JEE मेन परीक्षा अब ये बोर्ड़ कराएगा

जानियें क्या है JEE एपेक्स बोर्ड JEE मेन परीक्षा भारत शिक्षा मंत्रालय ने JEE मेन परीक्षा को लेकर एक नया अपडेट दिया है कि अब JEE मेन परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA नहीं कराएगी बल्कि इसकी जिम्मेदारी एक नए बोर्ड को दे दी गयी है अब ये नया बोर्ड ही JEE मेन परीक्षा और IIT में नामांकन को लेकर परीक्षा आयोजित करेगा | JEE मेन परीक्षा और IIT की परीक्षा कराने वाले इस बोर्ड का नाम JAB रखा गया गया है JAB का अर्थ होगा JEE एपेक्स बोर्ड , इस बोर्ड के चेयरमैन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी जो एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जिसे बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी भी कहा जाता है के कुलपति प्रोफेसर एस के जैन साहब को बनाया गया है॥ नोटिफिकेशन के अनुसार JEE एपेक्स बोर्ड को प्रवेश परीक्षा को आयोजित करने के लिए पालिसी नियम और रेगुलेशन को निर्धारित करने का सम्पूर्ण अधिकार होगा , JEE एपेक्स बोर्ड को प्रवेश परीक्षा आयोजित करने में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी प्रशासनिक और लॉजिस्टिक मदद देगी, साथ साथ NTA ही JEE एपेक्स बोर्ड को एक स्थायी सचिवालय भी उपलब्ध कराएगी | ज्ञात र...