NPS का नया पोर्टल जारी

सब कुछ मिलेगा ऑनलाइन -शिकायतें और समाधान NPS अगर आप भी NPS के अंतर्गत आते है तो ये ब्लॉग आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है , भारत के पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट में कुछ बेहद खास तरह के बदलाव और सुधार कर इस वेबसाइट को फिर से लांच किया है, इस बार इसमें कुछ नयी सुविधाओं को भी जोड़ा गया है, ये सुविधाएँ भारत के राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़े कर्मचारियों और सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण है इनका उदेश्य NPS या राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली और अटल पेंशन योजना की जानकारियों को अपने सभी सदस्यों तक सुगमता के साथ पहुंचाना है | पहले ये वेबसाइट अधिकांशतः अंग्रेजी में ही उपलब्ध थी अब ये वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध होगी और इसे लैपटॉप या डेस्कटॉप साथ साथ मोबाइल फ्रेंडली भी बनाया गया है ,यह संशोधित वेबसाइट https://npstrust.org.in वेब एड्रेस पर देखी जा सकती है | इसमें होम पेज पर NPS खाता खोलें , पेंशन कैलकुलेटर और NPS होल्डिंग्स देखें जैसे महत्वपूर्ण टैब्स बनाये गए है आप मात्र एक क्लिक से...