अपने घर में सोलर प्लांट लगाए , केन्द्र के बाद अब उत्तराखण्ड भी देगा सब्सिडी

उत्तराखण्ड सरकार की सौर ऊर्जा नीति 2023 में सब्सिडी 

सोलर प्लांट 

घरों में सोलर प्लांट लगाना अब पहले से भी सस्ता हो गया है | उत्तराखंड सरकार ने अपनी नयी सौर ऊर्जा नीति 2023 में रूफटॉप श्रेणी में भी अब आम जनता को सब्सिडी देने का प्रावधान किया है, साथ साथ केंद्र सरकार भी ग्रिड कनेक्टेड रूफटोप सोलर प्लांट योजना के अंतर्गत ये सब्सिडी प्रदान कर रही है | एक से तीन किलोवॉट तक के प्लांट लगाने वालों को केंद्र सरकार की और से 17662 रूपये /किलोवॉट और राज्यों के और से 17000 रूपये /किलोवॉट की सब्सिडी दी जा रही है | 

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक के अनुसार उरेडा और यूपीसीएल जुलाई माह में मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना शुरू हो रही है इस योजना में 20,25,50,100,200 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट लगने है जिनका टैरिफ 4.49 पैसे प्रति यूनिट है | 

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक के अनुसार घर की छत पर तीन किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने में लगभग 1.80 लाख रूपये खर्च होंगे जिनमे से एक बड़ी धनराशि आपको सब्सिडी के रूप में वापस मिल जाएगी , इसके बाद आपके प्लांट से जितनी बिजली आपकी अपनी खपत के बाद बचेगी उसे आप यूपीसीएल को बेचकर पैसे कमा सकते है | 

YOU MAY ALSO LIKE IT -

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में