कब होगी सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सप्लीमेंट्री की परीक्षा
|
सीबीएसई की सप्लीमेंट्री की परीक्षा |
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है इसमें हाई स्कूल की परीक्षा में दो विषयों में और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों को सीबीएसई की और से परीक्षा उत्तीर्ण करने का एक और अवसर दिया जाता है इसे पहले कम्पार्टमेंट परीक्षा कहा जाता था लेकिन अब इसे सप्लीमेंट्री परीक्षा कहते है , इसके अंतर्गत असफल परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा में बैठना होता है जिसके बाद उनका परीक्षा परिणाम इस नई परीक्षा के आधार पर दोबारा घोषित किया जाता है इस बीच इन छात्रों को कक्षा 11 में औपबंधिक रूप में प्रवेश दिया जाता है , इन पूरक परीक्षाओं के लिए संभवतः जून महीने में फॉर्म भरें जाते है और फिर इनकी पूरक परीक्षाएं (अखबार के मुताबिक) 15 जुलाई के आस-पास होगी जिसके लगभग 30 से 45 दिनों के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किये जा सकते है हालाँकि इसके लिए अभी तक सीबीएसई की और से कोई आधिकारिक सर्कुलर जारी नहीं किया गया है , बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र कई बार पिछली बार के परीक्षा केंद्र से इतर दूसरे स्थान पर भी निर्धारित किये जाते है क्योंकि इन परीक्षाओं में केवल अनुत्तीर्ण छात्र ही शामिल होते है जिनकी संख्या कम होती है और वो भी अलग अलग स्कूल से होते है इसलिए स्वपरीक्षा केंद्र निर्धारित करना व्यवहारिक नहीं रहता है |
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद यदि कोई छात्र अपने अंको से असंतुष्ट है तो वह एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद अपने प्राप्तांकों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अनुसार परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद चौथे से आठवें दिन के बीच मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए अनुरोध कर सकते है इस प्रकार से आपके पास अपने अंको को वेरीफाई करने के आवेदन के लिए केवल पांच दिनों का समय दिया गया है | उपरोक्त के क्रम में यदि कोई छात्र अपने उत्तरपुस्तिका की स्कैन फोटोकॉपी चाहता है तो उसके लिए परीक्षा परिणाम घोषित होने के 19 वे दिन से 20 दिन तक उपलब्ध रहेगी और उत्तरपुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के लिए आप परीक्षा परिणाम घोषित होने के 24 वे से 25 वे दिन के बीच आवेदन कर सकेंगे | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अनुसार ये सब एक टाइम बांड यानि समयबद्ध प्रक्रिया है इसके बाद यदि कोई छात्र या अभिभावक इस संदर्भ में ऑफलाइन मोड में कोई किसी प्रकार का आवेदन करता है तो ये अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा क्योंकि ऐसा करना परीक्षा के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना होगा |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.