भर्ती माफिया ने किया करोड़ों रूपये का फर्जीवाड़ा भर्ती माफिया -18-18 लाख रूपये में बिकें नियुक्ति पत्र 2021 की शिक्षक भर्ती में जब मेरिट लिस्ट निकली थी तो इसमें कई अभ्यर्थी अनुतीर्ण भी हुए थे इसके बाद प्रतीक्षा सूची भी निकलनी थी इसी समय का लाभ लेते हुए उत्तर प्रदेश के भर्ती माफिया ने बड़ा खेल कर दिया इन्होने टीजीटी और पीजीटी अध्यापक भर्ती परीक्षा में फेल होने वाले कुल 9 ऐसे लोगो को अपना निशाना बनाया जो पैसे देने में सक्षम थे और जिन्हे नौकरी की सख्त जरुरत थी , मुख्य सूची के बाद जब पहली प्रतीक्षा सूची जारी की गयी तो इससे पहले इन्होने अभ्यर्थियों से 8-8 लाख रूपये एडवांस ले लिए और नियुक्ति पत्र देते समय बाकि के 10 लाख रूपये लेने की बात पर सहमति बना ली थी , पहली प्रतीक्षा सूची के चयन के समय इन्होने फर्जी रूप से इन लोगों को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए और इनमे से दो लोगो ने दिसंबर में ज्वाइन भी कर लिया था ये दोनों महिलाये थी , समस्या तब शुरू हुई जब अप्रैल माह में सेवा चयन बोर्ड ने चयनित लोगों के प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन शुरू किया और इस फर्जीवाड़े की बात सामने आई | इन...