संदेश

मई 14, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

अब व्हाट्स एप चलाने के देने होंगे पैसे

चित्र
  01 जून से लगेगा चार्ज                       व्हाट्स एप बिज़नेस आजकल सोशल मीडिया का जमाना है देश के लगभग प्रत्येक नागरिक के पास स्मार्ट फ़ोन है लोगो में दिन प्रतिदिन व्हाट्स एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लेकर क्रेज और एडिक्शन बढ़ता जा रहा है ,व्हाट्स एप  मेटा कंपनी का एप है अब मेटा ने अपने व्हाट्स एप  मैसेजिंग एप को मॉनीटाइज़ करने का फैसला किया है , आपको बता दें कि मेटा का व्हाट्स एप तीन प्रकार के बिज़नेस इनिशिएटिव केटेगरी में काम करता है केटेगरी के अनुसार इनका चार्ज निर्धारित किया जाता है , व्हाट्स एप पर 01 जून 2023 से चार्ज लगाया जायेगा लेकिन ये चार्ज केवल व्हाट्स एप बिज़नेस केटेगरी पर लगाया जायेगा जनरल व्हाट्स एप केटेगरी पर कोई किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगाया जायेगा |      अभी तक व्हाट्स एप  बिज़नेस के हर एक कन्वर्सेशन 0.48 पैसे की दर से चार्ज लगाया जाता है जिसे अब 01 जून 2023 से बढ़ाकर मार्केटिंग मैसेजिंग केलिए 0.7265 पैसे कन्वर्सेशन चार्ज किया जा रहा है इसके अतिरिक्त प्रति  मैसेजिंग के लिए अथेंटिकेशन की प्राइसिंग का रेट बाद में निर्धारित किया जायेगा |  क्या है व्हाट्स एप बिज़नेस -

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाफल 2023 अटल उत्कृष्ट रा०इ० का० घोडाखुरी जौनपुर

चित्र
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-विद्यालय में कक्षा 10 और 12 का सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम अटल उत्कृष्ट रा०इ० का० घोडाखुरी जौनपुर आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोड़ाखुरी का कक्षा 10और कक्षा 12 का उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा घोषित किया गया, हाई स्कूल परीक्षा 2023 में   देवांश सेमवाल पुत्र श्री जयेन्द्र प्रसाद  462 अंक लेकर सबसे अधिक अंक लाने वाला परीक्षार्थी है जबकि इण्टरमीडिएट में  आयुष पुत्र भरत सिंह कंडारी 389  अंक  सबसे अधिक अंक लाने वाला परीक्षार्थी है  सत्र 2022 -2023 के लिए परिषदीय परीक्षा उत्तराखण्ड बोर्ड का ये विद्यालय में अंतिम परीक्षाफल हो सकता है क्योकि सत्र 2023 -2024 से हाई स्कूल और इन्टरमीडिएट के लिए CBSE पैटर्न पर आधारित परीक्षायें होगी , CBSE की कार्यप्रणाली उत्तराखण्ड बोर्ड की कार्यप्रणाली से काफी अलग है लेकिन अब उत्तराखण्ड बोर्ड भी धीरे धीरे सीबीएसई की तरह ही ऑनलाइन सिस्टम को लागू कर रहा है  ,अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोड़ाखुरी की परिषदीय परीक्षा के परिणाम उत्साहवर्धक रहे जिसके लिए प्रधानाचार्य श्री प्रशांत बिष्ट ने सभी विद्वान अध्यापक और अध्यापि

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल परीक्षार्थियों के लिए

चित्र
 बोर्ड देगा पास  होने के तीन मौके   उत्तराखंड बोर्ड   परीक्षार्थी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्ष 48000 से अधिक छात्र और छात्राएं असफल हुए थे जिनमे कक्षा 12  में  19  हजार परीक्षार्थी और कक्षा 10 में 28 हजार परीक्षार्थी असफल हुए थे ,मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि कक्षा 10 में दो विषयों और 12 वी में एक विषय में फेल छात्र और छात्राओं को पास होने के लिए अब तीन अवसर दिए जायेंगे, इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं को अंक सुधार करने  का एक अवसर भी दिया जायेगा, बोर्ड परीक्षा परिणाम आने  के ठीक बाद अंक सुधार परीक्षा में छात्र शामिल हो सकेंगे,  विद्यार्थी अगर तब भी उत्तीर्ण नहीं होते है तो उनको दूसरा अवसर वर्ष 2024 -2025  की परीक्षा भी होगी इसमें उनके पास दो विकल्प होंगे पहला विकल्प केवल अपने फेल विषय की पुनः परीक्षा देना जबकि दूसरा विकल्प इन विषयों को छोड़कर सभी विषयों की पुनः परीक्षा देना होगा और यदि विद्यार्थी तब भी उत्तीर्ण नहीं होते है तो उन्हें एक तीसरा और अंतिम मौका भी उत्तराखंड बोर्ड देगा जिसमे वह परीक्षार्थी 2024 -2025 की अंक सुधार परीक्षा में बैठ सकेंगे |  Y   OU MAY ALSO