Delhi University- 4 लाख आय तो बीटेक की फीस माफ़

 गरीब छात्रों को  मिली बड़ी राहत 


Delhi University

दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष 2023 -2024 से बीटेक के तीन कोर्स भी शुरू कर रहा है , एनएसआईटी और दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के अलग से विश्वविद्यालय बन जाने के बाद Delhi University में फिलहाल प्रौद्योगिकी का कोई कोर्स नहीं है ,संचालन समिति ने 2023-2024 से बीटेक प्रोग्राम शुरू करने की सिफारिश की है , इसमें 360 छात्रों को इस सत्र में जेईई मैन्स के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा | 

बीटेक की वार्षिक फीस 2.16 लाख रूपये निर्धारित की गयी है Delhi University में ये सबसे महंगा कोर्स होगा आजतक Delhi University का कोई भी कोर्स इतना महंगा नहीं था इसका भारी विरोध भी हो रहा था जिसके कारण अब Delhi University ने राहत के रूप में चार लाख रूपये वार्षिक आय से कम आय वर्ग के छात्रों के लिए बीटेक का कोर्स फ्री करने का फैसला लिया है यानि इस आय वर्ग के छात्रों से कोई किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा | शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रौद्योगिकी संकाय के लिए 72 शिक्षण और 48 गैर शिक्षण पदों की भर्ती के लिए मंजूरी मिल चुकी है लेकिन फिलहाल केवल 14 शिक्षक ही नियुक्त किये जायेंगे | 

YOU MAY ALSO LIKE IT -

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में