Success Story

उत्तराखण्ड देहरादून की आकांशा बनी एस डी एम Success Story मशहूर लेखक पॉउलो कोएल्हो ने अपने नोवेल अल्केमिस्ट में लिखा था कि जो आप कुछ दिल से पाना चाहते है तो पूरी कायनात आपकी इसे हासिल करने में मदद करने की साजिश करती है | इस एक बात ने लाखों लोगों के सपने को ना केवल जीवित रखा बल्कि उसे पूरा करने के लिए प्रेरणा भी प्रदान की है उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली आकांशा गुप्ता उनमे से ही एक है जिन्होंने उत्तर प्रदेश की यूपी पीसीएस परीक्षा 2022 में चौथी रैंक हासिल की है दूसरे राज्य से आना और पीसीएस परीक्षा में शीर्ष रैंक हासिल करना आसान नहीं होता है , देहरादून की इस लड़की ने यह उपलब्धि इसलिए हासिल की क्यूकि उसने लगातार प्रयास किये और उन्हें अपने पांचवे प्रयास में ये सफलता हासिल हुई , आकांशा के अनुसार पिछले छः वर्षों से इस परीक्षा में वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही है लेकिन तीर निशाने पर नहीं लग रहा था | स्वाध्याय से सफलता- आकांशा ने पीसीएस परीक्षा के लिए कभी किसी कोचिंग क्लास की मदद नहीं ली और न हीं कभी सोशल मीडिया से दूरी बनाई उन्होंने पिछले 6 साल से लगातार इस पर...