उत्तराखण्ड में अगले हफ्ते से लागू हो सकता है समान नागरिक संहिता कानून

उत्तराखंड बनेगा पहला राज्य यूनिफॉर्म सिविल कोड उत्तराखंड बनेगा पहला राज्य उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन सकता है जो सबसे पहले अपने यहाँ समान नागरिक संहिता कानून (UCC) लागू करने जा रहा है इसके साथ साथ गुजरात में भी समान नागरिक संहिता कानून लागू होने के अंतिम चरण में है, समान नागरिक संहिता का अर्थ होता है कि भारत में सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून का होना , चाहें वो किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो | इसके लागू हो जाने से सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू किया जा सकेगा | शादी,तलाक,जमीन जायदाद के बंटवारें में सभी धर्मों के लिए एक प्रकार का कानून ही लागू होगा | समान नागरिक संहिता कानून(UCC) का अर्थ है एक निष्पक्ष कानून का होना जिसका किसी धर्म से कोई सम्बन्ध नहीं हो | समान नागरिक संहिता कानून(UCC) का उदेश्य कानूनों का समान सेट प्रदान करना है जो सभी लोगों पर एक समान रूप से लागू हो | कुछ महीनों पूर्व उत्तराखंड सरकार ने रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में समान नागरिक संहिता कानून बनाने के बारे में सुझाव ...