संदेश

ONE EDUCATION लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

CBSE क्यों नहीं चाहता है देश में हो केवल एक ही शिक्षा बोर्ड

चित्र
ONE NATION,ONE EDUCATION पर छिड़ी बहस  ONE NATION ,ONE EDUCATION शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के कुछ प्रावधानों को "मनमाना और तर्कहीन" बताते हुए एक याचिका पर अभी कोर्ट में सुनवाई हुई है ,लेकिन यदि आप भारत के केंद्रीय विद्यालयों के पाठ्यक्रम को देखेंगे तो वह पूरे देश में एक जैसा पाठ्यक्रम रखता है वैसे ही विश्व के लगभग सभी विकसित देशों के स्कूलों में एक जैसा ही पाठ्यक्रम सभी जगह पढ़ाया जाता है लेकिन भारत के अलग अलग राज्यों में स्कूल स्तर पर कई पाठ्यक्रम है, इसी संदर्भ में अभी हाल ही में एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई तो याचिकाकर्ता ने कोर्ट को तर्क दिया कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में एक समान पाठ्यक्रम होना चाहिए इसके साथ साथ पूरे देश में सभी स्कूलों में एक समान पाठ्यक्रम होना चाहिए जिससे यह सभी छात्रों को एक समान अवसर प्रदान कर सकें क्योंकि संविधान भी छात्रों को एक समान अवसर की बात करता है  , याचिका कर्ता ने आरोप लगाया कि देश की शिक्षा व्यवस्था शिक्षा माफिया के हाथों में है जो न तो ONE NATION ,ONE EDUCATION चाहता है न ही सभी स्कूलों में NCERT की पुस्तकें चाहता है और तो और को...