अब 4 साल में मिलेगी ग्रेजुएशन डिग्री, HNB गढ़वाल ने भी बदला सिलेबस

 NEP -2020 


4 साल में मिलेगी ग्रेजुएशन डिग्री

पिछले वर्षो तक ग्रेजुएशन डिग्री कोर्सेज 3 वर्ष के होते थे लेकिन नई शिक्षा नीति 2020 के लागू हो जाने से अब ग्रेजुएशन डिग्री तीन साल के स्थान पर चार साल में मिलेगी , विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अपने एक पत्र में बताया है कि 19 केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित 105 विश्वविद्यालयों ने चार साल ग्रेजुएशन डिग्री पॉलिसी शुरू कर दी है यह बदलाव नए शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जाएगा, एडमिशन लेने से पहले छात्रों को प्रवेश निर्देशिका (प्रॉस्पेक्टस) को ध्यान से पढ़ने की आवश्यकता होगी , सनद रहे कि हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय भी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सूची में ही शामिल है |

क्या लाभ है चार वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री के -

चार वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री के कई लाभ होंगे जैसे इसमें छात्रों के पास मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का विकल्प हमेशा रहेगा यानी अगर कोई छात्र किसी कारण से तीन साल से पहले ही अपने डिग्री कोर्स को बीच में ही छोड़ देता है और डिग्री पूरी नहीं कर पाता है तो उसे अपनी डिग्री के बाकी बचे वर्ष पूरे करने की दोबारा सुविधा मिलेगी , विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नयी शिक्षा नीति में ऑप्शन बेस्ड क्रेडिट सिस्टम(CBCS) को भी शामिल किया है जिसमे कोई छात्र अगर मानक क्रेडिट स्कोर चार वर्ष से पहले ही पूरे कर लेता है तो उसे चार वर्ष से कम समय में भी डिग्री दी जा सकती है | 

  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)  के अनुसार निम्नलिखित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन डिग्री  अब चार वर्ष की होगी -

  1. दिल्ली  विश्वविद्यालय दिल्ली 
  2. तेजपुर  विश्वविद्यालय
  3. अलीगढ मुस्लिम  विश्वविद्यालय 
  4. मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू  विश्वविद्यालय
  5. विश्वभारती  विश्वविद्यालय
  6. असम  विश्वविद्यालय
  7. जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय
  8. सिक्किम विश्वविद्यालय
  9. नेशनल संस्कृत  विश्वविद्यालय
  10. महत्मा गाँधी इण्टरनेशनल हिंदी विश्वविद्यालय
  11. श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय
  12. इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज  विश्वविद्यालय
  13. हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड 
  14. राजीव गाँधी विश्वविद्यालय
  15. हरियाणा विश्वविद्यालय
  16. दक्षिणी बिहार विश्वविद्यालय
  17. सेंट्रल विश्वविद्यालय तमिलनाडु 
YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में