संदेश

मई 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

सामाजिक विज्ञान भूगोल कक्षा 9 जलवायु

चित्र
सामाजिक विज्ञान भूगोल कक्षा 9  जलवायु  भूगोल कक्षा 9  जलवायु  प्रश्न-0 1 जेट धाराएं क्या है ? उत्तर -वायुमण्डल के ऊपरी भाग में चलने वाली तेज गति से चलने हवाओं को जेट धाराएं कहते है भारत में ये हवाएं पश्चिमी दिशा से चलती है इसलिए इन्हे पश्चिमी जेट स्ट्रीम भी कहते है |  प्रश्न-02 मानसून किसे कहते है ?  उत्तर -ऐसी पवन जो वर्ष में छह महीने ग्रीष्म ऋतू में सागर से स्थल की और तथा छह महीने सर्दी की ऋतू में स्थल से सागर की और चलती है मानसून कहलाती है |  प्रश्न-0 3 भारत में कितनी ऋतुएँ पायी जाती है ?  उत्तर - भारत में चार ऋतुएँ पायी जाती है - १- शीत ऋतु  २- ग्रीष्म ऋतु  ३-आगे बढते हुए मानसून की ऋतु  ४- लौटते हुए मानसून की ऋतु  प्रश्न-0 4 लू शब्द से आपका क्या अर्थ है ? उत्तर - भारत के उत्तर पश्चिमी भागों में मई और जून महीनों में निम्न वायु दाब के क्षेत्रों में चलने वाली वाली गर्म और शुष्क हवा को लू कहते है |  प्रश्न-05 मानसूनी वर्षा की दो विशेषताएं बताएं ?   उत्तर -१- मानसूनी हवाओं का वितरण असमान है  २- ये वर्ष अनियमित और अनिश्चित होती है |  प्रश्न-0 6 भारत के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्षेत्र

हाईकोर्ट ने कहा कि NPS लागू होने के बाद नियुक्त शिक्षक OPS का हकदार नहीं

चित्र
1998 की विज्ञप्ति के आधार पर मिली है नियुक्ति  NPS लागू होने के बाद नियुक्त शिक्षक OPS का हकदार नहीं  इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा कि जिस शिक्षक या कर्मचारी की नियुक्ति NPS लागू होने होने के बाद हुई है उसे OPS आधारित पेंशन पाने का कोई अधिकार नहीं है भले ही उसका चयन NPS लागू होने के पूर्व हो गया है ये फैसला इस संदर्भ में दिया गया कि याची ने अपनी अपील में कहा कि उसका चयन 01 अप्रैल 2005 को NPS लागू होने से पूर्व तिथि का है इस आधार पर उसे पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएँ क्योंकि जिस पद उसका चयन हुआ है उस पद के लिए विज्ञप्ति 1998 को निकाली गई थी लेकिन उसकी विशिष्ट BTC की डिग्री चूँकि मध्यप्रदेश से थी इस कारण उसका परिणाम जारी नहीं किया गया और कट ऑफ लिस्ट अधिक अंक होने के बाद भी उसका चयन नहीं किया गया था जिसके बाद याची को हाई कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2006 में नियुक्ति पत्र  मिला इसके बाद उक्त पद धारक ने विभाग में पुरानी पेंशन के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया जो विभाग ने अस्वीकार कर दिया और अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद पदधारक को पुरानी पेंशन योजना से वंचित किया जा रहा है मै माननी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

चित्र
शिक्षा निदेशक ने जारी किये निर्देश  हिममेधा ऑनलाइन  YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य सरकार करेगी इन्हे बंद

संघ लोक सेवा आयोग ने NDA के लिए जारी की अधिसूचना

चित्र
  NDA के लिए करें आवेदन , अधिसूचना जारी  NDA के लिए जारी की अधिसूचना    संघ लोक सेवा आयोग ने आज 15 मई 2024 को NDA आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन  भरना होगा , इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग की और से अंतिम तिथि 04 जून 2024 निर्धारित की गई है |  अधिसूचना जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन के लिए विंडो भी खोल दी गयी है आवेदन करने की अंतिम तिथि  04 जून 2024 निर्धारित की गई है साथ ही आवेदन पत्र में सुधार के लिए आप को 05 जून 2024 से 11 जून 2024 के बीच लगभग एक सप्ताह का समय दिया गया है , सनद रहे कि संघ लोक सेवा आयोग NDA परीक्षा के माध्यम से NDA , भारतीय नौसेना अकादमी , नौसेना और वायु सेना के लिए रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करता है ये आवेदन दो चरणों में होगा , आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें  1 -संघ लोक सेवा आयोग की  आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर  ओपन करें |  २-ONE टाइम रजिस्ट्रेशन पर अपना नई रजिस्ट्रशन कराएं |  ३-पंजीकरण के लिए अपना खुद के मोबाइल नंबर और ईमेल का उप

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त न होने पर पांच जून से आंदोलन

चित्र
राजकीय शिक्षक संघ की  देहरादून में बैठक हुई संपन्न    राजकीय शिक्षक संघ   राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की सभी 13 जिलों और दोनों मंडल कार्यकारणी की बैठक राजीव नवोदय विद्यालय देहरादून में संपन्न हुई ,इस बैठक में ध्वनिमत से प्रधानाचार्य भर्ती के सम्बन्ध में ये निर्णय लिया गया कि विभाग ने जो प्रधानाचार्य पदों के लिए सीधी भर्ती की विञप्ति प्रकाशित की है उसको निरस्त किया जाएँ और केवल शतप्रतिशत पदोनंन्ति के माध्यम से ही ये पदों को भरा जाएँ |  यदि सरकार ने संगठन के समझौते पर पांच जून तक शासनादेश निर्गत नहीं किये तो राजकीय शिक्षक संघ को पांच जून से प्रदेश स्तर पर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ,  राजकीय शिक्षक संघ ने बैठक में ये भी कहा की महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं शिक्षा मंत्री ने राजकीय शिक्षक संघ को आश्वासन दिया था कि मांगो पर ठोस कार्यवाही की जाएगी , शिक्षकों की 33 मांगों में कुछ पर ही कार्यवाही की गयी है जबकि अन्य मांगो के बारे में कोई कार्यवाही नहीं की गयी जो अत्यंत खेदजनक है इस बात को लेकर शिक्षकों में भी भारी असंतोष है और  राजकीय शिक्षक संघ भी  इसको लेकर असंतुष्ट है |  YOU MAY A

छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा घोषित- इस लिंक से परीक्षा परिणाम ऐसे देख सकते है

चित्र
  सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित  सीबीएसई का परीक्षा परिणाम पुरे  देश के लगभग 39 लाख विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं दी है वो सब सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे है सीबीएसई की और से सूचित किया गया है कि 20 मई के बाद कभी भी परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता था लेकिन सीबीएसई ने आज ही 13 मई को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है | सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा परिणाम जानने के लिए आप केवल सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट पर ही भरोसा करें और इन नीचे दी गयी सीबीएसई वेबसाइट पर ही चेक करें  -  results.cbse.nic.in cbse.gov.in cbseresults.nic.in इस डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते है आप अपना परीक्षा परिणाम- इस लिंक से भी देख सकते है परीक्षा परिणाम  https://cbseresults.nic.in/ सीबीएसई ने एक खास सर्कुलर जारी किया है जिसमे कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को अपना रिजल्ट देखने से पहले डिजिलॉकर अकाउंट बनाना पड़ेगा इस डिजिलॉकर अकाउंट में रजिस्टर करने के लिए आपको स्कूल कोड की भी आवश्यकता होगी जो आप स्कूल से प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही आप अपने स्कूल से संपर्क करें सीबीएसई