मसूरी के पास हादसा

कैम्पटी रोड मसूरी के पास पुश्ता गिरा, कई गाड़ी दबी भारी बारिश के कारण आज शाम कैम्पटी रोड मसूरी में सड़क किनारे पुश्ता गिरने से तीन गाड़ियों के मलबे में दबने से गाडीयां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गयी ,स्थानीय लोगो के अनुसार ये पुश्ता अभी कुछ ही समय पहले बना था लेकिन बारिश के कारण पानी और ट्रैफिक का दबाव नहीं झेल पाया ,यहाँ बीते रात से बारिश हो रही है ,इस दौरान JCB मशीन को बुलाकर मलबे को साफ़ किया रहा है लेकिन जान माल का कोई नुक्सान नहीं बताया जा रहा है , प्रशासन के अनुसार रोड के किनारे गाड़ी पार्क करना न केवल अतिक्रमण है बल्कि गैरकानूनी भी है गाड़ी पार्किंग के लिए शहर में पार्किंग स्लॉट्स बनाये गए है | YOU MAY ALSO LIKE IT- CHATGPT OpenAi सर्च इंजन समग्र शिक्षा अभियान मैन्ग्रोव रोकेगें समुद्री तूफान केरल के स्कूलों में एक नयी शुरूवात