के वेतन पुनर्गठित करने के लिए सरकार प्रत्येक दस वर्ष में वेतन आयोग का गठन करती है इस नए वेतन आयोग के गठन से कर्मचारियों के साथ साथ लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार को भी निश्चित रूप से लाभ होगा क्योंकि सभी कर्मचारियों के परिवारों के वोट को भी औसत रूप से मिला दे तो करोड़ों वोट मोदी सरकार को आम चुनाव में मिल सकते है |  क्या आठवां वेतन आयोग होगा लागू नियमतः नए वेतन आयोग के लागु होने से दो वर्ष पहले वेतन आयोग समिति का गठन किया जाता है ये वेतन आयोग समिति नए वेतन पुनर्गठन के बारे में विस्तृत वेतनमान रिपोर्ट और वित्तीय विश्लेषण कर सांख्यिकीय विवरण का प्रारूप तैयार करती है इसलिए नए बजट में वेतन आयोग की घोषणा की संभावनाएं अधिक प्रतीत होती है

4500 से अधिक शिक्षकों की फर्जी डिग्री है निशाने पर, क्या है नियम बर्खास्तगी के बाद

चित्र
जानिए क्या होता है बर्खास्तगी में नियम क्या है नियम बर्खास्तगी के बाद  उत्तर प्रदेश में हाल ही में एसआईटी की जाँच के बाद देवरिया जिले में 85 शिक्षकों को उनके पद से  बर्खास्त कर दिया गया है इससे पहले भी  एसआईटी की जाँच में कई जनपदों के शिक्षक और कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा चुका है 2019 से जारी  एसआईटी की जाँच में 4700 के लगभग ऐसे शिक्षक मिले थे जिनकी बीएड की डिग्री या तो फर्जी थी या फिर उनमे टेक्निक के माध्यम से शब्दों या अंकों की हेराफेरी की गयी थी इसी क्रम में 80 शिक्षकों की बर्खास्तगी 2018 से 2019 में भी की गयी थी |  क्या होता है बर्खास्तगी के बाद , क्या निर्देश है कोर्ट के -  सरकारी सेवा में बर्खास्तगी का सीधा मतलब है सेवा की समाप्ति , ऐसा व्यक्ति जिसे बर्खास्त किया जाता है उसे किसी भी प्रकार का कोई भत्ता और वेतन नहीं दिया जाता है ऐसा व्यक्ति किसी भी सरकारी नौकरी के लिए दोबारा आवेदन नहीं कर सकता है और न ही किसी सरकारी पद पर बना रह सकता है ऐसे व्यक्ति जो सरकार के नियमानुसार बर्खास्त किये जाते है और भविष्य में कोई भी किसी प्रकार का चुनाव भी नहीं लड़ सकते है | इस सन्दर्भ में माननीय

गणित में है तेज , तो देश का टॉप संस्थान देगा सब कुछ फ्री में

चित्र
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बंगलुरु में 6 हफ्ते का समर कैंप फ्री देश का टॉप संस्थान देगा सब कुछ फ्री में  यदि आपका छात्र गणित विषय में रूचि रखता है तो ये ब्लॉग आपके छात्र को बेहतरीन भविष्य की तरफ राह दिखा सकता है छः सप्ताह के इस समर कैंप में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बैंगलुरु दे रहा है इस स्कूलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से प्रवेश का अवसर | ये रेजिडेंशियल समर प्रोग्राम कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों के लिए है जो भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरु की और से पार्टनरशिप में आयोजित कराया जा रहा है इस प्रोग्राम का नाम है प्रोग्राम इन मैथमेटिक्स फॉर यंग साइंटिस्ट इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है 01 फरवरी 2024 |  इस सिक्स वीक समर कैंप स्कूलरशिप  प्रोग्राम  के लिए छात्र का रहना ,खाना, यात्रा व्यय ,कपडे धोने की सुविधा और उनकी पढ़ाई का सारा व्यय इंस्टिट्यूट द्वारा स्कूलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत वहन किया जायेगा | ये समर कैंप 5 मई से 15 जून तक बंगलुरु में आयोजित किया जायेगा इस में आवेदक की उम्र कम से  कम 15 वर्ष होनी चाहिए और प्रोग्राम शुरू होने से पहले छात्र ने कक्षा 9 उत्तीर्ण कर लिया ह