संदेश

मार्च 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश

चित्र
शिक्षक धर्मेंद्र की पत्नी को असाधारण पेंशन की मंजूरी  मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   हाईस्कूल   बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्र पर जमा करने आये वाराणसी निवासी शिक्षक धर्मेंद्र की उन्ही के दस्ते के साथ चल रहे एक कांस्टेबल ने कार्बाइन से गोली मारकर हत्या कर दी थी, नशे में धुत सिपाही ने तम्बाकू ना देने के कारण इस शिक्षक को एसएसपी के ऑफिस के सामने ही गोली मार दी थी | इस अप्रिय घटना के बाद शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश के सभी शिक्षकों ने प्रदेश में अपना आक्रोश व्यक्त किया था और अभुतपूर्व एकता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ के नेतृत्व में पुरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया  था |  उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ ने कहा  था  कि जब तक राज्य सरकार उनकी मांगो को पूरा नहीं करती है तब तक वो कार्य बहिष्कार करते रहेंगे , मुज़्ज़फरनगर में शिक्षकों की मांग थी कि हत्यारोपित पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाएँ और मृतक की पत्नी को 60 वर्ष की आयु तक उसके पति का वेतन , उसके परिवार के एक सदस्य को PCS रैंक की नौकरी , पीड़ित परिवार को 01 करोड़ रूपये का मुवावजा और मृतक का रा

अटल उत्कृष्ट रा० इ० का० घोडाखुरी में पहली बार हुई सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत परीक्षाएं

चित्र
सीबीएसई व  उत्तराखंड  बोर्ड की  परीक्षा  कार्यप्रणाली अलग है एक दूसरे से  घोडाखुरी में पहली बार हुई सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत परीक्षाएं शुरुवात अगर अच्छी हो तो समापन भी अच्छा होता है ,  अटल उत्कृष्ट रा० इ० का० घोडाखुरी में पहली बार सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं विगत दिनों सम्पन हुई | इस बार की बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न कराने का हम सब पर दबाव था क्योंकि इस बार विद्यालय में परीक्षा टीम भी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा प्रणाली से अनभिज्ञ थी परीक्षा प्रभारी होने के नाते मुझ पर भी काफी दबाव था जो शुरुवात के दिनों तक मैं महसूस करता रहा लेकिन हमारे प्रधानाचार्य श्री प्रशांत बिष्ट जी का समर्थन और विश्वास हमारी टीम को हौसला देता रहा वो इस दौरान अपनी ऊर्जावान छवि से सबको प्रेरणा देते रहे, हमारी ड्यूटी परीक्षा वाले दिन सुबह 8 बजे से शुरू हो जाती थी बैंक से प्रश्नपत्र लाने से लेकर प्रश्नपत्र समाप्ति तक यानी लगभग 2.30 बजे तक हमारी पूरी टीम जिसमे प्रधानाचार्य जी के अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक श्री सचिन चमोली जी , श्री शांति सिंह हनुमंती जी , श्रीमती सचिन चौहान और चतु

वोटर लिस्ट में अपना नाम , पोलिंग स्टेशन और ई-इपिक कैसे चेक करें

चित्र
इन लिंक्स से जानें बहुत कुछ अपने इलेक्टोरल रोल के बारे में  वोटर लिस्ट में अपना नाम , पोलिंग स्टेशन और ई-इपिक कैसे चेक करें  भारत में 543  लोकसभा  सीटों के लिए  लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान सात चरणों में होगा जिसमे पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को जबकि अंतिम चरण के लिए मतदान 01 जून 2024 को करवाया जायेगा , उत्तराखंड में मतदान पहले चरण में यानी 19 अप्रैल 2024 को होगा | लोकसभा आम चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम 04 जून 2024 को घोषित किये जायेंगे |  एक आम मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है  वो अपना नाम ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन में भी आसानी से देख सकता है इसके साथ साथ ही वो ऑनलाइन अपना ई-एपिक कार्ड भी डाउनलोड कर सकता है , नए मतदाता भी ऑनलाइन मोड में एक फार्म भरकर अपना वोटर कार्ड आवेदन कर सकते है - वोटर लिस्ट में अपना नाम चैक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें  ये लिंक आपको मतदाता सेवा पोर्टल पर ले जायेगा यहाँ पर सर्च इन इलेक्टोरल रोल टैब में इस लिंक पर गेट इलेक्टोरल डिटेल्स हियर   पर क्लिक करें यहाँ आप अपनी भाषा, स्टेट, और पर्सनल डिटेल्स भरकर कैप्चा कोड लिखें और अपना नाम मतदाता लि

उत्तराखंड लोक सभा चुनाव 2024 में लगी ड्यूटी, बीमार हुए तो

चित्र
बीमार कर्मचारियों की जाँच करेंगे डॉक्टर बीमार कर्मचारियों की जाँच करेंगे डॉक्टर उत्तराखंड लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने मतदान  की दिनांक 19 जून 2024 घोषित की है जिसके लिए चुनाव आयोग ने विभिन्न जनपदों में अलग अलग दिनांक में अलग अलग स्थान पर प्रशिक्षण भी शुरू कर दिए है जैसे टिहरी जनपद में चुनाव प्रशिक्षण का प्रथम चरण का कार्य 19 मार्च  से शुरू किया गया है |  जिला निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तराखंड राज्य में अब तक निर्वाचन ड्यूटी से विमुक्त होने के लिए 100 से अधिक लोगों ने अपने आवेदन पत्र जमा किये है जिनमे से अधिकांश ने ह्रदय रोग की बीमारी का हवाला दिया है या फिर कुछ कार्मिक ऐसे भी है उन्हें चलने फिरने में परेशानी है | जिला निर्वाचन आयोग के अनुसार यदि किसी कार्मिक को वास्तव में कोई गंभीर बीमारी है तो वह अपनी सभी रिपोर्ट और डॉक्टर के परामर्श के साथ जिला निर्वाचन  आयोग के निर्देश पर जाँच के लिए नियत तिथि में मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होगा , उनके लिए मेडिकल जाँच बोर्ड बनाया गया है मेडिकल बोर्ड के द्वारा उनके आवेदन पत्र पर अनुमोदन मिलने के बाद ही किसी कार्मिक की चुनाव ड्य

शिक्षा मंत्रालय ने किया 18 वर्ष बाद राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे (NCF) में परिवर्तन

चित्र
अगले सत्र से तीसरी और छठवीं कक्षा में नया पाठ्यक्रम 18 वर्ष बाद राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे (NCF) में परिवर्तन    राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) एक अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र के लिए कक्षा 3 और कक्षा 6 के लिए नया पाठ्यक्रम जारी कर रहा है इसके संदर्भ में पिछले दिनों 18 मार्च को सीबीएसई ने सभी सम्बद्ध स्कूलों को एक पत्र लिखा है कि  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने सीबीएसई को सूचित किया है कि एक  अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र के लिए कक्षा 3 और कक्षा 6 के लिए नया पाठ्यक्रम और नयी पाठ्यपुस्तकों को तैयार करने का कार्य चल रहा है इसलिए सीबीएसई अगले सत्र से अपने सभी सम्बद्ध स्कूलों में सत्र 2023 से चल रही कक्षा तीन और कक्षा 6 की पुरानी पुस्तकों के स्थान पर  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा तैयार की गयी नयी पुस्तकों और पाठ्यक्रम को अपनाये |  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) से प्राप्त होने वाली इस नयी पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों को सभी स्कूलों को ऑनलाइन माध्यम से भे