संदेश

हरिद्वार फ्लाईओवर के नीचे बैडमिंटन कोर्ट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरिद्वार में उत्तराखण्ड का पहला अनोखा पार्क व कोर्ट बनेगा

चित्र
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण करेगा तैयार  उत्तराखण्ड का पहला अनोखा पार्क व कोर्ट अगर आपने मुंबई की सैर की होगी तो आपने वहां बड़े बड़े फ्लाईओवर भी देंखे होंगे और उन फ्लाईओवर के नीचे बने बच्चों के  शानदार  खेलने के मैदान भी देंखे होंगे जहाँ शाम होते ही बच्चे खेलने आ जाते है , इसी प्रकार की संरचना असम राज्य में भी देखी जा सकती है जहाँ पर फ्लाईओवर या पुल के नीचे के स्थान पर बास्केटबॉल कोर्ट या बच्चो के लिए छोटे छोटे सुन्दर पार्क बनाये गए है |      अब इसी तर्ज पर हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण ने माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश पर एक कार्ययोजना तैयार की है इसमें फ्लाईओवर या पुल के नीचे के खाली भाग को उद्देश्यपूर्ण तरीकों से उपयोग किया जायेगा , हरिद्वार जनपद में आठ प्रकार की संरचना प्रस्तावित है इनमे फ्लाईओवर या पुल के नीचे बैडमिंटन कोर्ट ,बास्केटबाल मैदान , फुटबाल का मैदान , वाहन पार्किंग का स्थान और स्केटिंग रिंग बनायीं जाएगी , पार्किंग के लिए जगह में बायसायकिल और स्कूटर को पार्किंग दी जाएगी इसके लिए बाकायदा लोगों को जागरूक किया जाएगा , तथा इसकी देखरेख की जिम्मे...