संदेश

जून 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 में RP के सम्बन्ध में सर्कुलर जारी

चित्र
  सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 में RP के सम्बन्ध में सर्कुलर जारी  हिममेधा ऑनलाइन  सीबीएसई ने पूरक परीक्षाओं या सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए उन परीक्षार्थियों के लिए जो रिपीट इन प्रैक्टिकल में अनुतीर्ण है उनके सम्बन्ध में ये सर्कुलर जारी किया गया है |  YOU MAY ALSO LIKE IT-  उत्तराखंड के 28 शिक्षा अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगाई रोक ,एक गलती पड़ी भारी NCERT की पाठ्यपुस्तकों में शामिल हो सकते है महाकाव्य  GATE EXAM 2024- आवेदन पत्र में सुधार हेतु इस तारीख से खुलेगी करेक्शन विंडो  AISSEE 2024- सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा का नोटिस हुआ जारी  SOS-जान बचाने में काम आती है आपके स्मार्टफोन की ये सेटिंग 

सहायक अध्यापक (LT) की सुगम से दुर्गम श्रेणी में अनिवार्य स्थानांतरण फाइनल पात्रता सूची

चित्र
सहायक अध्यापक (LT) की सुगम से दुर्गम श्रेणी में अनिवार्य स्थानांतरण फाइनल पात्रता सूची   तबादले     उत्तराखंड लोक सेवक के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम अधिनियम 2017 की धारा 17(क) में उल्लखित प्रविधानानुसार सुगम क्षेत्र से दुर्गम क्षेत्र में अनिवार्य स्थानांतरण की पात्रता सूची आज कार्यालय अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक गढ़वाल मंडल पौड़ी के द्वारा जारी कर दी गयी है |  आप इस सूचि को जिसमे कुल मिलाकर 12 पृष्ठ है इस वेबलिंक के माध्यम से डाउनलोड कर देख सकते है |  सहायक अध्यापक (LT) की सुगम से दुर्गम श्रेणी में अनिवार्य स्थानांतरण फाइनल पात्रता सूची  (पुरुष ) सहायक अध्यापक (LT) की सुगम से दुर्गम श्रेणी में अनिवार्य स्थानांतरण फाइनल पात्रता सूची (महिला) YOU MAY ALSO LIKE IT-  उत्तराखंड के 28 शिक्षा अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगाई रोक ,एक गलती पड़ी भारी NCERT की पाठ्यपुस्तकों में शामिल हो सकते है महाकाव्य  GATE EXAM 2024- आवेदन पत्र में सुधार हेतु इस तारीख से खुलेगी करेक्शन विंडो  AISSEE 2024- सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा का नोटिस हुआ जारी  SOS-जान बचाने में काम आती है आपके स्मार्टफोन की ये सेटि

उत्तराखंड सरकार ने बीआरपी और सीआरपी के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की

चित्र
उत्तराखंड सरकार- बीआरपी और सीआरपी के पदों पर भर्ती बीआरपी और सीआरपी  उत्तराखंड सरकार ने BRP और CRP के लगभग 1000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है इन पदों के लिए सेवानिवृत शिक्षक भी आवेदन कर सकते है इन सेवानिवृत शिक्षकों के लिए विभाग ने 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर रखी हैं , इस आवेदन प्रक्रिया को 29 जून से आरम्भ किया गया है जो अगले दो सप्ताह तक चलेगी , इसमें  सेवायोजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है , सरकार पर पिछले कई वर्षो से इन BRP और CRP के पदों पर भर्ती करने को लेकर भारी दबाव था और विभागीय स्तर पर भी BRP और CRP के पदों पर भर्ती ना होने से कार्य क्षमता और दक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था |  इन  BRP और CRP के  पदों पर भर्ती के लिए निम्न योग्यताएं अनिवार्य है - अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए  किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या परास्नातक की उपाधि धारक हो |  अभ्यर्थी के पास बी.एड की डिग्री हो |  अभ्यर्थी के पास CTET उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए  अभ

सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 में RP के सम्बन्ध में सर्कुलर

चित्र
सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 में RP के सम्बन्ध में सर्कुलर  हिममेधा ऑनलाइन  YOU MAY ALSO LIKE IT-  उत्तराखंड के 28 शिक्षा अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगाई रोक ,एक गलती पड़ी भारी NCERT की पाठ्यपुस्तकों में शामिल हो सकते है महाकाव्य  GATE EXAM 2024- आवेदन पत्र में सुधार हेतु इस तारीख से खुलेगी करेक्शन विंडो  AISSEE 2024- सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा का नोटिस हुआ जारी  SOS-जान बचाने में काम आती है आपके स्मार्टफोन की ये सेटिंग   

उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों की मांग पर पदोनंन्ति में काउंसिलिंग का शासनादेश जारी

चित्र
कर्मचारियों की मांग पर पदोनंन्ति में काउंसिलिंग का शासनादेश जारी  उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री उत्तराखंड  में शिक्षा विभाग ने पदोनंन्ति को लेकर सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग को मान लिया है अब शासन ने राजकीय शिक्षक संघ की एक बड़ी मांग को मानकर शासनादेश जारी कर दिया है इस पूरी प्रक्रिया को धरातल पर लाने में राजकीय शिक्षक संघ की मेहनत और शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत जी को सभी शिक्षकों की और से हिममेधा ब्लॉग का हार्दिक आभार और अभिनन्दन , अब पदोनंन्ति और ट्रांसफर में शासन काउंसिलिंग की प्रक्रिया को अपनाएगा जिससे शिक्षकों को अधिक पारदर्शी ढंग से नया विकल्प चयनित करने में सुविधा रहेगी ये रहा उसका शासनादेश - पेज 01  पेज  02  YOU MAY ALSO LIKE IT- उत्तराखंड सरकार आज कैबिनेट मीटिंग में महंगाई भत्ता पर कर सकती है घोषणा  दस वर्ष का छात्र देना चाहता है दसवीं की बोर्ड परीक्षा, सीबीएसई के इंकार पर कोर्ट में पहुंचा      कक्षा 6 से 8 के छात्र अगले सत्र से पढेंगे AI ,कोडिंग और डिजिटल लिट्रेसी  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी ने की कर्मचारियों के लिए दो बड़ी घोषणायें  4500 से अधिक शिक्षकों की फर्जी डिग्री

उत्तराखंड बोर्ड ने परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2024 के लिए नामावली समेत अनेक प्रपत्र ऑनलाइन किये प्रेषित

चित्र
उत्तराखंड बोर्ड की लगातार अपग्रेड और ऑनलाइन होती कार्यप्रणाली  हिममेधा ऑनलाइन  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड नैनीताल ने हाई स्कूल (10) और इंटरमीडिएट (12) के लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2024 (प्रथम) और 2023 (तृतीय) के लिए नामावली , उपस्थिति पत्रक और डेस्क स्लिप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रेषित कर दी है अतः सभी स्कूल जो उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर , नैनीताल उत्तराखंड से सम्बद्ध है उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2024 (प्रथम) और 2023 (तृतीय) के लिए नामावली , उपस्थिति पत्रक और डेस्क स्लिप का प्रिंट आउट लेकर अपनी परीक्षा की तैयारी को आगे बढ़ाना चाहिए | वेबसाइट का पासवर्ड और यूजर ID पिछले वर्ष की तरह समान रहेगी |  यदि किसी विद्यालय से उसकी यूजर ID या पासवर्ड गुम हो गया है तो वह प्रधानाचार्य के माध्यम से इस तात्पर्य का एक पत्र उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड को लिखकर अपना पासवर्ड ज्ञात कर सकता है हाई स्कूल (10) और इंटरमीडिएट (12) के लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2024 (प्रथम) और 2023 (तृतीय) के ये परीक्षा 18 जुलाई से 24 जुलाई 2024 के मध्य

UTTRAKHAND TEACHER NEWS - बीमारी के आधार पर सुगम में ट्रांसफर पाने वालों की होगी जाँच

चित्र
अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने पर हो रहा है विचार  उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री उत्तराखंड में शिक्षा विभाग मे ट्रांसफर को लेकर हमेशा तकरार बनी रहती है शासन ने ट्रांसफर की समयावधि को बढ़ाकर 12 जुलाई कर दी है | वर्ष 2023 में गंभीर बीमारी के आधार पर सुगम में ट्रांसफर पाने वाले 111 शिक्षकों जिनमे 58 प्रवक्ता और 53 सहायक अध्यापक थे , शिक्षा महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने कहा है कि गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को परीक्षण उपरांत अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी इसके साथ ही उन्हें वे सब आर्थिक लाभ भी प्रदत्त किये जायेंगे जो नियमानुसार दिए जाते है दरसल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर के नाम पर कई शिक्षक अपने आप को गंभीर रूप से बीमार होना बताकर सुगम में जाने की जुगत में लगे रहते है इससे उन शिक्षकों के हित प्रभावित होते है जो वास्तव में 22-23 वर्ष तक दुर्गम के स्कूलों में अपनी सेवा दे चुके है और अब सुगम में जाने के लिए वास्तविक रूप से पात्र है |  शिक्षा महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति के बाद उन गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को विभाग की तरफ से वे सभी लाभ दिए जायेंगे जो शासन ने निर्धारि

परिषदीय परीक्षा 2025 का परीक्षा शुल्क और अग्रसारण की तिथि के सम्बन्ध में आदेश

चित्र
परिषदीय परीक्षा 2025 के परीक्षा शुल्क और अग्रसारण की तिथि के सम्बन्ध में  हिममेधा ऑनलाइन  YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद 

बरसात में अगर ये काम किया तो फसेंगे प्रधानाचार्य

चित्र
उत्तराखंड में प्रधानाचार्यों के समक्ष बड़ी चुनौती  शिक्षा निदेशक  30 जून 2023 की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में 2780 से भी अधिक सरकारी विद्यालय भवन जर्जर हालत में है जिनमे कक्षा संचालित करना जोखिम भरा हो सकता है इससे पूर्व भी उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में जर्जर भवनों के कारण हादसे होते आये है हालाँकि शासन का मत है कि 2026 तक सभी भवनों की स्थिति को ठीक कर लिया जायेगा ,प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग जर्जर भवनों को सुधारने के लिए योजना बना रहे है  |  इधर मौसम विभाग ने भी चेतावनी दे दी है कि इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी , इन सब को देखते हुए पिछले सप्ताह उत्तराखंड के सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारीयों की एक वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमे शिक्षा निदेशक माध्यमिक श्री महावीर सिंह बिष्ट द्वारा सभी मुख्य शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश दिए गए है वर्षा काल के दौरान किसी भी जर्जर भवन में कोई भी स्कूल कक्षाएं संचालित नहीं करेगा यदि किसी स्कूल से ऐसी कोई रिपोर्ट या शिकायत प्राप्त होती है तो उस स्कूल के प्रधानाचार्य को इसका जिम्मेदार माना जायेगा और सीधे उस प्रधानाचार्य पर ही कार्यवाही की जाएगी जिसके

सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर आया नया अपडेट

चित्र
सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर आया नया अपडेट   तबादले         उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर की डेट को 10 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है इसके पीछे बड़ा कारण ये है कुछ विभागो में पात्रता सूची संवर्गवार या पद वार गठित करने में समय लग रहा है  इसलिए इन विभागों की और से शासन को ट्रांसफर की समयावधि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था इस आदेश के अंतर्गत अपर सचिव कार्मिक कमेन्द्र सिंह द्वारा हस्ताक्षरित सबसे महत्वपूर्ण बात ये लिखी गयी है कि इस बार शिक्षक और कर्मचारियों के ट्रांसफर सुगम से दुर्गम , दुर्गम से सुगम और पारस्परिक श्रेणी में तो तो होंगे ही साथ ही साथ इस बार ट्रांसफर सुगम से सुगम में भी किये जा सकेंगे | सुगम से सुगम में ट्रांसफर को लेकर ये आदेश वर्तमान ट्रांसफर सेशन 2024-2025 से लेकर अगले ट्रांसफर सेशंस के लिए भी लागू होगा जब तक की शासन की तरफ से उपरोक्त के संदर्भ में कोई अन्य आदेश जारी नहीं किया जाता है |  इस आदेश में ये भी कहा गया है कि इस बार भी शिक्षक और कर्मचारियों के ट्रांसफर की सीमा 15 प्रतिशत तक ही रखने का निर्णय लिया गया है |  YOU MAY ALSO LIKE IT - प्रव

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने PCS परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी किये

चित्र
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने PCS परीक्षा UKPSC      उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के अंतर्गत विभिन्न रिक्तियों की  सूचना 14 मार्च 2024 को प्रकाशित की थी इस परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 को होना है इसके अंतर्गत कुल तेरह विभागों के लिए विभिन्न पदो पर आवेदन मांगे गए थे |    उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए है आवेदन कर चुके अभ्यर्थी इस लिंक माध्यम से भी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है |   प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक   सम्पूर्ण जानकारी के लिए  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट  https://pscwb.co.in/ukpsc-pcs-admit-card/ पर विजिट करें |  YOU MAY ALSO LIKE IT- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश   उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे  भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़  प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000  किलोग्राम चावल   उत्तराखंड के 640

राजकीय कर्मचारियों के लिए प्रदत्त अवकाशों के संदर्भ में

चित्र
बाल्यावकाश और चिकित्सीय अवकाशों के सम्बन्ध में  प्रदत्त अवकाशों के संदर्भ में  मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने जनपद नैनीताल के सभी खंड शिक्षा अधिकारी और उपशिक्षा अधिकारी को राजकीय कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रदत्त अवकाशों के सम्बन्ध में स्थिति को स्पष्ट करते हुए एक पत्र लिखकर सभी अधीनस्थ अधिकारीयों को आदेशित किया है इस पत्र के अनुसार बाल्य अवकाश देखभाल के संदर्भ में चिकित्सक द्वारा परामर्श पर्चे पर बीमारी के सम्बन्ध में टिप्पणी अंकित की जाती है जिसमे बच्चे को आराम देने की सलाह के बारे में सभी टिप्पणी अंकित की जाती है इसके बावजूद भी कतिपय अधिकारी द्वारा बिना मेडिकल प्रमाण पत्र के बाल्यावकाश स्वीकृत नहीं किया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है अतः सभी अधिकारी निर्देशित रहे कि सीसीएल अवकाश चिकित्सक के परामर्श पर्चे के आधार पर भी स्वीकृत किया जा सकता है |  साथ ही कर्मचारियों के चिकित्सा अवकाश के सम्बन्ध में यदि कार्मिक द्वारा वेतन आह्रान से पूर्व चिकित्सा स्वस्थता प्रमाण पत्र एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ ऑफिस में उपस्थिति दे दी जाती है तो सम्बंधित का वेतन आहरित किया जा सकता है |  YOU MAY AL