वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

उत्तराखण्ड समेत पांच राज्यों के छात्रों को एडमिशन नहीं देगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया नहीं देगा एजुकेशन वीजा 

AUSTRALIAN UNIVERSITIES

विदेशों में पढ़ाई करना प्रत्येक भारतीय छात्र का सपना होता है क्योकि विदेश में पढ़ाई करने के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब्स से अच्छा पैसा भी मिल जाता है जिससे उनका अपना खर्च भी निकल जाता है और वो पैसे कमाकर सेटल भी हो जाते है | अब तक अधिकतम पंजाब और हरियाणा से ही प्रवास का चलन था लेकिन अब ये चलन पूरे भारत में फ़ैल गया है | अधिकतर छात्र पढ़ने के लिए यूरोपियन देशो ,अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया को जाते है लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने उत्तराखण्ड,उत्तरप्रदे ,जम्मु कश्मीर,पंजाब,हरियाणा राज्यों के छात्रों को अपनी यूनिवर्सिटीज में दाखिले देने से मना कर दिया है , इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ऑस्ट्रेलिया सरकार ने ये बताया है कि इन राज्यों के अधिकतर छात्र बीच सत्र में ही अपनी पढ़ाई या कोर्स छोड़ देते है जिससे ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है क्योकि वहां 6 महीनें के सेमेस्टर में एक छात्र की फीस करीब 10 से 15 लाख रूपये होते है | 

इसके साथ साथ इन पांच राज्यों को दाखिले से मना करने के पीछे एक और बड़ा कारण इमिग्रेशन एजेंट भी होते है जो छात्रों का वीसा लगवाते समय और उनंका एडमिशन करवाते समय छात्रों को कोई और कोर्स बताते है जबकि एडमिशन किसी और ही कोर्स में निकलता है , न ही छात्रों को ये जानकारी दी जाती है कि एक हफ्ते में कितने दिन कक्षा लेनी है, कितने घंटे वर्क करना है, सेमेस्टर फीस के अतिरिक्त और अन्य प्रकार की कितनी फीस देनी है | जब छात्रों को अपना मनपसंद कोर्स नहीं मिलता है तो वे दबाव में आ जाते है और अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते है जिससे यूनिवर्सिटीज को काफी नुकसान होता है, इसके पीछे एक और कारण इमिग्रेशन डॉक्यूमेंशन का अधूरा होना भी है इसलिए अब ऑस्ट्रेलिया प्रशासन ने इन पांच राज्यों के छात्रों को एडमिशन देने से मना कर दिया है |   

हायर स्टडी के लिए टॉप फाइव युनिवर्सिटी लिस्ट ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया-

2021 की रैंकिंग के अनुसार,ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष पांच विश्वविद्यालयों की सूची है:

  1. यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न (University of Melbourne)
  2. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (The Australian National University - ANU)
  3. यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी (University of Sydney)
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्वींसलैंड (University of Queensland)
  5. यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स (University of New South Wales - UNSW)


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें